back to top
गुरूवार, मई 2, 2024
होमकिसान समाचारप्रत्येक किसान की समस्या सुन हर खेत का सर्वे किया जाए: कृषि...

प्रत्येक किसान की समस्या सुन हर खेत का सर्वे किया जाए: कृषि मंत्री यादव

हर खेत में किया जाये सर्वे

मानसूनी बारिश का दौर समाप्त हो गया है अब जहाँ जहाँ अधिक बारिश से फसलों को क्षति पहुंची है उस जगह पर सर्वे का काम चल रहा है | एक अनुमान के मुताबिक इस वर्ष सिर्फ मध्यप्रदेश राज्य में  अति-वृष्टि और बाढ़ से प्राथमिक अनुमान के अनुसार लगभग 12 हजार करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है। प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में वर्षा से अब तक सबसे ज्यादा क्षति हुई है | मध्यप्रदेश के सभी प्रमुख मंत्री एवं केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया दल लगातार बारिश से हुए नुकसान का जायजा विभिन्न जिलों में ले रहा है ताकि नुकसान का आकलन कर किसानों को जल्द राहत पहुंचा दी जा सके |

मध्यप्रदेश के किसान-कल्याण एवं कृषि विकास, उद्यानिकी और खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री सचिन यादव लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा ले रहे हैं कृषि मंत्री श्री यादव ने एसडीएम, तहसीलदार, सहकारिता, कृषि विभाग और बैंकर्स को निर्देश दिए कि जिस तरह वे खेत-खेत जाकर निरीक्षण कर रहे हैं, ऐसे ही सर्वे टीम भी खेत-खेत जाकर पूरी ईमानदारी से अपना काम करें।

यह भी पढ़ें   जुलाई महीने में मक्का की खेती करने वाले किसान करें यह काम, मिलेगी भरपूर पैदावार

सर्वे दलों को स्पष्ट तौर पर बताया जाए कि प्रत्येक किसान की समस्या को सुने और सर्वे शीघ्र करे। कृषि मंत्री ने अति वृष्टि से प्रभावित फसलों के अवलोकन के लिए भोपाल से गये अपर संचालक कृषि श्री बी.एम. सहारे को भी खेतों के बीच ले जाकर कपास, सोयाबीन और मक्का की फसलों को दिखाया। कृषि मंत्री ने कहा कि वर्तमान हालातों से किसानों को उबारने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास करेगी।

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप