back to top
28.6 C
Bhopal
बुधवार, जनवरी 15, 2025
होमकिसान समाचारइस वर्ष बीज ग्राम योजना के तहत 6 लाख से अधिक...

इस वर्ष बीज ग्राम योजना के तहत 6 लाख से अधिक किसानों को दिए गए अनुदान पर बीज

बीज ग्राम योजना के तहत अनुदान पर किसानों को बीजों का वितरण

वित्त वर्ष 2014–15 से देश में किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देश में बीज ग्राम योजना चलाई जा रही है | योजना के तहत किसानों को उच्च कोटि के बीज अनुदानित दरों पर उपलब्ध कराये जाते हैं| इस वर्ष तिलहन तथा दलहन के क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों के बीज मिनी कीट का वितरण निःशुल्क किया गया है परन्तु पिछले वर्ष से इस वर्ष किसानों को बीज ग्राम योजना के तहत बहुत कम बीजों का वितरण किया गया है |

लोकसभा में श्री अर्जुन लाल मीणा के द्वारा कृषि मंत्री से पूछे गए सवाल “पिछले दो वर्षों और चालू वर्ष के दौरान देश विशेषरूप से राजस्थान में कार्यान्वित बीज ग्राम योजना का ब्यौरा क्या है एवं उक्त अवधि के दौरान राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों में आवंटित और उपयोग की गई राशि का राज्य-वार ब्यौरा क्या है?” का जबाब कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा विस्तार पूर्वक दिया गया |

क्या है बीज ग्राम योजना

कृषि मंत्री ने अपने जबाव में कहा कि भारत सरकार किसानों द्वारा रक्षित बीजों की गुणवत्ता के उन्नयन हेतु वर्ष 2014 से बीज ग्राम कार्यक्रम का कार्यान्वयन कर रही है | इस योजना के तहत आधारीय/प्रमाणित बीजों के वितरण के लिए प्रति किसान एक एकड़ क्षेत्र हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध है, जो अनाज वाली फसलों के लिए बीज की लागत का 50 प्रतिशत तथा दलहन, तिलहन, चारा व हरी खाद वाली फसलों के लिए 60 प्रतिशत है |

यह भी पढ़ें:  अनार के अधिक उत्पादन के लिए वैज्ञानिकों ने किसानों के खेत पर जाकर दिया प्रशिक्षण 

बीज ग्राम योजना के तहत कितने किसानों को दिया गया लाभ

लोकसभा में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा दिए गये जबाव के अनुसार वर्ष 2021–22 में देश के कुल 7 राज्य तथा केन्द्रशासित प्रदेशों के 6 लाख 32 हजार 437 किसानों को बीज ग्राम योजना का लाभ दिया गया है जिसके तहत कुल 87,801 क्विंटल बीज लाभार्थी किसानों को दिए गए हैं| जबकि इस योजना के तहत पिछले वर्ष 18 राज्यों के 36 लाख 13 हजार 556 किसानों को लाभ दिया गया था जिसमें लाभार्थी किसानों के बीच 6,30,236 क्विंटल बीजों का वितरण किया गया था | सिर्फ एक वर्ष में ही लगभग 30 लाख कम किसानों को बीजों का वितरण किया गया है जिसका असर इस वर्ष उत्पादन एवं किसानों की आय पर भी पड़ सकता है |

इस योजना के तहत कितना फंड जारी किया गया है ?

लोकसभा में दिये गये सवाल के जवाब के अनुसार केंद्र सरकार ने वर्ष 2021–22 के लिए 1,286.61 लाख रुपये जारी किए गए हैं | योजना के तहत कितना पैसा खर्च किया गया है इसकी जानकारी उपलब्ध अभी नहीं कराई गई है | लेकिन वित्त वर्ष 2020–21 में 12,830.40 करोड़ रुपये जारी किए गए थे, जिसमें से 5,982.17 करोड़ रुपये ही खर्च किए गए थे | एक वर्ष में ही योजना के लिए लगभग 11 हजार करोड़ रुपये का बजट कम किया गया है | 

यह भी पढ़ें:  किसान यहाँ से कम दामों पर ऑनलाइन खरीदें लाल भिंडी की किस्म काशी लालिमा के बीज

देश में बीज की उपलब्धता एवं आवश्यकता कितनी है ?

कृषि मंत्री ने संसद में बताया है कि देश में बीज की उपलब्धता मांग से ज्यादा है | कृषि मंत्री के अनुसार वर्ष 2021–22 में 465.36 लाख क्विंटल बीज की जरूरत है जबकि उपलब्धता 498.83 लाख क्विंटल में है | देश में बीज की उपलब्धता जरूरत से 33.47 लाख क्विंटल अधिक है |

beej gram yojana vivran
बीज ग्राम योजना के क्रियान्वयन का विवरण
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News