back to top
शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024
होमकिसान समाचारकोरोना वायरस से चल रहे लॉक डाउन में हार्वेस्टर चालकों को दिए...

कोरोना वायरस से चल रहे लॉक डाउन में हार्वेस्टर चालकों को दिए जाएंगे पास

लॉक डाउन में हार्वेस्टर चालकों के लिए पास

कोरोना वायरस को देखते हुए रबी फसल खास कर गेहूं की कटाई प्रभावित नहीं हो इसके लिए अलग-अलग राज्य सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है | कृषि के क्षेत्र में कृषि यंत्रों का अधिक प्रयोग होने के कारण फसल की कटाई भी मशीन से होने लगी है | अभी देश में गेहूं की कटाई जोरों पर चल रही है | वहीँ बिहार जैसे राज्य में गेहूं की कटाई 1 अप्रैल से शुरू हो जाती है | वर्ष 2019–20 में बिहार कृषि विभाग ने किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्रों दिए थे जिससे कम समय में अधिक काम हो | लेकिन कोविड–19 के कारण कृषि कार्य पर असर पड़ा है | मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं उत्तरप्रदेश राज्यों ने पहले ही साफ़ कर दिया है की लॉक डाउन में फसल कटाई एवं कृषि यंत्रों पर रोक नहीं है | हार्वेस्टर चालक जिला स्तर पर ले सकते हैं परमिशन |

बिहार कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि गेहूं की कटाई हार्वेस्टर या रीपर–कम–बाइन्डर से कराये जाने पर विभाग द्वारा जोर दिया जा रहा है | राज्य में बड़ी मात्रा में गेहूं की कटाई कम्बाईन हार्वेस्टर से की जाती है | यहाँ उपलब्ध कम्बाईन हार्वेस्टर के चालक प्राय: पंजाब से आते हैं | कोरोना के कारण लॉक डाउन की स्थिति में आवा–जाहि प्रतिबंधित है | अत: कम्बाईन हार्वेस्टर मालिकों को बाहर से हार्वेस्टर चालक लाने के लिए या कम्बाईन हार्वेस्टर के साथ आने वाले चालकों को पास निर्गत करने हेतु जिला पदाधिकारियों को कहा गया | साथ ही, कौशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कम्बाईन चालकों को पास निर्गत करने का निर्णय लिया गया है |

यह भी पढ़ें   पपीते की इस किस्म से मिलेगी बंपर पैदावार, सरकार खेती के लिए अनुदान के साथ ही दे रही है बिना ब्याज के लोन

कोविड-19 के कारण किए गए लॉकडाउन के दौरान निम्नलिखित कृषि और संबद्ध गतिविधियों को छूट

  • पशु चिकित्सा अस्पताल।
  • एमएसपी परिचालनों सहित कृषि उत्पादों की खरीद हेतु उत्तरदायी समस्त अभिकरण।
  • जिन मंडियों का संचालन कृषि उपज मंडी समिति द्वारा किया जाता है या राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित किया जाता है।
  • किसानों और खेत श्रमिकों द्वारा खेती का कार्य।
  • फार्म मशीनरी से संबंधित कस्टम हायरिंग सेंटर (सीएचसी)।
  • उर्वरक, कीटनाशक और बीज के विकास और पैकेजिंग में कार्यरत इकाइयां।
  • कम्बाइन हार्वेस्टर और कृषि/बागवानी उपकरणों की कटाई और बुवाई से संबंधित मशीनों की अंतर-राज्य आवाजाही।

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

4 टिप्पणी

    • सर आप छोटे स्तर से शुरू कर सकते हैं | इसके लिए आप प्रोजेक्ट बनाएं, अपने यहाँ के मछली पालन विभाग में सम्पर्क कर आवेदन करें | प्रोजेक्ट अप्रूव होने पर आप बैंक से लोन हेतु आवेदन करें |

    • किस चीज का अपडेट चाहिए सर | इस वर्ष अभी कोई पाबंदी नहीं है राज्यों के बीच आने जाने में | यह जानकारी पिछले वर्ष कोरोना लॉक डाउन के समय की है |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप