back to top
रविवार, अप्रैल 28, 2024
होमकिसान समाचारसरकार इन 32 प्रकार के कृषि यंत्रों पर दे रही है सब्सिडी,...

सरकार इन 32 प्रकार के कृषि यंत्रों पर दे रही है सब्सिडी, किसान 15 जनवरी तक करें आवेदन

कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु आवेदन

देश में अधिक से अधिक किसान कृषि यंत्रों का उपयोग कर अपनी आमदनी बढ़ा सके इसके लिए सरकार किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराती है। इस कड़ी में हरियाणा सरकार राज्य के किसानों को 32 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान दे रही है। इसके लिए राज्य के किसान 15 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एक किसान इन कृषि यंत्रों में से किसी भी दो प्रकार के कृषि यंत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हैं।

कृषि विभाग हरियाणा द्वारा राज्य में किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए स्मैम एवं नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन योजना (NFSM) के तहत आवेदन माँगे हैं। आवेदन के बाद जिन किसानों का चयन होगा वे किसान कृषि यंत्र निर्माताओं से मोल भाव कर अपनी पसंद के निर्माता से कृषि यंत्र खरीद सकते हैं। किसानों का चयन लॉटरी की मदद से किया जाएगा।

इन कृषि यंत्रों पर दिया जाएगा अनुदान (Subsidy)

सरकार अभी स्मैम एवं नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन योजना (NFSM) के तहत 32 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान दे रही है। इन कृषि यंत्रों में रोटावेटर, आलू बिजाई मशीन तथा ट्रैक्टर चालित पॉवर विडर को भी शामिल किया गया है। अन्य सभी कृषि यंत्र इस प्रकार है:-

  1. बैटरी/इलेक्ट्रिक/सौर संचालित पावर वीडर,
  2. राइड ऑन सेल्फ प्रोपेल्ड मल्टी टूल बार,
  3. स्वचालित हाई क्लीयरेंस बूम स्प्रेयर,
  4. हाई कैपेसिटी चॉफ कटर विथ लोडर/ चाफ कटर,
  5. ट्रैक्टर चालित साइलेज पैकिंग मशीन/ट्रैक्टर चालित साइलेज बेलर (1400-1500 किग्रा/घंटा),
  6. बैटरी चालित उर्वरक ब्रॉडकास्टर,
  7. ब्रिकेट बनाने की मशीन (500-1000 किलोग्राम/घंटा क्षमता)/बायोमास पेलेटिंग मशीन,
  8. ट्रैक्टर चालित उर्वरक प्रसारक,
  9. ट्रैक्टर चालित हाइड्रोलिक प्रेस स्ट्रॉ बेलर,
  10. एम.बी प्लाउ (हल),
  11. सब सोइलर,
  12. मल्टी क्रॉप बेड प्लान्टर/रेज्ड बेड प्लान्टर,
  13. स्व चालित चावल ट्रांसप्लांटर (4पंक्ति),
  14. ट्रैक्टर चालित विनोइंग मशीन ग्राम क्लीनर सह ग्रेडर/ विनोइंग फैन,
  15. ट्रैक्टर पर लगाने वाला रीपर कम बाइंडर,
  16. मिलेट मशीन/ मिलेट मिल,
  17. मक्का थ्रेशर (ट्रैक्टर चालित)/मक्का शेलर,
  18. न्यूमेटिक प्लांटर मशीन (ट्रैक्टर संचालित),
  19. तेल निकालने वाली मशीन,
  20. मक्का डिहस्कर (ट्रैक्टर चालित)/मक्का शेलर,
  21. गन्ना थ्रेश कटर,
  22. मोबाइल/कॉटन श्रेडर (ट्रैक्टर चालित),
  23. लोडर/डोजर/बेकहो (ट्रैक्टर चालित),
  24. गाय के गोबर से ब्रिकेटिंग मशीन,
  25. गाय के गोबर से पानी निकालने की मशीन,
  26. धान मोबाइल ड्रायर,
  27. लेजर लैंड लेवलर,
  28. कपास बीज ड्रिल/7tyne,
  29. ट्रैक्टर पर लगाने वाला स्प्रेयर,
  30. रोटावेटर,
  31. पोटैटो प्लांटर,
  32. ट्रैक्टर चालित पावर वीडर
यह भी पढ़ें   देसी कपास की इन किस्मों में नहीं लगते कीट एवं रोग, किसानों को अगले सीजन में उपलब्ध कराये जाएँगे बीज

कृषि यंत्रों पर कितना अनुदान Subsidy दिया जाएगा?

हरियाणा सरकार द्वारा अलगअलग योजनाओं के तहत विभिन्न वर्गों के किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर 40 से 50 प्रतिशत तक का अनुदान Subsidy दिया जा रहा है। योजना का लाभ राज्य के उन सभी किसानों को दिया जाएगा जिन्होंने बीते 3 वर्षों में इन योजनाओं के तहत लाभ नहीं लिया है। वहीं आवेदन करने वाले किसानों में से लाभार्थी किसान का चयन ड्रॉ/ लॉटरी के माध्यम से संबंधित उपयुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति द्वारा किया जाएगा। एक किसान अधिकतम दो विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र पर अनुदान के लिए आवेदन कर सकता है।

कृषि यंत्र अनुदान के लिए आवेदन कहाँ करें?

इच्छुक किसान जो यह कृषि यंत्र अनुदान पर लेना चाहते हैं वे किसान 15 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं। किसान यह आवेदन कृषि विभाग हरियाणा के ऑनलाइन पोर्टल agriharyana.gov.in पर आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र या मोबाइल नंबर के माध्यम से कर सकते हैं। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसान कृषि विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर कॉल कर सकते हैं या अपने ब्लॉक या ज़िले के कृषि कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें   21 तारीख से शुरू होगा डेयरी एवं कैटल एक्सपो, इसमें शामिल होगा 10 करोड़ रुपये का मुर्रा भैंसा गोलू-2
सब्सिडी पर इन कृषि यंत्रों को लेने के लिए आवेदन हेतु क्लिक करें

9 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप