back to top
शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024
होमकिसान समाचारकिसानों को 50,000 रुपये में सोलर पम्प दिया जा रहा है

किसानों को 50,000 रुपये में सोलर पम्प दिया जा रहा है

किसानों को 50,000 रुपये में सोलर पम्प दिया जा रहा है

किसानों की बिजली की समस्या को देखते हुये सरकार ने किसानों के हक़ में एक बड़ी फैसला लिया है | जिससे किसानों को बिजली की समस्या तथा बिजली बील दोनों से छुटकारा मिल जायेगा | सरकार ने किसानों को कृषि कार्य के लिए सोलर पम्प सेट दे रही है | इसके तहत किसानों को वर्ष 2018 – 19 में 10,000 सोलर पम्प सब्सिडी पर दिए जा रहे है | सरकार ने किसानों के लिए सोलर फोटोवोल्टिक  इरीगेशन पम्प स्थापना के लिए पहले बैंक ड्राफ्ट जमा करा रही है | इस योजना के लाभ के लिए किसानों को पहले आओ तथा पहले पाओ के सिद्धान्त लागु है |

यह सोलर पम्प कितने हार्स पावर तक का मिलेगा ?

सरकार ने (छोटे , बड़े) सभी तरह के किसानों को ध्यान में रखते हुये 2, 3 तथा 5 हार्स पावर का सोलर पम्प दे रही है | जिससे किसान अपनी क्षमता के अनुसार सोलर पम्प सब्सिडी पर प्राप्त कर सकती है |

यह भी पढ़ें   75 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर कृषि ड्रोन लेने के लिए आवेदन करें

कितनी सब्सिडी मिलेगी ?

किसानों को 2 तथा 3 हार्स पावर के सोलर पम्प पर 70% की सब्सिडी दी जाएगी | 5 हार्स पावर  के सोलर पम्प पर 40% की  सब्सिडी दी जाएगी |

कितना तथा कहाँ पैसा देना होगा ?

2 हार्स पावर के सोलर पम्प पर 50,820 रु. अथवा 51,840 रु. का बैंक ड्राफ्ट, 3 हार्स पावर के लिए 80,996 रु. अथवा 77,700 रु. तथा 5 हार्स पावर सोलर पम्प के लिए 2,05200 रु. का बैंक ड्राफ्ट कृषक अंश के रूप में किसानों को जमा करना होगा |

 सोलर पम्प कब मिलेगा ?

यह योजना 15 नवम्बर से शुरू हो गई है, जो 10 दिसंबर तक चलेगी | इस योजना के तहत पहले आओ तथा पहले पाओ के सिद्धांत को लागु किया गया है | इसके लिए किसानों को सोलर पम्प की स्थापना के लिए किसान 15 नवम्बर से 10 दिसंबर 2018 के बीच कृषि विभग के पोर्टल पर कृषक अपने अंश की धनराशि का बैंक ड्राफ्ट जमा कर पंजीकरण करा लें तथा पहले आओ – पहले पाओ की सुविधा का लाभ उठायें |

यह भी पढ़ें   किसान अब घर बैठे आसानी से सहायक की मदद से करा सकेंगे फसलों का बीमा, सरकार ने जारी किया नया एप

कृषकों को दिए जाने वाले अनुदान आदि का विवरण :-

क्र.सं.
सोलर पम्प की क्षमता
सोलर पम्प का प्रकार
यू.पी.नेडा द्वारा अनुमोदित दर
अनुदान एवं कृषक अंश की धनराशि
केन्द्रांश
राज्यांश
योग अनुदान
कृषक अंश
1.
1800 वाट 2 एच.पी.
डी.सी. सरफेस सोलर पम्प 16,9400 42,350 76,230 11,8580 50,620
ए.सी. . सरफेस सोलर पम्प 17,2800 43,200 77,760 12,0960 51,840
2.
3000 वाट 3 एच.पी.
डी.सी. सबमर्सिबल सोलर पम्प

 

26,9990 67,498 12,1496 18,8994 80,996
ए.सी. . सरफेस सोलर पम्प 25,9000 64,750 11,655

0

18,1300 77,700
3.
4800 वाट 5 एच.पी.
एस,सी.सबमर्सिबल सोलर पम्प 34,2000 68,400 68,400 13,6800 2,05200

राजस्थान में सोलर पम्प के लिए योजना जानने के लिए क्लिक करें 

अन्य राज्यों में सोलर पम्प लेने के लिए क्लिक करें 

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप