आने वाले दिनों के लिए मौसम का पुर्वानुमान
देश के उत्तरी राज्यों में जहाँ एक तरफ कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है वहीँ कई जगह हवा आंधी के साथ बारिश भी हो रही है | उत्तरी भारत के राज्यों में शीतलहर से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है तो यह पिछले कई रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है | इसके वावजूद मौसम विभाग ने कई जगहों पर पाला पढने एवं बारिश होने की सम्भावना भी व्यक्त की है | मौसम विभाग ने बारिश एवं पाले को लेकर चेतावनी जारी की है | मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं झारखण्ड राज्यों में गरज चमक एवं आंधी के साथ बारिश की संभावना है |
मध्यप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग भोपाल द्वारा आगामी दिनों के मौसम के लिए जो पूर्वानुमान जारी किया गया है उसके अनुसार भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सिहोर, धार, इंदौर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योंपुर कला, उमरिया, अनुपपुर, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंगपुर, सिवनी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, बैतूल. होशंगाबाद, हरदा आदि जिलों में आगामी 2-3 दिनों में हल्की वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें कहीं कहीं होने की सम्भावना है | मध्य प्रदेश बारिश के साथ के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की गतिविधियाँ होने की भी आशंका है। शुरुआत में, राज्य के उत्तरी और पश्चिमी जिलों में बारिश देखी जाएगी, और इसके अलावा, राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी।
छत्तीसगढ़ में इन जगहों पर हो सकती है बारिश
मौसम विभाग रायपुर द्वारा जो जिलेवार वर्षा का पूर्वानुमान जारी लिया गया है उसके अनुसार आगामी 2-3 दिनों में सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरवा, जांजगीर, रायपुर, बलोदाबजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमतारा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाडा, सुकुमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर जिलों में आने वाले दिनों में कहीं-कहीं कुछ स्थानों पर हल्की से मधयम वर्षा की सम्भावना है |
मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के आलावा उत्तरी महाराष्ट्र एवं झारखंड के कुछ स्थानों में कहें कहीं बारिश हो सकती है |वहीँ उत्तरप्रदेश में मध्यम कोहरा /घना कोहरा पड़ने की संभाबना है तत्प्श्तात आसमान मुख्यतः साफ़ रहेगा |शीत लहर बने रहने की संभाबना है |अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 16 और 08 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है |