ढैंचा बीज अनुदान हेतु आवेदन
देश में किसानों की आमदनी बढ़ाने तथा कृषि लागत को कम करने के लिए सरकार जैविक एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है। जैविक खेती में हरी खाद का महत्वपूर्ण स्थान है। हरी खाद से मिट्टी के स्वास्थ्य में जैविक, रासायनिक तथा भौतिक सुधार होते है व जलधारण क्षमता बढ़ती है, साथ ही कई पोषक तत्वों की भी पूर्ति हो जाती है। हरी खाद के महत्व को देखते हुए हरियाणा सरकार राज्य में किसानों को ढैंचा बीज पर भारी अनुदान उपलब्ध करा रही है।
राज्य किसान गर्मी के सीजन में अपने खेतों में ढैंचा फसल की खेती कर मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ा सकते हैं। इसके लिए हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक किसान 24 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं।
ढैंचा बीज पर कितना अनुदान Subsidy मिलेगा
हरियाणा सरकार राज्य के किसानों को ढैंचा बीज पर 80 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करा रही है, यानी किसानों को ढैंचा बीज पर मात्र 20 फ़ीसदी राशि ही देना होगा। एक किसान अधिकतम 10 एकड़ क्षेत्र में ढैंचा की खेती करने के लिए अनुदान पर बीज ले सकता है। हरियाणा कृषि विभाग के अनुसार ढैंचा फसल की खेती के लिए बीज दर 25 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर है। इस प्रकार एक एकड़ के लिए लगभग 12 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होगी, यानि किसान को 10 एकड़ के लिए अधिकतम 120 किलोग्राम बीज दिया जाएगा।
क्या लाभ होता है ढैंचा की खेती से
ढैंचा फसल कम लागत में अच्छी हरी खाद का काम करती है। इससे भूमि को पर्याप्त मात्रा में नाइट्रोजन मिल जाता है, जिससे किसानों को अगली फसल में कम यूरिया की आवश्यकता होती है। हरी खाद से भूमि में कार्बनिक पदार्थ बढ़ने से भूमि व जल संरक्षण तथा संतुलित मात्रा में पोषक तत्व मिलने से भूमि की उपजाऊ शक्ति बढ़ जाती है। ढैंचा की पलटाई कर खेत में सड़ाने से नाइट्रोजन, पोटाश, गंधक, कैलिशयम, मैगनीशियम, जस्ता, तांबा, लोहा आदि तमाम प्रकार के पोषक तत्व प्राप्त होते हैं। जिससे फसलों की पैदावार तो बढ़ती है साथ ही कम रासायनिक उर्वरकों की आवश्यकता पड़ती है जिससे कृषि की लागत भी कम हो जाती है।
अनुदान पर ढैंचा बीज लेने के लिए आवेदन कहाँ करें
हरियाणा राज्य के किसानों को अनुदान पर ढैंचा बीज लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है। किसान 24 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के पोर्टल https://agriharyana.gov.in/Default पर कर सकते हैं। साथ ही इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है।
किसान कहाँ से ले सकते हैं ढैंचा बीज
ढैंचा बीज लेने के लिये किसान को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण रसीद के साथ, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड की कॉपी हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री केन्द्र पर जमा करवाना होगा । योजना से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 या अपने संबंधित उपमंडल कृषि एवं किसान कल्याण कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।