back to top
28.6 C
Bhopal
रविवार, जनवरी 19, 2025
होमकिसान समाचारराजस्थान किसानों को जल्द मिलेगी ख़राब हुई फसल की राशि

राजस्थान किसानों को जल्द मिलेगी ख़राब हुई फसल की राशि

राजस्थान किसानों को जल्द मिलेगी ख़राब हुई फसल की राशि

आपदा राहत एवं प्रबन्धन मंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया ने गुरुवार को विधानसभा में बताया कि राज्य सरकार द्वारा काश्तकारों को फसल खराबे का पूरा मुआवजा शीघ्र ही उनके बैंक खाते में सीधे रूप से जमा कर दिया जाएगा। श्री कटारिया ने शून्यकाल में उठाए गए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि पूर्व में विभाग मुआवजे का पैसा कॉपरेटिव बैंक में भेज देता था और वह पैसा बैंक में कई साल तक रखा रहता था। यह पैसा समय पर किसानों को वितरित नहीं किया जाता था, इसलिए अब यह निर्णय लिया गया है कि यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में भिजवाया जाएगा, जिससे उन्हें समय पर राहत मिल सके।

आपदा मंत्री ने बताया कि पाली जिले में संवत 2072 में विभाग ने 41 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। उन्होंने बताया कि पाली में लगभग 19 करोड़ रूपये दिए गए एवं रोहट में लगभग 5 करोड़ रुपये दिए गए हैं। संवत 2073 में रोहट तहसील में 24 करोड़ 59 लाख रुपये का भुगतान कर दिया है। जिसमें से 16 हजार 437 किसानों के बैंक खातों में 16 करोड़ 40 लाख रुपये जमा करवा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिन काश्तकारों के बैंक खातों की जानकारी मिल रही है, उनके खाते में पैसा सीधा जमा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  किसान अभी करें यह काम, 10 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा मूंग और उड़द का उत्पादन

फसल खराबा की एस्टीमेंट रिपोर्ट बनाकर भेजने में समय लगता है, परन्तु सड़क के एस्टीमेट रिपोर्ट आते ही जल्द कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि समय पर सूचना आने पर विभाग द्वारा ही कार्यवाही की जाती है, परन्तु रिपोर्ट देरी से आने पर सड़क मरम्मत का भुगतान करने में समस्या आती है।

कृषि मंत्री श्री प्रभूलाल सैनी ने इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में  प्रावधान किया गया है कि यदि फसल बुवाई या कटाई के समय नष्ट व खराबा हो जाए तो बीमा का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि खरीफ 2016 में पाली, जालौर, सिरोही एवं बाड़मेर के कुछ क्षेत्रों में खरीफ फसल के समय अधिक वर्षा से फसल नष्ट हुई थी। इन जिलों के प्रभावित बीमित किसानों को पहली बार 23 करोड़ 42 लाख रूपये मुआवजा के रूप में मिड टर्म क्लेम के रूप में दिए गए। पाली जिले की रोहट तहसील के 3 हजार 994 किसानों को 2 करोड़ 33 लाख रूपये मिड टर्म मुआवजे के रूप में दिए गए।

यह भी पढ़ें:  सुपर सीडर मशीन से बुआई करने पर पैसे और समय की बचत के साथ ही मिलते हैं यह फायदे

उन्होंने बताया कि पाली जिले की रोहट तहसील में खरीफ 2016 में राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक ने जिन किसानों के बीमा का प्रीमियम काटा था, वह एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी को स्थानांतरित किया गया। परन्तु मार्च, 2017 तक पूरे किसानों की सूची इंश्योरेंस कम्पनी को उपलब्ध नहीं कराई, जिसकी वजह से लगभग 1600 किसानों को बीमे का लाभ नहीं मिला। इस पर कृषि मंत्री ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस विषय में काफी गम्भीर है। उन्होंने कहा कि बीमा कम्पनी या बैंक जिसकी भी खामी रही है, उसकी जांच करवाई जाएगी। इसके लिए कृषि विभाग के आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जो इस प्रकरण की जांच करेगी। किसानों को उनके खराबे का मुआवजा शीघ्र मिले इसके लिए शीघ्र आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

8 टिप्पणी

  1. मोहदयजी नम्र निवेदन है कि में सोमतीराम एक किसान हूं पिछले 2017 में फसल नस्ट का मुआवजा अभी तक मेरे खाते में जमा नहीं हुआ है मेरे आस पास के किसानों के पैसे आ गए है ।मेरा लिस्ट में नाम होने के बावजूद भी पैसा नहीं आया है लिस्ट अमाउंट 11599 रुपए थे लेकिन में सिरोही जिले के रेवदर तहसील का रहने वाला हूं अतः श्री मान से नम्र निवेदन है मेरा भुगतान करवाने कि कूर्पा करावे भुगतान कहा अटका पड़ा है इसकी जानकारी बतावे हम तहसील दार सर के पास भी गए 08/02//2020 रेवदर तहसील दार साब ने कहा था कि आपके पैसे मार्च के पहले हबते आपका पैसा खाते मी आए जाएगा

  2. सर मै न्रम निवदेन करता हू मेरे गवार बाजरी की फसल नस्ट हो गई बारिश के कारण फसल खराब हो गई है
    और मेरे केसेसी भी लिया हुआ है केसीसी का बियास भी भरना है फसल भी नस्ट। हो ग ई
    तिडी ने मेरा पुरा खेत खाली कर दिया हे मेरा किसान समाधान करने कि कोशिश करो साहब
    मै मेरा आधार नबर 640526179693
    मेरा नाम भीखाराम%पहलादराम
    मै मेरा केसीसी खाता नमबर8305519823
    fisc code RNGB0000652

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News