मौसम आधारित फसल बीमा योजना
प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत मौसम आधारित फसल बीमा योजना प्रदेश के सभी जिलों में क्रियान्वित की जा रही है |
बीमा हेतु चयनित फसल:-
खरीफ :- संतरा, केला, पपीता, प्याज, मिर्च, बैंगन, टमाटर |
रबी :- आलू, टमाटर, बैंगन, प्याज, फूलगोभी, पत्तागोभी, हरीमटर, धनिया, आम, अनार, एवं, अंगूर |
फसलों के जोखिम हेतु
टर्मशीट में निर्धारित मापदण्ड :-
- अधिक तापमान / कम तापमान का प्रभाव |
- बीमारी अनुकूल मौसम / कीट अनुकूल मौसम
- बेमौसम बारिश / अधिक बारिश / कम वर्षा लगातार सूखे के दिन
- वायु गति
- ओला वृष्टि
जोखिम स्थापित मौसम केन्द्रों में उपरोक्तानुसार निर्धारित मौसम जोखिम के मापदन्डों में विचलन आने पर क्लेम देय होगा |
कृषक प्रीमियम अंश :-
बीमित राशि का कृषक प्रीमियम अंश 5 प्रतिशत है | शेष प्रीमियम राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा बराबर – बराबर देय होगा |
योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के शर्तें
प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के अन्तरर्गत मौसम आधारित फसल बीमा योजना प्रदेश के सभी जिलों में क्रियान्वित की जा रही है।
प्रत्येक किसान जो नीचे दी गई फसलों की खेती करते हैं :-
खरीफः-संतरा, केला, पपीता, प्याज, मिर्च, बैगन, टमाटर।
रबीः- आलू टमाटर, बैंगन, प्याज, फूलगोभी, पत्तागोभी, हरीमटर धनिया लहसुन, आम, आलू, अनार एवं अगूंर।