back to top
शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024
होमकिसान समाचारकिसानों को समर्थन मूल्य पर उपज बेचने का एक और मौका दिया...

किसानों को समर्थन मूल्य पर उपज बेचने का एक और मौका दिया जायेगा

समर्थन मूल्य पर उपज बेचने का एक और मौका

रबी फसलों की सरकारी खरीद चल  रही है तथा किसान अपनी फसल को लेकर खरीदी केंद्र पर लगातार जा रहे हैं | कोरोना वायरस को देखते हुए खरीदी केंद्र पर भीड़ जमा नहीं हो इसके लिए किसानों को पहले से ही मोबाईल पर एसएमएस भेजे जा रहा है | एसएमएस के आधार पर किसान अपनी बारी के अनुसार खरीदी केंद्र पर आ रहे हैं | लेकिन ऐसे बहुत से किसान है जिनकी फसल या तो खेत से नहीं कटी है या फिर थ्रेसरिंग नहीं हो पाई है | इसी बीच किसान को कृषि उपज बेचने के लिए एयसएमएस आ गया है | कृषि उपज तैयार नहीं होने के कारण किसान बेचने में असमर्थ है तथा उनकी कृषि उपज बेचने की डेट भी निकल गई है  |

ऐसे किसानों को कृषि उपज बेचने के लिए हरियाणा सरकार राज्य के किसानों को दुबारा मौका दे रही है | इस बारे में राज्य सरकार के तरफ से राज्य के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने जानकारी दी है | उन सभी किसानों के लिए सप्ताह में एक दिन निश्चित किया जा रहा है |

यह भी पढ़ें   29 से 31 जलाई के दौरान बिहार एवं झारखंड राज्य के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

सप्ताह में एक दिन छूटे हुए किसानों के लिए

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने स्पष्ट किया है कि जिन किसानों को खरीद केन्द्रों में बिक्री के लिए सरसों व गेहूं लाने के एसएमएस भेजे गये थे और एसे किन्हीं कारणों से मंडियों में नहीं पहुंच सके थे, उन्हें दोबारा एसएमएस भेजे जाएंगे और सप्ताह में खरीद का एक दिन एसे छूटे हुए किसानों के लिए ही रखने का निर्णय लिया है |

किसानों को कृषि उपज बिक्री का कोई सीमा नहीं है

एक प्रश्न के उत्तर में श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसान सरसों व गेहूं कितनी ही मात्रा में बिक्री के लिए ला सकते हैं, इस पर किसी भी प्रकार की कोई सीमा नहीं है | एक किसान का उदाहरन देते हुए बताया गया की पानीपत मण्डी में एक किसान 1609 क्विंटल गेहूं लेकर आया था और उसकी पूरी गेहूं खरीदी गई है |

राज्य सरकार ने गेहूं खरीदी के लिए पैसा पर्याप्त रिजर्व

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को सरसों की खरीदी का पैसा उनके खाता में जमा करा दिया गया है | इसके साथ ही गेहूं के लिए 22,000 करोड़ रूपये हरियाणा सरकार रिजर्व रखे हुए हैं | इस बार खरीदी में किसी भी प्रकार का शुल्क किसानों को नहीं देना है | इसके लिए राज्य सरकार ने अलग से पैसे का इंतजाम किये हुए हैं | राज्य में लगने वाले अढाती की अढाई प्रतिशत आढत के लिए 275 करोड़ रूपये सरकार ने रिजर्व रखे हुए हैं |

यह भी पढ़ें   जुलाई महीने में मक्का की खेती करने वाले किसान करें यह काम, मिलेगी भरपूर पैदावार

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

10 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप