RBI ने किसानों के लिए कोलेटरल फ्री किसान लोन की सीमा बढाई
कृषि में लागत बढती जा रही है लेकिन सरकार तथा बैंक के तरफ से किसानों के लिए सहयता देने में असमर्थ है | कृषि को आधुनिक तरह की खेती करने के लिए उन्नत तरह की बीज , उर्वरक तथा यंत्रों का प्रयोग करने की जरुरत पड़ती है | इसकी भरपाई इस तरह से किया जा सकता है की फसल का लाभकारी मूल्य दिया जा सकता है | वर्षों से किसान की यह मांग अभी तक पूरी नहीं होने के कारण कृषि को आधुनिक तरह से खेती नहीं किया जा सकता है | दूसरी तरफ बैंक लोन इतना नहीं दे पाती है की खेती के जरुरत को पुरा किया जाये | पिछले 9 वर्षों से बैंक बिना गरंटी के 1 लाख रुपया मिलता था जो काफी नहीं था |
अब बिना गारंटी के कितना लोन ले सकेगें किसान
7 फरवरी को रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) ने किसानों के लिए कालेटरल फ्री लोन की सीमा 1 लाख से बढ़ाकर 1.60 लाख रुपया कर दिया है | इस बात को एसे समझे की किसान को लोन लेने के लिए बिना गारंटी के 1 लाख की जगह अब 1.6 लाख रुपये कर दिया गया है | यह फैसला रिजर्व बैंक ने 9 वर्ष बाद लिया है | इससे पहले रिजर्व बैंक ने 2010 में किसानों के लिए बिना गरंटी लोन को बढ़ावा दिया था |
इस फैसले से किसान के साथ – साथ भूमिहीन किसानों को ज्यादा फायदा हुआ है | इसका कारण यह है की भूमिहीन किसानों को गारंटी के तौर पर दिखने तथा रखने के लिए कुछ नहीं है | इसलिए इस फैसले से भूमिहीन किसानों को भी 1.6 लाख का लोन बिना गारंटी के दिया जायेगा |
लोन लेने के लिए किसान क्या करें ?
लोन प्राप्त करने के लिए किसानों को अपने नजदीकी के किसी बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड बनायें | इस किसान क्रेडिट कार्ड से अल्पकालिक तथा दीर्घकालिक लोन प्राप्त कर सकते हैं | इस वर्ष से किसानों के लिए पशुपालन तथा मच्छली पालन में भी किसान क्रेडिट करग को जोड़ा गया है |
Abdullah Mata Sahay
Tulsi.manjhi
जी सर क्या जानकारी चाहिए ?
राजस्थान बकरी पालन लोन उदयपुर 9636836597
बकरी पालन लोन
प्रोजेक्ट बनायें अपने ब्लाक या जिले के पशु चिकित्सालय अथवा पशुपालन विभाग में से संपर्क करें |