back to top
28.6 C
Bhopal
सोमवार, फ़रवरी 17, 2025
होमकिसान समाचारआने वाले दिनों में राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित इन जगहों पर हो...

आने वाले दिनों में राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित इन जगहों पर हो सकती है भारी बारिश

20 से 24 सितम्बर तक बारिश का पूर्वानुमान

पिछले कई दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है, जो आने वाले दिनों में भी जारी रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जारी किया है | मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिन तक कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तराखंड गुजरात समेत कई राज्यों में 23 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मध्यप्रदेश, राजस्थान, विदर्भ और छत्तीसगढ़ राज्यों में आने वाले 4 दिनों तक बारिश की गतिविधियाँ जारी रहेंगी |  कोंकण एवं गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाडा आदि क्षेत्रों में आने वाले 3 दिनों तक मध्यम से भारी बारिश की सम्भावना है | इसके अलावा गुजरात राज्य के जिलों में आने वाले 2 दिनों में भारी बारिश होने की सम्भावना है | उत्तराखंड राज्य में 20 से 24 सितम्बर तक अधिकांश जिलों में भारी बारिश होने की संभवना है | उड़ीसा, पश्चिम बंगाल राज्यों में 20 एवं 21 सितम्बर के दौरान भारी बारिश होने की सम्भावना है |

यह भी पढ़ें:  जल्द शुरू होगी प्याज की सरकारी खरीद, किसानों को मिलेंगे प्याज के अच्छे भाव

राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग जयपुर केंद्र के अनुसार राजस्थान के अजमेर, बांसवाडा, बारान, भीलवाडा, बूंदी, चित्तोडगढ, डूंगरपुर, झालावार, प्रतापगढ़, राजसमन्द, सिरोही, उदयपुर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली आदि जिलों में आने वाले 5 दिनों तक भारी बारिश होने की संभवना है |

मध्यप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र की चेतावनी के अनुसार भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, धार, इंदौर, अलीराजपुर, बडवानी, बुरहानपुर, खंडवा,खरगोन, झाबुआ, देवास, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, अशोक नगर, उमरिया, अनूपपुर, शाडोल, डिंडोरी, छिंदवाडा, बालाघाट, सिवनी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, सागर, बैतूल, हरदा एवं होशंगाबाद जिलों में आने वाले 2-3 दिनों में मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की संभवना है |

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News