back to top
शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024
होमकिसान समाचारजानिए अभी तक पशु पालन एवं मछली पालन के लिए कितने किसान...

जानिए अभी तक पशु पालन एवं मछली पालन के लिए कितने किसान क्रेडिट कार्ड बनाए गए

पशु पालन एवं मछली पालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड KCC

सरकार द्वारा किसानों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना वर्ष 1998 से देश भर में चलाई जा रही है। वही वर्ष 2018-19 में इस योजना का विस्तार करते हुए योजना का लाभ पशुपालकों एवं मछली पालकों को भी देने का फैसला लिया गया है। जिसके बाद अब कृषि के साथ-साथ पशुपालन एवं मछली पालन करने वाले व्यक्ति भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

अधिक से अधिक व्यक्तियों को योजना का लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिसके बाद दुग्ध संघ से जुड़े पशुपालकों के लिए भी विशेष अभियान चलाया गया। जिसके तहत अधिक से अधिक पशु पालकों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया। केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री परशोत्तम रूपाला बैंकों तथा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य पालन क्षेत्र के गरीब किसानों को जारी किए जाने वाले किसान क्रेडिट कार्ड की प्रगति की समीक्षा के लिए केंद्रीय वित्तमंत्री श्रीमती सीतारमण की अध्यक्षता में हुई बैठक में शामिल हुए।

आवेदन निरस्त होने पर बताया जाए कारण

बैठक में श्री परशोत्तम रूपाला ने बैंकों द्वारा परिपालन के लिए कुछ उपाय सुझाए। इन उपायों में सभी बैंकों द्वारा केसीसी दिशानिर्देशों का आवश्यक रूप से पालन करना, आवेदकों को केसीसी आवेदन के लिए उचित प्राप्ति सूचना देने और आवेदन पर निर्णय की समय सीमा तय करना शामिल है। उन्होंने कहा कि आवेदन की नामंजूरी का स्पष्ट कारण दिया जाना चाहिए ताकि फील्ड अधिकारी इसे संशोधित कर सकें और फार्म को फिर से प्रस्तुत कर सकें।

यह भी पढ़ें   मुर्रा भैंस के साथ ही अब सरकार देगी अच्छी नस्लों की गायों को बढ़ावा

इन कार्यों के लिए दिया जाता है किसान क्रेडिट कार्ड

वर्ष 1998 में शुरू हुई योजना के तहत पहले तो किसानों को सिर्फ़ कृषि कार्यों के लिए ही किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाता था परंतु भारत सरकार ने 2018-19 के बजट में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) सुविधा का विस्तार मत्स्य पालन तथा पशुपालन किसानों के लिए किया था ताकि कार्य पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने में उनकी मदद की जा सके। केसीसी सुविधा से मत्स्य पालन तथा पशुपालन किसानों को पशुपालन, पोल्ट्री, पक्षियों, मछली, झींगा अन्य जल जंतुओं तथा मछली पालन में उनकी अल्पकालिक ऋण सुविधाओं में मदद मिल सके।

मछली पालन के लिए अभी तक बनाए गए किसान क्रेडिट कार्ड

देश में मछली पालन से जुड़े व्यक्तियों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ मिल सके इसके लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है। जिसके तहत 24 जून 2022 तक 7 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है वहीं जिनमें से लगभग 1 लाख 40 हजार आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। 

मत्स्य पालन विभाग द्वारा 24.06.2022 तक प्राप्त आवेदन की स्थिति
समयवधि 
प्राप्त आवेदन 
स्वीकृत आवेदन 
लंबित आवेदन 

जारी राष्ट्रव्यापी मत्स्य पालन केसीसी अभियान के दौरान 

1,79,842 

74,969 

13,029

अभियान के पूर्व 14/11/2021 तक 

5,55,411

67,581

4,33,437 

कुल 

7,35,253

1,42,550

4,46,466

पशु पालन के लिए अभी तक बनाए गए किसान क्रेडिट कार्ड की संख्या 

किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) सुविधा का विस्तार 2018-19 में पशुपालन किसानों के लिए किया गया। इससे उनकी कार्य पूंजी आवश्यकताओं- चारा, पशु चिकित्सा सहायता, श्रम, जल तथा बिजली आपूर्ति- के लिए लघु अवधि का ऋण सुनिश्चित होता है। दुग्ध सहकारी तथा दुग्ध उत्पादक कंपनियों के पात्र डेयरी किसानों को केसीसी प्रदान करने के लिए विभाग ने 1 जून से 31 दिसंबर, 2020 तक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान से पहले पशुपालन तथा डेयरी क्षेत्र को केवल 30,000 केसीसी की मंजूरी दी गई थी। इस अवधि के दौरान 50 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 18.81 लाख नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए।

यह भी पढ़ें   पशुओं में बाँझपन विषय को लेकर आयोजित किया गया प्रशिक्षण शिविर, किसानों को दी यह सलाह
अभियान की समेकित प्रगति इस प्रकार है :-
1 जून से 31 दिसम्बर 2020 (24/06/22तक)
15 नवंबर 2021 से 31 जुलाई 2022 (24/06/22 तक)
कुल (24/06/2022 तक)

आवेदन मंगाए 

केसीसी स्वीकृत 

आवेदन मंगाए गए 

केसीसी स्वीकृति 

आवेदन मंगाए गए 

केसीसी स्वीकृति 

50,00,000 

18,81,654

15,83,910

6,61,131

65,83,910 

25,42,785

4 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जाता है KCC ऋण

किसानों कृषि, मत्स्य, पशुपालन, पोल्ट्री तथा अन्य कार्यों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण उपलब्ध कराया जाता है। किसानों को ऋण 9 प्रतिशत के ब्याज पर 3 लाख रूपये तक का लोन एक वर्ष के लिए दिया जाता है। जिस पर केंद्र सरकार ब्याज में 2 प्रतिशत की छूट देती है | इसके बाद किसान यदि एक वर्ष में ऋण लौटा देते हैं तो उन्हें ब्याज में 3 प्रतिशत की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाती है। इस प्रकार किसानों को मात्र 4 प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध हो जाता है। 

2 टिप्पणी

    • सर यदि मछली पालन कर रहे हैं तो किसान क्रेडिट कार्ड बनवाएँ। यदि मछली पालन शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए प्रोजेक्ट बनाएँ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप