कृषि यंत्र सेवा केंद्र की स्थापना पर दिया जाने वाला अनुदान

कृषि यंत्र सेवा केंद्र की स्थापना हेतु योजना

ऐसे किसान जो आर्थिक स्थिति के चलते कृषि यंत्र खरीद नहीं सकते, ऐसे किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने के लिए सरकार द्वारा कृषि यंत्र सेवा केंद्र योजना चलाई जा रही है | योजना के तहत एक केंद्र पर कृषि यंत्रों की स्थापना की जाती है, किसान वहां से कृषि यंत्र आवश्यकता अनुसार किराये पर ले सकते हैं | छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भी राज्य के किसानों के लिए कृषि यंत्र सेवा केंद्र स्थापना पर सब्सिडी दी जाती है |

राज्य में स्थापित किये जाने वाले कृषि यंत्र सेवा केन्द्र हेतु यंत्रों की सूची      

क्र
यंत्र/मशीन
यंत्रों की न्यूनतम संख्या (प्रति कृषि यंत्र सेवा केंद्र हेतु)
कुल अनुमानित लागत (प्रति कृषि यंत्र सेवा केन्द्र हेतु)
प्रति कृषि यंत्र सेवा केन्द्र हेतु, देय अनुदान राशि

1

2

3

4

5

1

शक्ति स्रौत

ट्रैक्टर  /पावर टिलर

2 या 3 (1 ट्रैक्टर अनिवार्य

 

रु. 25.00 लाख न्यूनतम

रु 10.00 स्ट्रा रीपर/स्ट्रा बेलर/मल्वर में से कोई एक यंत्र अनिवार्य में से कोई एक यंत्र क्रय करने पर रु. 0.25 लाख एंव हैप्पी सीडर पर रु. 0.25 लाख इस प्रकार कुल राशि रु. 0.50 लाख का अतिरिक्त अनुदान देय होगा

2

भूमि की तेयारी के मैउचिंग यंत्र

रोटावेटर/ऍम.बी.प्लाऊ/केज व्हील/डिस्क हैरो/कल्टीवेटर आदि  

शक्ति स्रोत्त /अवश्यकतानुसार उपयुक्त ( Matching) यंत्रो का चयन किया जावे

 

 

3

बुआई/रोपाई के यंत्र

हेप्पी सीडर/सिड-कम फर्टिलाईजर ड्रिल/पेडी ट्रांस्प्लाटर/अन्य प्लान्टर  

1 पैडी ट्रांस्प्लाटर अनिवार्य  

 

 

4

सिंचाई/पौध संरक्षण यंत्र/सिंचाई पाईप

5.00 HP  तक की सिंचाई पंप/पौध संरक्षण यंत्र/सिंचाई पाईप

शक्ति स्त्रोत/आवश्यकतानुसार  उपयुक्त (Matching) यंत्रों का चयन किया जावे

 

 

 

5

कटाई एंव गहाई के यंत्र

सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर/ट्रेक्टर चालित रीपर/मल्वर/स्ट्रा बेलर/स्ट्रा रीपर (पैडी या मल्टीक्राप) अथवा स्ट्रा  मैनेजमेंट सिस्टम (SMS) के साथ कम्बाईन हार्वेस्टर    

स्ट्रा रीपर/स्ट्रा बेलर/मल्वर में से कोई एक यंत्र अनिवार्य

 

 

उपयोजना क्षेत्र हेतु

राज्य में स्थापित लिए किये जाने वाले कृषि यंत्र केन्द्र हेतु यंत्रों सेवा केन्द्र हेतु यंत्रों की सूची   
क्र
यंत्र/मशीन
यंत्रों की न्यूनतम संख्या (प्रति कृषि यंत्र सेवा केन्द्र हेतु)
कुल अनुमानित लागत (प्रति कृषि यंत्र सेवा केन्द्र हेतु)
प्रति कृषि यंत्र सेवा केन्द्र हेतु, देय अनुदान राशि

1

2

3

4

5

1

शक्ति स्रोत

ट्रेक्टर/पावर टिलर

आवश्यकतानुसार  (1 ट्रेक्टर अनिवार्य)

रु. 25.00 लाख अथवा रु. 15.00 लाख (न्यूनतम)

रु. 10.00 लाख अथवा रु. 7.50 लाख

स्ट्रा रीपर/स्ट्रा बेलर/मल्वर में से कोई एक यंत्र क्रय करने पर रु. 0.25 लाख एंव हैंप्पी सीडर पर रु. 0.25 लाख इस प्रकार कुल राशि रु. 0.50 लाख का अतिरिक्त अनुदान देय होगा

2

भूमि की तैयारी के मैंचिंग यंत्र

रोतावेटर/ऍम.बी.प्लाऊ /केज व्हील/डिस्क हैरो/कल्टीवेटर/पावर वीडर/स्वचलित रोटर टिलर आदि   

शक्ति स्रोत/आवश्यकतानुसार उपयुक्त (Matching) यंत्रो का चयन किया जावे

 

 

 

3

बुआई/रोपाई के यंत्र

हैप्पी सीडर/सीड-कम फर्टिलाईजर  ड्रिल/पैडी ट्रांस्प्लाटर/अन्य प्लान्टर  

पैडी ट्रांसप्लांटर क्रय किया जाना अनिवार्य है तथा शक्ति स्रोत /आवश्कतानुसार उपयुक्त (Matching)  यंत्रों का चयन किया जावे      

 

 

4

सिंचाई/पौध संरक्षण यंत्र/सिंचाई पाईप

5.00 HP तक की सिंचाई पंप/पौड संरक्षण यंत्र/सिंचाई पाईप 

शक्ति स्रौत/आवश्यकतानुसार उपयुक्त (Matching) यंत्रो का चयन किया जावे

 

 

 

5

कटाई एंव गहाई के यंत्र

सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर/ट्रेक्टर चालित रीपर/मल्वर/स्ट्रा बेलर/स्ट्रा रीपर (पैडी या मल्टीक्राप) अथवा स्ट्रा  मैनेजमेंट सिस्टम (SMS) के साथ कम्बाईन हार्वेस्टर   

स्ट्रा रीपर/स्ट्रा बेलर/मल्वर में से कोई एक यंत्र अनिवार्य

 

 

 

 कम्बाईन हार्वेस्टर क्रय करने पर रु. 0.50 लाख का अतिरिक्त अनुदान देय होगा के स्थान पर रीपर / स्ट्रा बेलर / म्ल्वर में से कोई एक यंत्र क्रय करने पर रु. 0.25 लाख एवं हैप्पीसीडर पर रु. 0.25 लाख इस प्रकार कुल 0.50 लाख रु. का अतिरिक्त अनुदान देय होगा प्रतिस्थापित किया जाता है |

  • छोटे कृषक जिनकी भूमि दो एकड़ से कम हो उन्हें निःशुल्क हेप्पी शीडर जैसे यंत्र उपलब्ध कराया जाए |
  • दो एकड़ से अधिक एंव पांच एकड़ से कम भूमि धारित करने वाले कृषकों को 5000 /- रु.में इस तरह की मशीन उपलब्ध करायी जाए |
  • पांच एकड़ से ज्यादा भू-धारक किसानों को मशीनों 15,000 /- की लागत पर उपलब्ध करायी जाए |