देश के अधिकांश राज्यों में अभी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का काम चल रहा है। इस कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने गेहूं ख़रीदी की अंतिम तारीख को भी आगे बढ़ा कर 20 मई तक कर दिया है। ऐसे में जो भी किसान एमएसपी पर गेहूं बेचना चाहते हैं उन्हें स्वयं ही पोर्टल पर जाकर स्लॉट बुक करना होगा। जिसके बाद किसान निर्धारित तारीख और समय पर गेहूं बेचने के लिए खरीद केंद्र पर ले जा सकेंगे। बिना स्लॉट बुकिंग के किसानों से गेहूं नहीं खरीदा जाएगा।
मध्य प्रदेश सरकार ने इस साल किसानों से गेंहू खरीद के लिए एसएमएस भेजने का सिस्टम को बंद कर दिया है। अब किसानों से स्लॉट बुकिंग के आधार पर ही गेहूं की खरीद की जा रही है। ऐसे में जो किसान एमएसपी पर गेहूं बेचना चाहते हैं वे किसान ई-उपार्जन पोर्टल पर स्वयं ही स्लॉट बुक कर सकते हैं।
किसान ऐसे करें स्लॉट की बुकिंग
राज्य में किसानों को गेहूं स्लॉट की बुकिंग के लिए सबसे पहले mpeuparjan.nic.in पोर्टल पर जाना होगा। इसके बाद किसान को “किसान स्लॉट बुकिंग (गेहूं)” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहाँ किसान को अपना पंजीयन कोड दर्ज करना होगा। कोड दर्ज करने पर पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद किसान तहसील, उपार्जन केन्द्र तथा उपज बिक्री का दिनांक दर्ज करें। इसके बाद स्लॉट बुक पर सबमिट करें। पोर्टल पर पंजीकृत किसान द्वारा बुक किए गए स्लॉट की जानकारी प्रदर्शित होगी। किसान इसका प्रिंट निकलवा सकते हैं।
कहाँ से करें स्लॉट की बुकिंग
किसान अपने एन्ड्रॉयड फोन, लोक सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत, एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटर, उपार्जन केन्द्र तथा इंटरनेट कैफे का उपयोग कर गेंहू उपार्जन के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं। किसान प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे के बीच स्लॉट बुक कर सकते हैं। किसान द्वारा बुक किए गए स्लॉट की वैधता तीन कार्य दिवस की होगी। जिस तहसील में किसान की भूमि है उस तहसील के किसी भी खरीदी केन्द्र में अपना गेंहू बेच सकते हैं।
बता दें कि इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि की MSP 2275 रुपये प्रति क्विंटल है जिस पर मध्य प्रदेश सरकार की ओर से किसानों को 125 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस दिया जाएगा। इस तरह किसानों को गेहूं के भाव 2400 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा।