back to top
शुक्रवार, मई 3, 2024
होमकिसान समाचारसरकार ने किसानों को जारी की भावांतर भरपाई योजना की राशि

सरकार ने किसानों को जारी की भावांतर भरपाई योजना की राशि

भावांतर राशि का भुगतान

देश में किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष रबी एवं खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP जारी किया जाता है। सरकार किसानों से इस भाव पर ही फसलों की खरीद करती है। परंतु कई बार किसानों को समर्थन मूल्य MSP से भी बहुत कम भाव मिलते हैं जिससे उनकी फसल की लागत भी नहीं निकल पाती एवं किसानों को भारी नुकसान होता है। अभी हरियाणा में सूरजमुखी की खेती करने वाले किसानों के साथ यही हो रहा है जिसको देखते हुए हरियाणा सरकार ने किसानों को भावांतर भरपाई करने की घोषणा की है।

हरियाणा सरकार ने किसानों को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए “भावांतर भरपाई योजना” शुरू की है, जिसके तहत मुख्यमंत्री ने अब प्रदेश के सूरजमुखी किसानों को 1000 रुपये प्रति क्विंटल अंतरित राहत दी है। इस राहत का आगामी समय में मूल्यांकन भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने एक क्लिक के माध्यम सूरजमुखी किसानों के खातों में 29.13 करोड़ रुपये की अंतरिम भावांतर भरपाई राशि डाल दी है।

यह भी पढ़ें   धान की खेती करने वाले किसान जुलाई महीने में करें यह काम, मिलेगी भरपूर पैदावार

यहाँ की जा रही सूरजमुखी की खरीद

हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले में सबसे अधिक सूरजमुखी की पैदावार होती है और इसकी खरीद का मुख्य केन्द्र शाहबाद मंडी है। इसके अलावा, अम्बाला, यमुनानगर, करनाल, पंचकूला जिले की आठ मंडियों में भी सूरजमुखी खरीद केन्द्र बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री के प्रयास से हैफेड द्वारा पहली बार सूरजमुखी फसल की खरीद आरम्भ की है और हैफेड ने मंडियों में खरीद के लिए अंत तक बने रहने की घोषणा की है। हरियाणा सरकार ने हैफेड को बाजार में खरीद के लिए उतारा है, जिससे किसानों को फसल का उचित मूल्य मिल सके।

किसानों को 1000 रुपए प्रति क्विंटल की दर से दिया जा रहा है भावांतर

हरियाणा सरकार के अनुसार शाहबाद अनाज मंडी में हैफेड ने कल 4850 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सूरजमुखी की खरीद की है और अंतरित भावांतर भरपाई योजना के तहत मुख्यमंत्री की 1000 रुपये प्रति क्विंटल राहत की घोषणा के साथ ही अब हरियाणा में सूरजमुखी की खरीद 5800 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। जबकि हरियाणा सरकार की मानें तो बाजारी भाव इससे कहीं है, कम इस समय पंजाब की मंडियों में सूरजमुखी की खरीद 3800 रुपये से 4200 रुपये के बीच हो रही है।

यह भी पढ़ें   सिंचाई एवं खाद प्रबंधन की इस नई तकनीक पर सरकार किसानों को देगी 75 प्रतिशत की सब्सिडी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप