back to top
बुधवार, मई 1, 2024
होमकिसान समाचारकृषि विभाग द्वारा की जा रही है खाद-बीज और कीटनाशकों के गुणवत्ता...

कृषि विभाग द्वारा की जा रही है खाद-बीज और कीटनाशकों के गुणवत्ता की जाँच

खाद-बीज और कीटनाशकों की गुणवत्ता की जाँच

हर साल किसानों को नकली मिलावटी खाद-बीज और कीटनाशक दवाओं के उपयोग करने से काफी नुक़सान होता है। जिसको देखते हुए समय-समय पर कृषि विभाग द्वारा किसानों को बेचे जाने वाले इन खाद-बीज एवं कीटनाशक दवाओं की जाँच की जाती है। निकली या मिलावटी खाद-बीज तथा कीटनाशक मिलने पर विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही की जाती है। इस क्रम में छत्तीसगढ़ कृषि विभाग के द्वारा राज्य में चालू रबी सीजन में किसानों को दिये जाने वाले रासायनिक उर्वरकों, बीज एवं कीटनाशक दवाओं की जाँच की जा रही है।

कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने इलाकों में खाद-बीज विक्रेता संस्थानों से रासायनिक उर्वरक, बीज और कीटनाशक औषधियों के सेम्पल ले रहे हैं, जिसकी जांच गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला में की जा रही है। गुणवत्ता में खराबी मिलने पर संबंधित विक्रेताओं पर कार्यवाही की जा रही है।

अभी तक कितने नमूनों की जाँच की गई?

छत्तीसगढ़ कृषि विभाग द्वारा रबी सीजन 2023-24 में अब तक जांच पड़ताल में बीज के 37 नमूने, रासायनिक उर्वरक के 03 तथा पौध संरक्षण औषधि के 18 नमूने अमानक पाए गए हैं, जिनके लाट के विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने के साथ ही संबंधित फर्मों को कृषि विभाग ने नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है।

यह भी पढ़ें   दिसंबर महीने में कैसी होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

संयुक्त सचिव कृषि श्री के. सी. पैकरा ने बताया कि चालू रबी सीजन में बीज के 2000 उर्वरक के 700 तथा पौध संरक्षण औषधि के 510 नमूने लिए जाने का लक्ष्य है। विभागीय अधिकारियों की टीम द्वारा अब तक बीज के 1765 नमूने लिए गए हैं, जिन्हें प्रयोगशाला भेजकर परीक्षण कराया गया है। परीक्षण में 1569 नमूने मानक स्तर के तथा 37 नमूने अमानक स्तर के पाए गए हैं, जबकि 159 नमूने अभी परीक्षण की प्रक्रिया में हैं।

इसी तरह रासायनिक उर्वरकों की गुणवत्ता की जांच-पड़ताल के लिए कृषि विभाग के उर्वरक निरीक्षकों द्वारा 582 नमूने विभिन्न संस्थानों से एकत्र कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं, अभी तक प्राप्त रिपोर्ट में 39 नमूने मानक स्तर के तथा 03 नमूने अमानक स्तर के मिले हैं। 538 नमूने अभी जांच की प्रक्रिया में हैं। अमानक बीज एवं खाद के लाट के विक्रय को विभाग द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के साथ संबंधित संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें   किसानों को अब 3 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा कृषि ऋण, कृषि विभाग और नाबार्ड के बीच समझौता

कृषि विभाग की टीम कीटनाशक औषधियों के गुणवत्ता की भी लगातार जांच कर रही है। जांच पड़ताल टीम ने अब तक कुल 341 सेम्पल विभिन्न फर्मों से लिए हैं, जिसमें से 119 सैम्पल मानक स्तर के और 18 अमानक पाए गए हैं। 182 सैंपल अभी जांच की प्रक्रिया में हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप