back to top
गुरूवार, मई 2, 2024
होमकिसान समाचारसरकार ने मक्का उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की नई...

सरकार ने मक्का उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की नई योजना, अनुदान पर बीज सहित मिलेंगे यह लाभ

उत्तर प्रदेश मंत्री परिषद ने राज्य में मक्का के उत्पादन, उत्पादकता एवं बुआई के क्षेत्र में वृद्धि के लिए त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम योजना के संचालन को मंजूरी दे दी है। योजना को राज्य के सभी जिलों में लागू किया जाएगा। योजना के तहत राज्य में किसानों को मक्का की खेती के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही मक्का उत्पादन से अतिरिक्त लाभ प्रदान करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जाएँगे।

मंत्री परिषद द्वारा प्रस्तावित 04 वर्षीय योजना के माध्यम से मक्का के आच्छादन में लगभग 02 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में विस्तार एवं 11 लाख मीट्रिक टन से अधिक का अतिरिक्त उत्पादन का अनुमान रखा है। राज्य में मक्का उत्पादन बढ़ने से प्रदेश की इकोनॉमी को 01 ट्रिलियन यू.एस. डॉलर तक पहुँचाने में मदद मिलेगी।

मक्का आधारित उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा

मक्का के क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में पांचवां स्थान है। सरकार इस योजना के माध्यम से प्रदेश में मक्का आधारित उद्योगों को गति देना चाहती है। अभी राज्य में मक्का का उपयोग मुख्य रूप से पोल्ट्री फीड, प्रसंस्करण खाद्ध पदार्थ, एनीमल फीड, स्टार्च एथोनाँल उत्पादन आदि के लिए किया जाता है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में बढ़ते धार्मिक प्रयत्न और औधोगिकीकरण के कारण होटल उधोग में स्वीट कार्न और बेबी कार्न जैसे उत्पादनों की मांग रही है। जिसका लाभ किसानों को मिलेगा।

त्वरित मक्का विकास योजना के तहत किए जाएंगे यह काम

प्रदेश में मक्का का उत्पादन खरीफ, रबी एवं जायद तीनों सीजन में होता है, परन्तु मक्का के लिए खरीफ मुख्य सीजन है। वर्तमान में प्रदेश में मक्का का क्षेत्रफल लगभग 8.30 लाख हेक्टेयर, उत्पादन 21.16 लाख मीट्रिक टन तथा औसत उत्पादकता 25.49  क्विंटल प्रति हेक्टेयर है।

यह भी पढ़ें   यूपी कृषि बजट 2024: सरकार ने बजट में किसानों के लिए की यह घोषणाएँ

योजना के तहत मुख्य रूप से देशी मक्का, संकर मक्का के साथ–साथ प्रदेश में पॉपकार्न, स्वीट कॉर्न और बेबी कॉर्न की बढती मांग को देखते हुए मक्का के इन सभी प्रजातिओं के उन्नत तकनीकी प्रदर्शन, अनुदान पर संकर बीज वितरण, प्रचार–प्रसार कार्यों के अंतर्गत कृषक अध्ययन भ्रमण, ग्राम पंचायत, विकास खंड, जनपद एवं राज्य स्तर पर गोष्ठियों / कार्यशाला का आयोजन तथा मक्का प्रसंस्करण के अंतर्गत मेज सेलर एवं बेच ड्रायर मशीनों पर अनुदान सुविधा प्रस्तावित की गयी है।

योजना के अंतर्गत 4 वर्षों (2024-25 से 2027-2028 तक) में 01 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में उन्नत तकनीकी प्रदर्शन, 22500 क्विंटल मक्का संकर बीज का अनुदान पर वितरण सहित प्रचार–प्रसार के कार्यक्रमों और मक्का प्रसंस्करण पर अनुदान सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए सरकार योजना के अंतर्गत कुल 146.56 करोड़ रूपये की धनराशि खर्च करेगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप