back to top
28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, दिसम्बर 13, 2024
होमकिसान समाचारउत्तर प्रदेशमक्का, बाजरा एवं ज्वार की फसल समर्थन मूल्य MSP पर बेचने...

मक्का, बाजरा एवं ज्वार की फसल समर्थन मूल्य MSP पर बेचने के लिए किसान को यहाँ करना होगा अपना पंजीयन

किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा खरीफ एवं रबी फसलों के लिए प्रतिवर्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP की घोषणा की जाती है। जिस पर ही किसानों से विभिन्न फसलों की ख़रीदी की जाती है। इस कड़ी में मोटे अनाज की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने ज्वार, बाजरा सहित मक्का फसल की खरीदी समर्थन मूल्य पर करने का निर्णय लिया है।

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में श्री अन्न (मोटा अनाज) की ख़रीद 1 अक्टूबर 2023 से शुरू करने जा रही है जो 31 दिसंबर, 2023 तक चलेगी। किसानों से यह खरीदी क्रय केंद्रों पर प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक की जाएगी। 1 अक्टूबर से शुरू होने वाली इस खरीद प्रक्रिया के लिए सरकार ने किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

किस भाव पर की जाएगी मोटे अनाज ( ज्वार, बाजरा एवं मक्का) की खरीदी

उत्तर प्रदेश सरकार वर्ष 2023-24 में किसानों से मोटे अनाज, मिलेट्स (श्री अन्न) के तहत मक्का, ज्वार एवं बाजरा फसल की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य 2023 के आधार पर ही करने जा रही है। इस वर्ष केंद्र सरकार द्वारा मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2090 रुपये प्रति क्विंटल, बाजरा 2500 रुपए प्रति क्विंटल ज्वार (हाइब्रिड) 3180 रुपये प्रति क्विंटल एवं ज्वार (मालदंडी) 3225 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। जिस पर ही इन फसलों की ख़रीदी कि जाएगी।

यह भी पढ़ें:  खेतों की बिना जुताई के ही किसान हैप्पी सीड ड्रिल से कर रहे हैं मूंग की बुआई

किस जिले में कौन सी फसल खरीदी जाएगी?

मोटे अनाजों में अलगअलग फसलों की खेती विभिन्न जिलों में की जा रही है, उनके उत्पादन के आधार पर ही फसलों के खरीदी केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए हैं। मोटे अनाजों में मक्का, बाजरा तथा ज्वार की खरीदी वाले जनपदों का नाम इस प्रकार है।

इन जनपद में होगी मक्का की खरीद

मक्का की खरीदी जनपद बुलन्दशहर, हापुड़, सहारनपुर, बदायूं, अलीगढ़, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हरदोई, उन्नाव, सीतापुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, इटावा, फर्रुखाबाद, औरैया, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बलिया, जौनपुर, देवरिया, मिर्जापुर, सोनभद्र, लखीमपुर खीरी, आजमगढ़ एवं ललितपुर में की जायेगी।

इन जनपद में होगी बाजरा की खरीद

बाजरा की खरीद जनपद बुलन्द शहर, गौतमबुद्ध नगर, बरेली, बदांयू, शाहजहाँपुर, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, अमरोहा, अलीगढ़, कासगंज, एटा, हाथरस, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, बलिया, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, जालौन, चित्रकूट, बाँदा, प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ में की जायेगी।

इन जनपद में होगी ज्वार की खरीद

राज्य में ज्वार की खरीदी बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई, सुल्तानपुर, अमेठी, मिर्जापुर, जालौन, अयोध्या एवं वाराणसी जनपदों में की जाएगी।

समर्थन मूल्य MSP पर उपज बेचने के लिए पंजीयन कहाँ करें?

उत्तर प्रदेश के खाद्य आयुक्त श्री सौरभ बाबू ने जानकारी देते हुए बताया कि मक्का, बाजरा एवं ज्वार की बिक्री हेतु किसानों को खाद्य एवं रसद विभाग की  वेबसाइट fcs.up.gov.in अथवा विभाग के मोबाइल एप UP KISAN MITRA पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकृत किसानों से ही इन फसलों की खरीदी समर्थन मूल्य MSP पर की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  इजराइली तकनीक से 4 दिनों तक ताजी रहेगी शाही लीची, यहाँ लगाया जाएगा प्लांट

सरकार ने इस वर्ष किसान पंजीयन के लिए OTP आधारित पंजीकरण प्रक्रिया लागू की गई है। पंजीकरण हेतु वर्तमान मोबाईल नंबर ही अंकित कराना होगा और एस.एम.एस. द्वारा प्रेषित ओ.टी.पी. भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए किसान टोल फ्री नंबर 1800-1800-150 पर कॉल कर सकते हैं। या संबंधित जनपद के जिला खाद्य विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं।

सीधे भुगतान बैंक खाते में पाने के लिए करना होगा यह काम

किसानों को सीधे अपने बैंक खाते में में राशि पाने के लिए अपना बैंक खाता आधार सीडेड होना चाहिए अर्थात् बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा हुआ हो। इसके साथ ही NPCI पोर्टल पर मैप्ड एवं सक्रिय होना आवश्यक है। किसानों को उनकी उपज बिक्री का भुगतान PFMS के माध्यम से सीधे बैंक खाते में किया जाएगा। किसानों की सुविधा के लिए सरकार ने नॉमिनी की सुविधा भी रखी है।

मक्का, बाजरा एवं ज्वार समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए किसान पंजीकरण हेतु क्लिक करें
download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News