back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, सितम्बर 17, 2024
होमकिसान समाचारकिसानों को समय पर योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार...

किसानों को समय पर योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार ने शुरू किया हर खेत का डिजिटल सर्वे

खेत में लगी फसलों का होगा सर्वे

देश में सरकार द्वारा किसान हित में कई योजनाएँ चलाई जा रही है, ऐसे में वास्तविक किसानों को योजना का लाभ समय पर मिल सके इसके लिए सरकार ने एक नई योजना शुरू की है। बिहार सरकार ने राज्य के सभी खेत के डिजिटल सर्वे का काम शुरू किया है। गुरुवार को शेखपुरा के आवेबादशाहपुर गांव से इसकी शुरुआत की गई। अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत रबी मौसम में पाँच जिले में सर्वे होगा जिसमें शेखपुरा के अलावा नालंदा, मुंगेर, लखीसराय और जहानाबाद जिले शामिल है।

रबी सीजन में डिजिटल सर्वे के लिए अभी इन पाँच जिलों के 831 गाँव का चयन किया गया है। राज्य के अन्य जिलों में खरीफ मौसम, 2024 में यह कार्य किया जाएगा। इसके बाद सभी मौसम में सभी फसलों के सर्वे का काम किया जाएगा। कागज और डिजिटल नक्शा होने के चलते आवेबादशाहपुर गाँव का चयन किया गया है।

यह भी पढ़ें   इस साल मानसून सीजन में इन राज्यों में होगी अच्छी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की किया पूर्वानुमान

क्या है डिजिटल सर्वे का उद्देश्य

हर खेत में लगी फसलों के डिजिटल सर्वे का मुख्य उद्देश्य यह पता करना है कि एक खास खेत या खाता खसरा पर किस सीजन में कौन सी फसल लगी है। सर्वे के जरिये सरकार यह भी पता लगा रही है कि किस गाँव में किस प्रकार की फसल की कितनी उपज होती है। इस सर्वे के बाद किसानों को विपणन की व्यवस्था तथा फसल बीमा का लाभ समय पर मिल सकेगा। आपदा की स्थिति में संबंधित योजनाओं का वास्तविक लाभ किसान को मिलेगा

केंद्र सरकार के साथ हुआ है समझौता

बिहार के कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा एग्री स्टेक के अन्तर्गत डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य करने के लिए बिहार सरकार के साथ समझौता किया है। इसी के तहत कृषि विभाग और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के 15 पदाधिकारियों की टीम को नई दिल्ली में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिलाया गया। इन्हें मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण के बाद दोनों विभागों के पदाधिकारियों ने गुरुवार को शेखपुरा में सर्वे का काम पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया।

यह भी पढ़ें   किसान यहाँ से कम दामों पर ऑनलाइन खरीदें लाल भिंडी की किस्म काशी लालिमा के बीज

किसान सलाहकार करेंगे सर्वे का काम

सर्वे में राजस्व और कृषि विभाग की टीम लगी हुई है। किसान सलाहकार सर्वे का काम करेंगे। सुपरवाइज़र उसे कोआर्डिनेट करते हुए सत्यापित करेंगे। जिसके बाद डाटा का मिलान किया जाएगा। तीनों सीजन में खेत में लगी फसल का फ़ोटो भी लिया जाएगा। उसके बाद वह फिर से चेक किया जाएगा तब जाकर सर्वे का काम पूरा होगा।

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

3 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें