back to top
28.6 C
Bhopal
सोमवार, दिसम्बर 2, 2024
होमकिसान समाचारसरकार ने किसानों को जारी की पीएम किसान योजना की 16वीं...

सरकार ने किसानों को जारी की पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त, ऐसे करें चेक

पीएम किसान योजना किस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार यानी 28 फरवरी के दिन महाराष्ट्र के यवतमाल से किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त किसानों को जारी कर दी है। किसानों को लंबे वक्त से 16वीं किस्त का इंतजार था। इस तरह देश के करोड़ों किसानों के खाते में पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर पैसा ट्रांसफर कर दिया है। इससे पहले योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को 15 किस्त दी जा चुकी है। 28 फरवरी के दिन किसानों को योजना के तहत 16वीं किस्त भी मिल गई है। ऐसे में जिन किसानों को योजना की सभी किस्तें मिली है उन किसानों को योजना की शुरुआत से अब तक 5 सालों में कुल 32,000 रुपये की राशि प्राप्त हुई है।

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना को 2019 में शुरू किया गया था। बीते 5 वर्षों में पीएम किसान योजना के माध्यम से सभी लाभार्थी किसानों को सालाना 6000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। जिसमें किसानों को हर साल तीन किस्तें मिलती हैं। योजना के तहत अब तक 11 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में 2.81 लाख करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें:  गर्मियों के मौसम में किसान इस तरह करें बैंगन की खेती, मिलेगी भरपूर उपज

9 करोड़ से अधिक किसानों को दी गई 16वीं किस्त

पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के यवतमाल में 28 फरवरी की शाम 6.30 बजे पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त के रूप में 21 हजार करोड़ रुपये की राशि बटन दबाकर किसानों को जारी कर दी है। यह राशि देशभर में योजना के लाभार्थी 9 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 2000-2000 रुपये के रूप में पहुंच गई है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में रेल, सड़क और सिंचाई से संबंधित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

किसान ऐसे चेक करें स्टेटस

सरकार ने किसानों की सुविधा एवं योजना को पारदर्शी बनाने के लिए योजना से जुड़ी सभी जानकारी को ऑनलाइन कर दिया है। जिससे किसान ऑनलाइन पीएम-किसान पोर्टल एवं ऐप पर योजना से जुड़ी जानकारी के साथ ही उनकी आवेदन की स्थिति, प्राप्त किस्तों की जानकारी आदि देख सकते हैं।

इसके लिए किसानों को पीएम किसान योजना को अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद किसान को ‘Know Your Status‘ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद किसान रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा को दर्ज करना होगा। जिसके बाद किसान गेट डीटेल्स पर क्लिक करके अपनी स्क्रीन पर स्टेटस देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  किसान इस साल धान के खेतों में डालें यह खाद, मिलेगी बंपर पैदावार

किसान यहाँ करें संपर्क

अगर सब कुछ सही होने के बाद भी पीएम किसान योजना की राशि आपके खाते में नहीं पहुंची है तो सबसे पहले आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisanict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं, किसान उन पर भी कॉल करके उनके आवेदन की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-24300606/ 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। यहां भी आपके हर समस्या का समाधान किया जाएगा।

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News