आने वाले दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान
देश के कई राज्यों में अभी भी पश्चिमी विक्षोभ का का असर देखा जा सकता है | पिछले 3,4 दिनों से देश की राज्यों में कुछ जगहों पर आंधी बारिश के साथ ओला वृष्टि भी हुई है | जिससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है | कई जगह तो गेहूं एवं चने की फसल बर्बाद हो गई है | देश के उत्तरी राज्यों के किसनों पर इस बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि का प्रभाव सव्रधिक हुआ है | इतना ही नहीं आने वाले दिनों के लिए भी मौसम विभाग ने आंधी बारिश एवं ओलावृष्टि के लिए चेतावनी जारी की है | देश के कुछ राज्यों जैसे मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के कुछ स्थानों पर गंभीर मौसम रहने की सम्भावना है |
मध्यप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि
राज्य के कई जिलों के लिए मौसम विभाग भोपाल द्वारा चेतावनी जारी की गई है मौसम विभाग के अनुसार रायसेन, विदिशा, उमरिया, अनुपपुर, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, सिवनी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, सागर, पन्ना, दमोह, बेतुल, होशंगाबाद आदि जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है |
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि
राज्य के रायपुर स्थित मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है इसके अनुसार राज्य के कई जिलों में आने वाले समय में में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है | छत्तीसगढ़ के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, बस्तर आदि जिलों में कहीं कहीं एक दो स्थानों पर आंधी बारिश होने की संभावना है |
राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि
राज्य में अभी बारिश एवं ओलावृष्टि की सम्भावना बहुत कम है परन्तु अभी हाल ही में हुई बारिश एवं ओलावृष्टि के बाद अब राज्य के कई जिलों में घने कोहरे की सम्भावना है |
उतरप्रदेश, बिहार एवं अन्य राज्यों में बारिश एवं ओलावृष्टि की संभावना
पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है | पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा |राज्य में छिछला/ मध्यम कोहरा पड़ने की संभाबना है | उत्तर प्रदेश में लगभग एक या दो स्थानों पर घना कोहरा पड़ने की संभावना है |
बिहार राज्य के पटना स्थित मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है जिसके अनुसार वेस्ट चंपारण, सिवान,सरन, ईस्ट चमपरण, गोप्लागंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज्ज़फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, शिवहर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, पटना गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगुसराय, लखीसराय एवं नवादा जिलों में कहीं-कहीं आंधी के साथ बारिश हो सकती है |
मौसम विभाग चंडीगढ़ स्थित मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है जिसके अनुसार आने वाले दिनों में पंजाब एवं हरियाणा के सभी जिलों में घना कोहरा रहने की सम्भावना है |