back to top
रविवार, अप्रैल 28, 2024
होमकिसान समाचारमहतारी वंदन योजना: 70 लाख महिलाओं को प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की...

महतारी वंदन योजना: 70 लाख महिलाओं को प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की 1000 रुपये की किस्त 

लंबे समय से 1,000 रुपये की किस्त की राह देख रही महिलाओं को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली किस्त जारी कर दी है। महिलाओं को यह किस्त महतारी वंदन योजना के तहत जारी की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानि की 10 मार्च के दिन छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की शुरूआत करते हुए 70 लाख 12 हजार 417 महिलाओं के खाते में 1000-1000 रुपये की प्रथम किश्त की राशि अंतरित की। महिलाओं के खाते में आज कुल 655 करोड़ रुपए 57 लाख रुपए की राशि अंतरित की गई।

इस अवसर पर प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि ये मोदी की गारंटी है हमारी माताओं-बहनों को छत्तीसगढ़ सरकार नियमित रूप से प्रति माह 1000 रुपये की राशि अंतरित करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी टीम ने इस योजना का जितनी तेजी से क्रियान्वयन किया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उनके मंत्रिमंडल सहयोगी राजधानी रायपुर के र्साइंस कालेज मैदान में आयोजित समारोह में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें   यहाँ से विदेशों में हो रहा है केले का निर्यात, किसानों की हो रही है बंपर कमाई

महिलाओं को जारी की गई 655 करोड़ रुपये की राशि

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मुझे नारी शक्ति को सशक्त बनाने वाली महतारी वंदन योजना को समर्पित करने का सौभाग्य मिला है। महतारी वंदन योजना के तहत छत्तीसगढ़ की 70 लाख से अधिक माताओं बहनों को हर महीने एक हजार रुपए देने का वायदा किया गया। सरकार ने अपना वायदा पूरा किया। आज महतारी वंदन योजना के तहत 655 करोड़ रुपए की पहली किश्त जारी कर दी गई है।

देश की तीन करोड़ बहनों को बनाया जायेगा लखपति दीदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले दस वर्षों में हमारी सरकार ने सेल्फहेल्प ग्रूप के माध्यम से 10 करोड़ से अधिक महिलाओं का जीवन बदला। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य देश की तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का है। आप कल दस ग्यारह बजे जुड़ें आप देखें नमो ड्रोन दीदी कैसा कमाल कर रही हैं। सरकार बहनों को ड्रोन भी देगी, ड्रोन पायलेट की ट्रेनिंग भी देगी। एक दीदी ने कहा कि मुझे तो साइकिल भी नहीं चलानी आती थी अब मैं ड्रोन पायलट हूँ, इससे खेती विकसित होगी।

यह भी पढ़ें   महतारी वंदन योजना: 70 लाख महिलाओं को इस दिन जारी की जाएगी 1000 रुपये की पहली किस्त

बता दें कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 01 मार्च 2024 से नवीन महतारी वंदन योजना लागू की गई है। योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रुपये की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस प्रकार महिलाओं को 12 हजार रुपये सालाना मिलेंगे। योजना के तहत 10 मार्च को पहली बार सहायता राशि जारी कर दी गई है, जिसका लाभ राज्य की 70 लाख महिलाओं को मिला है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप