back to top
शुक्रवार, मार्च 29, 2024
होमकिसान समाचारपीएम किसान योजना के तहत 6,000 रूपये लेने के लिए यहाँ पंजीयन...

पीएम किसान योजना के तहत 6,000 रूपये लेने के लिए यहाँ पंजीयन करें

पीएम किसान योजना के लिए पंजीयन कहाँ करवाएं

केंद्र सरकार के वर्ष 2019 – 20 बजट की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना है | इस योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपया दिया जायेगा , जो देश के 2 हेक्टयर से कम भूमि वाले लगभग 12 करोड़ किसानों दिया जायेगा | इसके लिए सरकार ने 75,000 करोड़ रुपया जारीभी कर दिया है  | इस योजना को पिछले वर्ष के 1 दिसम्बर से लागु किया गया है | इस योजना का पहला किश्त 2,000 रुपया प्रति किसान परिवार को 31 मार्च तक दिया जायेगा | इसके लिए केंद्र सरकार ने 20,000 करोड़ रुपया जारी किया गया है |  जैसा की हम आपको बता चुके हैं की योजना की शुरुआत उत्तरप्रदेश से 24 फरवरी को की जानी है |

इस योजना के लाभ देने के लिए केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्य तथा केंद्र शासित राज्यों से किसानों का डेटा माँगा गया है | जिस राज्य के पास किसानों का डेटा है वह केंद्र सरकार को भेज रही है  लेकिन देश में किसी भी राज्य के पास अपने सभी किसानों का डेटा नहीं है | इसलिए अलग – अलग राज्यों ने किसानों से पंजीयन कराने की अपील की है | किसान समाधान अलग – अलग राज्यों के किसान को पीएम किसान में पंजीयन के लिए पूरी जानकारी लाया है |

राजस्थान के किसान यहाँ पंजीयन करवाएं

राज्य सरकार ने अपने राज्य के किसानों के लिए लघु सीमांत कृषक सेवा पोर्टल  बनाया है | इस पोर्टल पर पंजीयन के लिए किसान को नजदीक के ई – मित्र  केंद्र पर जाकर लघु सीमांत कृषक सेवा पोर्टल पर अपने आधार कार्ड से लागिन करना होगा | यह पोर्टल 16 फरवरी 2019 से शुरू कर दिया है | पंजीयन के लिए आधार कार्ड जरुरी होना हैं | लेकिन जिस किसान के पास आधार कार्ड नहीं है वह पहले आधार कार्ड बनबाना होगा | पंजीयन करवाने के लिए किसान आधारकार्ड एवं भामाशाह कार्ड यदि हो तो साथ ले जाएँ |

यह भी पढ़ें   किसानों को 7 सितम्बर तक दिया जाएगा बारिश एवं बाढ़ से हुए फसल नुकसान का मुआवजा

ई-मित्र राजस्थान पर पंजीयन करें

बिहार के किसान यहाँ पंजीयन करवाएं

पीएम किसान का लाभ लेने के लिए बिहार के किसान कृषि विभाग के वेबसाईट पर जाकर DBT में पंजीयन कर सकते हैं या फिर स्वयं भी  पंजीयन कर सकते हैं | इसकेलिए पास के किसी भी कंप्यूटर सुबिधा केंद्र या मोबाईल से भी कर सकते हैं | DBT में पंजीयन के लिए किसान के पास आधार कार्ड होना जरुरी है | अगर नहीं है तो पहले आधार कार्ड बनबा लें | जिस किसान ने पहले से DBT में पंजीयन करा लिया है उसे दुबारा पंजीयन कराने की जरुरत नहीं है |

किसान बिहार डी.बी.टी. पंजीयन के लिए क्लिक करें

उत्तर प्रदेश के किसान यहाँ पंजीयन करवाएं 

राज्य सरकार किसानों के पास उपलब्ध पहले से डाटा भेज रही है 25 लाख किसानों का डाटा भेजा जा चूका है अवं अन्य किसानों का डाटा 22 फरवरी तक भेज दिया जायेगा | उत्तरप्रदेश के अधिकारी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए पारदर्शी किसान योजना के तहत डाटा ऑनलाइन अपलोड कर रहे हैं  |उत्तरप्रदेश की अधिक जानकरी के लिए देखें | 

यह भी पढ़ें   किसानों को ड्रिप, स्प्रिंकलर एवं रेनगन सेट पर दी जा रही है 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी

इस दिन इस राज्य के किसानों को दी जाएगी प्रधानमंत्री किसान निधि योजना की पहली किस्त

हरियाणा के किसान यहाँ पंजीयन करवाएं 

किसानों को बहुत सारी योजनओं का लाभ हरियाणा सरकार हरियाणा सरल पोर्टल के जरिये दिया जाने लगा है | वैसे तो सरकार ने अभी  पीएम किसान योजना के लिए कोई प्रक्रिया का निर्धारण नहीं किया है परन्तु किसान भाई हरियाणा के सरल पोर्टल पर पंजीयन करवा ले जिससे वे अन्य योजनाओं का लाभ भी ले सकें |

सरल हरियाणा पोर्टल पर पंजीयन के लिए क्लिक करें 

गुजरात के किसान कहाँ पंजीयन करवाएं 

यहाँ के किसानो को पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन कारवाना आवश्यक है | गुजरात में किसान ऑनलाइन पंजीयन करवाने एवं योजना की जानकरी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें |

किसान पंजीयन एवं पीएम किसान योजना की अधिक जानकरी के लिए क्लिक करें 

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों की सरकारों ने अभी पीएम किसान योजना के लिए पंजीयन करवाने के लिए अलग तरह से प्रावधान नहीं किया है | यदि इन राज्यों में पंजीयन के लिए अलग से प्रावधान किया जाता है तो हम इसकी जानकरी आप तक पहुंचाएंगे |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

18 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप