back to top
28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, जनवरी 24, 2025
होमकिसान समाचारगेहूं एवं तुअर की समर्थन मूल्य पर विक्री हेतु पंजीयन हुआ...

गेहूं एवं तुअर की समर्थन मूल्य पर विक्री हेतु पंजीयन हुआ प्रारम्भ

गेहूं एवं तुअर की समर्थन मूल्य पर विक्रय हेतु पंजीयन

जैसा की मालूम है केंद्र सरकार देश के सभी राज्यों के किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करती है | यह मूल्य उस फसल कि बुवाई से पहले तय किया जाता है | जिससे किसान फसल का भाव देख कर बुवाई करे | किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) प्राप्त करने के लिए पंजीयन करना जरुरी रहता है | इस पंजीयन के आधार पर ही किसानों के बिक्री की लिमिट तय किया जाता है | इस लिए यह पंजीयन कराना जरुरी है | अगर कोई किसान का पंजीयन नहीं करा पाता है तो उसे सरकारी खरीदी से वंचित रखा जाता है एवं उसे उसकी फसल का उचित दाम नहीं मिलता है |

यह पंजीयन कब से कब तक है ?

मध्यप्रदेश में रबी फसल के गेहूं के लिए राज्य सरकार ने 21 जनवरी से 23 फ़रवरी 2019 तक रखा है जो प्रदेश के सभी जिलों के लागु है |

यह भी पढ़ें:  मोबाइल पर किसानों को दिया जा रहा है मृदा स्वास्थ्य कार्ड, योजना में बिहार ने मारी बाजी

पंजीयन कहाँ करें ?

गेंहू की खरीदी राज्य सरकार सोसायटी से करती है  इसलिए किसान अपने नजदीकी के पंजीयन सेंटर से पंजीयन करायें | याद रखें सहकारी बैंक में आप का खाता होना जरुरी है | जिस सोसायटी में आप पंजीयन है उसी सोसायटी में गेंहू विक्री के लिए पंजीयन कराएँ |

पंजीयन के लिए कौन – कौन से दस्तावेज लगेगा ?

किसान को पंजीयन सेंटर जाने से पहले निम्नलिखित दस्तावेज लेकर जाना होगा |

  • समग्र सदस्य आई.डी.
  • आधार कार्ड
  • ऋण पुस्तिका
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर (जो बैंक खाता से जुडा हो)

इस वर्ष किस मूल्य पर गेंहू की खरीदी किया जायेगा ?

केंद्र सरकार के द्वारा गेंहू की न्यूनतम समर्थन मूल्य 1840 रु. / किवंटल रखा गया है | यह मूल्य सभी राज्य के लिए है |

समर्थन मूल्य पर तुअर की खरीदी एक मार्च से शुरू होगी 

मध्य प्रदेश में वर्ष 2018 – 19 के लिए किसानों से तुअर की खरीदी की अत्रिख आ गया है | प्रदेश के सभी जिलों में 1 मार्च 2019 से 90 दिवस तक खरीदी किया जायेगा |

यह भी पढ़ें:  किसान पम्पसेट, पाइपलाइन, स्प्रिंकलर, ड्रिप सिस्टम आदि सिंचाई यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए अभी आवेदन करें

किसान समाधान के Youtube चेनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे दिए गए बटन को दबाएँ

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News