back to top
शनिवार, अप्रैल 27, 2024
होमकिसान समाचारकिसान सब्सिडी पर ड्रिप, स्प्रिंकलर, पाइप लाइन एवं पम्प सेट लेने के...

किसान सब्सिडी पर ड्रिप, स्प्रिंकलर, पाइप लाइन एवं पम्प सेट लेने के लिए 8 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन

ड्रिप, स्प्रिंकलर, पाइप लाइन सेट एवं पम्प सेट पर अनुदान हेतु आवेदन

देश में अधिक से अधिक किसानों के पास सिंचाई के साधन उपलब्ध हो सके इसके लिए सरकार द्वारा सिंचाई यंत्रों एवं सिंचाई स्रोतों के निर्माण आदि पर सब्सिडी उपलब्ध कराती है। इसके लिए सरकार द्वारा समयसमय पर विभिन्न जिलों के लिए लक्ष्य जारी कर किसानों से आवेदन माँगे जाते हैं। इस कड़ी में मध्य प्रदेश कृषि विभाग द्वारा अलग-अलग योजनाओं के तहत किसानों को ड्रिप, स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पम्प सेट (डीजल/विद्युत), रेनगन सिस्टम अनुदान पर उपलब्ध कराने के लिए लक्ष्य जारी किए गये थे।

कृषि विभाग द्वारा जारी इन लक्ष्यों के विरुद्ध किसान 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते थे परंतु अभी तक विभाग द्वारा जारी लक्ष्यों में श्रेणी वार कम आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसको देखते हुए सरकार ने एक बार फिर से बचे हुए लक्ष्यों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। सिंचाई उपकरणों हेतु सभी योजनाओं में जिन जिलों में श्रेणीवार लक्ष्य से कम आवेदन प्राप्त हुए है, उन जिलों/श्रेणी में किसान 8 अगस्त 2023 तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। जिसके बाद प्राप्त आवेदनों में शेष लक्ष्यों के विरुद्ध ऑनलाइन लॉटरी दिनांक 9 अगस्त 2023 को निकाली जाएगी।

किसान इन सिंचाई यंत्रों के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

देश में किसानों को उनके क्षेत्र की आवश्यकताओं को देखते हुए सरकार द्वारा अलगअलग योजनाएँ चलाई जा रही है। जिनके तहत किसानों को सब्सिडी पर सिंचाई यंत्र दिये जाते हैं। अभी मध्य प्रदेश कृषि विभाग ने निम्न योजनाओं के तहत राज्य के किसानों से आवेदन माँगे हैं:-

  • खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दलहन – स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंप सेट (डीजल/विद्युत)
  • प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (माइक्रो इरीगेशन)स्प्रिंकलर सेट, ड्रिप सिस्टम
  • खाद्य एवं पोषण सुरक्षा गेहूँ – स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंप सेट (डीजल/विद्युत), रेनगन सिस्टम (जिले कटनी, सिवनी, सागर, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सतना, खंडवा, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, निवाड़ी हेतु। )
  • राष्ट्रीय मिशन ऑन ईडिबल ऑइल तिलहन स्प्रिंकलर सेट, पंप सेट (डीजल/विद्युत), पाईप लाईन सेट।
  • खाद्य एवं पोषण सुरक्षा टरफा स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट  (जिले जबलपुर, कटनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, डिण्डोरी, नरसिंगपुर, दमोह, पन्ना, रीवा, सीधी, सिंगरोली, सतना, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, रायसेन, होशंगाबाद, बैतूल हेतु। )
  • खाद्य एवं पोषण सुरक्षा धानपाईप लाईन सेट, पंप सेट (डीजल/विद्युत)  (जिले कटनी, मंडला, डिण्डोरी, दमोह, पन्ना, रीवा, सीधी, अनूपपुर हेतु। )
  • बुंदेलखंड विशेष पैकेज दलहनस्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंप सेट (डीजल/विद्युत) ( सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, दतिया, निवाड़ी )
यह भी पढ़ें   किसान अधिक पैदावार के लिए इस तरह करें बाजरे की बुआई

सिंचाई उपकरणों पर कितना अनुदान (Subsidy) दिया जाएगा?

मध्यप्रदेश में किसानों को अलगअलग योजनाओं के तहत सिंचाई यंत्रों पर किसान वर्ग एवं जोत श्रेणी के अनुसार अलगअलग सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है, जो 40 से 55 प्रतिशत तक है। इसमें किसान जो सिंचाई यंत्र लेना चाहते हैं वह किसान ईकृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर पर सिंचाई यंत्र की लागत के अनुसार उनको मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी देख सकते हैं।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड की कॉपी,
  • बैंक पास बुक के प्रथम प्रष्ठ की कॉपी,
  • जाति प्रमाण पत्र ( केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषकों हेतु ),
  • बिजली कनेक्शन का प्रमाण जैसे बिल।

अनुदान पर सिंचाई यंत्र लेने के लिये आवेदन कहाँ करें?

मध्यप्रदेश में सभी योजनाओं के तहत सिंचाई यंत्र अनुदान पर लेने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। अतः जो किसान भाई दिये गये सिंचाई यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करना चाहते हैं वे किसान ऑनलाइन e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं। जो किसान पहले से पोर्टल पर पंजीकृत है वे आधार OTP के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। वहीं नये किसानों को आवेदन करने से पूर्व बायोमैट्रिक आधार अथेन्टिकेशन के माध्यम से पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीयन की प्रक्रिया पोर्टल पर प्रारम्भ है। किसान यह आवेदन नजदीकी MP ऑनलाइन से या CSC सेंटर से जाकर कर सकते हैं, जहां आधार ऑथेंटिकेशन (केवाईसी) के लिए फिंगरप्रिंट L1 पंजीकृत डिवाइस उपलब्ध हो।

यह भी पढ़ें   किसानों को डीजल खरीद पर दिया जाएगा अनुदान, अभी करें आवेदन

सब्सिडी पर ड्रिप, स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट सिंचाई यंत्र लेने हेतु आवेदन करने के लिए क्लिक करें

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप