Home किसान समाचार पीएम-किसान योजना के तहत 6,000 रुपये लेने के लिए इस फार्म को...

पीएम-किसान योजना के तहत 6,000 रुपये लेने के लिए इस फार्म को आज ही भरें

पीएम-किसान सम्मान निधि योजना पंजीकरण मध्यप्रदेश

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के खातों में 6,000 रुपये/ परिवार वार्षिक देने का निश्चय किया है | इसके तहत  2 हेक्टयर तक भूमि रखने वाले किसान परिवार को प्रति वर्ष 3 किश्तों में 6,000 रूपये की रकम दी जाएगी | यह योजना पूर्णत: केंद्र सरकार की है जिसके कारण पुरे देश में लागु है | पीएम – किसान योजना को पिछले वर्ष 1 दिसम्बर से लागु है , जिससे पहली किश्त इसी माह से मिल रही है |

इस योजना को प्राप्त करने के लिए देश के किसान को आवेदन करना जरुरी है | इसके लिए अलग – अलग राज्य सरकारों ने अपने राज्य के किसानों के लिए ऑनलाइन या फिर आँफलाइन फार्म भरा जा रहा है | इस फार्म को भरकर किसान इस आवेदन को प्राप्त कर सकते हैं |इस योजना की जानकारी किसान समाधान शुरु से दे रहा है | आज मध्य प्रदेश के किसानों के लिए इस योजना की जानकारी लेकर आए है | अन्य राज्यों के किसान पंजीयन प्रक्रिया जानने के लिए क्लिक करें |

मध्यप्रदेश में इस योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

मध्य प्रदेश में यह योजना पूर्णत: ऑफ़लाइन है | इसके लिए किसान को एक फार्म भरना होगा | यह फार्म अपने तहसील के पटवारी हल्का के पटवारी से प्राप्त कर सकते है | पटवारी आप को एक पेज का एक फार्म देगा जिसे भरकर तुरंत उसी को जमा कर दें |

कौन से दस्तावेज जरुरी होंगे ?

मध्यप्रदेश में इस योजना के लिए एक आसान सा फार्म है | इस फार्म को वे ही किसान भरें जिसके नाम से भूमि है | इस फार्म को भरने के लिए किसान को यह सभी दस्तावेज होने चाहिए |

  1. आधार कार्ड
  2. समग्र आईडी
  3. बैंक खाता संख्या (बैंक का नाम, बैंक का IFSC CODE
  4. लाभार्थी की भूमि का कुल रकबा
  5. मोबाईल नंबर

इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा की किसान के परिवार में कुल भूमि को जोड़कर 2 हेक्टयर से ज्यादा नहीं होना चाहिए | सरकार ने किसान परिवार में पति , पत्नी तथा नाबालिग बच्चे को माना है | एक हेक्टयर में 2.5 एकड़ तथा 5 बीघा होता है | इसका मतलब यह हुआ की 10 बीघा या 5 एकड़ या 1 हेक्टयर वाले किसान इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं | अधिक जानकारी के लिए आप https://pmkisan.nic.in/ पोर्टल पर देखें |

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु आवेदन मध्यप्रदेश

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

19 COMMENTS

    • ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देखें ? यदि कोई गलती हुई है तो जिले कृषि विभाग में सुधार हेतु आवेदन करें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version