पीएम-किसान सम्मान निधि योजना पंजीकरण मध्यप्रदेश
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के खातों में 6,000 रुपये/ परिवार वार्षिक देने का निश्चय किया है | इसके तहत 2 हेक्टयर तक भूमि रखने वाले किसान परिवार को प्रति वर्ष 3 किश्तों में 6,000 रूपये की रकम दी जाएगी | यह योजना पूर्णत: केंद्र सरकार की है जिसके कारण पुरे देश में लागु है | पीएम – किसान योजना को पिछले वर्ष 1 दिसम्बर से लागु है , जिससे पहली किश्त इसी माह से मिल रही है |
इस योजना को प्राप्त करने के लिए देश के किसान को आवेदन करना जरुरी है | इसके लिए अलग – अलग राज्य सरकारों ने अपने राज्य के किसानों के लिए ऑनलाइन या फिर आँफलाइन फार्म भरा जा रहा है | इस फार्म को भरकर किसान इस आवेदन को प्राप्त कर सकते हैं |इस योजना की जानकारी किसान समाधान शुरु से दे रहा है | आज मध्य प्रदेश के किसानों के लिए इस योजना की जानकारी लेकर आए है | अन्य राज्यों के किसान पंजीयन प्रक्रिया जानने के लिए क्लिक करें |
मध्यप्रदेश में इस योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
मध्य प्रदेश में यह योजना पूर्णत: ऑफ़लाइन है | इसके लिए किसान को एक फार्म भरना होगा | यह फार्म अपने तहसील के पटवारी हल्का के पटवारी से प्राप्त कर सकते है | पटवारी आप को एक पेज का एक फार्म देगा जिसे भरकर तुरंत उसी को जमा कर दें |
कौन से दस्तावेज जरुरी होंगे ?
मध्यप्रदेश में इस योजना के लिए एक आसान सा फार्म है | इस फार्म को वे ही किसान भरें जिसके नाम से भूमि है | इस फार्म को भरने के लिए किसान को यह सभी दस्तावेज होने चाहिए |
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- बैंक खाता संख्या (बैंक का नाम, बैंक का IFSC CODE
- लाभार्थी की भूमि का कुल रकबा
- मोबाईल नंबर
इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा की किसान के परिवार में कुल भूमि को जोड़कर 2 हेक्टयर से ज्यादा नहीं होना चाहिए | सरकार ने किसान परिवार में पति , पत्नी तथा नाबालिग बच्चे को माना है | एक हेक्टयर में 2.5 एकड़ तथा 5 बीघा होता है | इसका मतलब यह हुआ की 10 बीघा या 5 एकड़ या 1 हेक्टयर वाले किसान इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं | अधिक जानकारी के लिए आप https://pmkisan.nic.in/ पोर्टल पर देखें |
6000
I want training regarding honeybee
अपने जिले के कृषि विज्ञानं केंद्र या जिले के उद्यानिकी विभाग में सम्पर्क कर प्रशिक्षण लें |
How to purchase small tractor on govt subsidy from Karnataka
अपने जिले के कृषि विभाग या उद्यानिकी विभाग से सम्पर्क कर आवेदन करें |
Sir mera rupey nhi aya h sir
ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देखें ? यदि कोई गलती हुई है तो जिले कृषि विभाग में सुधार हेतु आवेदन करें |
Mera ghar me kam Nahi hai Khana Ka v
जी सर क्या जानकारी चाहिए ?
Kishan
Kishan
Chainsingh
BK
Neeshu yadav
Hii
Kisan ke sabhi samsya unke nirakarn ki jankari
Jiska joint faimilly jamin ho wo kya kre
Hlo
Mujhe predhaan mantri trector loan yojna ke that trector chayia