back to top
बुधवार, मई 1, 2024
होमकिसान समाचारजानिए जनवरी महीने में कैसा रहेगा मौसम का हाल, मौसम विभाग ने...

जानिए जनवरी महीने में कैसा रहेगा मौसम का हाल, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

Weather Update: जनवरी महीने के लिए वर्षा एवं ठंड का पूर्वानुमान

दिसंबर के महीने में अधिकांश उत्तर भारतीय राज्यों में न तो अधिक ठंड पड़ी ना ही बारिश हुई वहीं नये वर्ष में जनवरी महीने की शुरुआत घने कोहरे के साथ ही तेज ठंड से हुई है। इसके अतिरिक्त कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश भी देखने को मिली है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD ने जनवरी महीने के लिए वर्षा, ठंड एवं शीतलहर के लिए पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो जनवरी महीने में अच्छी ठंड के साथ ही सामान्य से अधिक वर्षा होने की भी संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार जनवरी महीने में देश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बरसात देखने को मिलेगी। तो वहीं ठंड की बात की जाए तो जनवरी महीने में वो अच्छी रहने वाली है। इस महीने में दिन जहां अधिक ठंडे रहेंगे तो वहीं रात में कुछ क्षेत्रों को छोड़कर कम ठंड पड़ने वाली है। वहीं मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में इस महीने शीतलहर पड़ने की संभावना कम ही है।

यह भी पढ़ें   सरकार अंजीर और नींबू की खेती को देगी बढ़ावा, किसानों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

जनवरी महीने में इन राज्यों में होगी अच्छी बारिश

मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में जनवरी 2024 में मासिक वर्षा सामान्य से अधिक होने की संभावना है। जो दीर्घावधि औसत एलपीए का 122 फीसदी तक है। वहीं पूरे देश में जनवरी महीने के दौरान सामान्य से अधिक औसत एलपीए का 118 प्रतिशत तक वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक़ केवल उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्से एवं पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाक़ों को छोड़ दिया जाए तो जनवरी महीने में पूरे देश में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है।

Probability For Rainfall Forecast in January 2024
जनवरी 2024 के दौरान वर्षा की संभावना, Source: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD

जैसा कि चित्र में नीले रंगों से दिखाया गया है देश के अधिकांश राज्यों जिनमें कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, पूर्वी राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, सिक्किम आदि में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना सबसे अधिक है।

यह भी पढ़ें   अनुदान पर ड्रैगन फ्रूट एवं स्ट्रॉबेरी की खेती करने के लिए आवेदन करें

जनवरी महीने में कैसी पड़ेगी ठंड

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनवरी महीने में कुछ क्षेत्रों को छोड़कर ठंड कम ही रहने वाली है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर जनवरी 2024 के दौरान देश के कई हिस्सों में मासिक न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा यानि की रात में ठंड कम रहेगी। तो वही इस दौरान मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में मासिक अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहेगा यानि की दिन में अधिक ठंड पड़ेगी। प्रायद्वीपीय भारत और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है यानि की इन क्षेत्रों में ठंड कम रहेगी।

Minimum and Maximum Temperature Outlook For January 2024
अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान का पूर्वानुमान जनवरी 2024, Source: भारतीय मौसम विभाग IMD

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप