back to top
28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, अक्टूबर 11, 2024
होमकिसान समाचारवर्ष 2020 में किसान यहाँ से लें मशरूम की खेती के...

वर्ष 2020 में किसान यहाँ से लें मशरूम की खेती के लिए प्रशिक्षण

मशरूम उत्पादन हेतु ट्रेनिंग कैलेंडर 2020

मशरूम की मांग को देखते हुए सरकार किसानों के बीच मशरूम की खेती को बढ़ावा दे रही है | इसके लिए समय –समय पर मशरूम की खेती के लिए ट्रेनिंग (प्रशिक्षण) दिया जा रहा है | मशरूम की खेती की में विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षण की जरुरत पड़ती है जैसे – मशरूम बीज उत्पादन तकनीक, दुधिया मशरूम की खेती, मशरूम उत्पादन एवं प्रसंस्करण, मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण, मशरूम बीज उत्पादन तकनीक इत्यादि |

किसानों के बीच मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि विश्वविद्यालय वर्ष भर ट्रेनिग देते हैं | किसानों को किस समय पर मशरूम सम्बंधित कौन सा प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके लिए एक वार्षिक कैलेंडर जारी किया जाता है जिससे इच्छुक किसान या युवा अपनी दिलचस्पी के अनुसार उस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले सकता है |  किसान समाधान इस ट्रेनिंग कैलेंडर को लेकर आया है | जिसमें कम ट्रेनिंग दिया जायेगा , कब आवेदन होगा तथा फीस कितना लगेगा |

प्रशिक्षण (Training) कैलेंडर 2020 

क्र.सं.
प्रशिक्षण देने का तारीख 2020–21
कितने लोगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा
प्रशिक्षण का विषय
कब आवेदन कर सकते हैं

01

14 से 28 अप्रैल 

10

मशरूम बीज उत्पादन तकनीक

11 मार्च से 10 अप्रैल 2020

02

12 – 18 मई

30

दुधिया मशरूम की खेती

09 अप्रैल से 08 मई 2020

03

03 – 09 जून

30

उद्ध्मी प्रशिक्षण

05 मई से 05 जून 2020

04

16 – 22 जून

30

मशरूम उत्पादन एवं प्रसंस्करण

18 मई से 18 जून 2020

05

14 से 28 जून

10

मशरूम उत्पादन एवं प्रसंस्करण

10 जून से 10 जुलाई 2020

06

17 से 31 अगस्त

10

बटन मशरूम उत्पादन

13 जुलाई से 13 अगस्त 2020

07

10 अगस्त से 10 सितम्बर

05

बटन मशरूम उत्पादन

06 जुलाई से 06 अगस्त 2020

08

02 – 08 सितम्बर

30

बटन मशरूम की खेती

29 जुलाई से 29 अगस्त 2020

09

15 – 21 सितम्बर

30

मशरूम ट्रेनर प्रशिक्षण

10 अगस्त से 11 सितम्बर 2020

10

25 सितम्बर 01 अक्तूबर

30

मशरूम उत्पादन एवं प्रसंस्करण

21 अगस्त से 21 सितम्बर 2020

11

06 – 12 अक्तूबर

30

बटन मशरूम की खेती

03 सितम्बर से 03 अक्तूबर 2020

12

17 – 23 अक्तूबर 2020

35

बटन मशरूम की खेती

14 सितम्बर से 13 अक्तूबर 2020

13

03 – 09 नवम्बर 2020

35

मशरूम की खेती और प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी

30 सितम्बर से 31 अक्तूबर 2020

14

01 – 15 दिसम्बर 2020

10

मास्टर ट्रेनर्स ट्रेनिंग प्रोग्रेम

28 नवम्बर से 28 दिसम्बर 2020

15

15 – 21 दिसम्बर 2020

30

औषधीय मशरूम संवर्धन प्रौद्योगिकी

11 नवम्बर से 11 दिसम्बर 2020

16

26 दिसम्बर – 25 जनवरी 2021

05

उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम

21 नवम्बर से 21 दिसम्बर 2020

17

13 – 30 जनवरी 2021

10

स्पॉन प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी

11 दिसम्बर से 11 जनवरी 2021

18

22 – 28 जनवरी 2021

10

उत्पाद विकास प्रौद्योगिकी

18 दिसम्बर से 18 जनवरी 2021 

यह भी पढ़ें   किसान इस साल धान के खेतों में डालें यह खाद, मिलेगी बंपर पैदावार

मशरूम प्रशिक्षण के लिए ट्रेनिंग का शुल्क

  1. मशरूम पर 7 दिनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 1,000 रूपये का शुल्क है |
  2. मशरूम स्पान उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम (15 दिन) के लिए 2,000 रूपये का शुल्क है |
  3. मशरूम पर मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम (15 दिन) के लिए 2,000 रुपया शुल्क है |
  4. मशरूम पर 15 दिनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 2,000 रूपये का शुल्क है |
  5. मशरूम पर उधमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम (एक माह) के लिए 8,500 रुपये शुल्क है |

इसके साथ ही रहने तथा खाने का अलग से शुल्क देना होगा |

आवेदन के लिए आप यहाँ संपर्क कर सकते हैं

मशरूम की खेती के लिए इच्छुक किसान जो ट्रेनिंग चाहते हैं वह डॉ.राजेन्द्र प्रसाद कृषि विश्वविध्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं या फिर जो किसान आवेदन बाहर से करना चाहते हैं वह यहाँ से संपर्क करके के आवेदन कर सकते हैं |

  • प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर मशरूम प्रोजेक्ट
  • ई.मेल – [email protected]
  • मोबाईल नंबर – 9430464088

पैसा यहाँ से जमा कर सकते हैं

  • एकाउंट नाम – mushroom revolving fund
  • एकाउंट नंबर – 4512002100001682
  • आई.एफ.एस. कोड – PUNB0451200
  • बैंक का नाम – PUNJAB NATIONAL BANK, RAU PUSA BRANCH
यह भी पढ़ें   किसान इस तरह करें ग्रीष्मकालीन मूंगफली की खेती, यह हैं नई उन्नत किस्में

मशरूम ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए आवेदन डाउनलोड करें

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

15 टिप्पणी

    • सर अपने जिले के उद्यानिकी विभाग या कृषि विज्ञान केंद्र से सम्पर्क करें | या बाजार में कई कंपनियों के माध्यम से भी बीज बेचे जाते हैं |

  1. सर हम बिहार से हैं हम भी मशरुम का खेती करना चाहते हैं बताइए जो उसमें हमको क्या-क्या करना होगा वह भी चाहिए जानकारी और हम किसान हैं हम लगाना चाहते मशरुम का खेती

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News