खरीफ फसल विक्री हेतु पंजीयन आखरी तारीख
खरीफ फसलों की खरीदी शुरू होने वाली है | इसके लिए सभी राज्य सरकारें अपने स्तर पर किसानों के पंजीयन कर रही है | कई राज्यों में जैसे राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में पंजीयन की डेट इस 30 अक्टूबर तक ही है | मध्य प्रदेश में खरीफ फसल के लिए पंजीयन के लिए 23 अक्टूबर तक का थी किन्तु किसानों की लगातार संख्या पंजीयन केंद्र पर आने के कारण पंजीयन का डेट बढ़ा दिया गया है |
इस बार मध्य प्रदेश में मक्का, सोयाबीन, मुंग, उड़द, अरहर, मूंगफली, कपास, तिल और रामतिल को सुविधा में ध्यान में रखते हुये डेट बढाई गई है | वही राजस्थान राज्य में पंजीयन सोयाबीन, मूंग, उड़द, सरसों के लिए चल रहे है जिसकी भी अंतिम तारीख अभी 30 अक्टूबर ही है, जिसे बढाया जा सकता है | छतीसगढ़ सरकार भी जो धान 2500 रुपये प्रति कुंटल किसानों से खरीदने वाली है उसके पंजीयन की भी अंतिम तिथि 30 अक्टूबर ही है |
किसान कहाँ पंजीकरण करें ?
मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के किसानों के लिए पंजीयन हेतु ऑनलाइन व्यवस्था की गई है | मध्यप्रदेश के किसान ऑनलाइन पंजीयन ई-उपार्जन पोर्टल पर कर सकते हैं वहीँ राजस्थान के किसान ई-मित्र केंद्र पर जाकर अपना पंजीयन कर सकतें हैं | जो किसान अभी तक फसल विक्री हेतु पंजीयन नहीं करवा पाए हैं वह इन दो दिनों के अन्दर ही पंजीकरण करवाएं |
agar panjiyan me dikkat ho rahi hai to kinse sampark kare