back to top
गुरूवार, मई 2, 2024
होमकिसान समाचाररबी फसल को मंडियों में बेचने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ लेने...

रबी फसल को मंडियों में बेचने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान यहाँ करें पंजीकरण

रबी फसलों का पंजीकरण 2023

सरकार द्वारा किसान हित में चल रही विभिन्न योजनाओं का लाभ वास्तविक किसानों को मिल सके साथ ही उपज को मंडियों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिये किसानों को पंजीकरण करना होता है। इस कड़ी में हरियाणा सरकार ने रबी फसलों के पंजीयन के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल खोल दिया है। राज्य के किसान पोर्टल पर रबी 2023 में बोई गई फसलों का पंजीकरण कर सकते हैं।

बता दें कि सरकार ने इस वर्ष पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया में परिवर्तन किया है। इस विषय में कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने वर्ष 2023 के फसल पंजीकरण में पंजीकृत भूमि का मालिकाना हक रखने वाले किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए एवं कृषि विभाग से सम्बंधित योजनाओं का लाभ योग्य किसानों को समय पर उपलब्ध करवाने हेतु फसल पंजीकरण के तरीके में बड़ा बदलाव किया है।

यह भी पढ़ें   किसान मूँग, उड़द, सोयाबीन एवं मूँगफली समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए पंजीयन करें

किसान पंजीकरण में किया गया बदलाव

हरियाणा में किसानों को कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने तथा कृषि योजनाओं का लाभ लेने के लिए अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराना होता है। सरकार ने इस वर्ष किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए पंजीकरण की प्रक्रिया में बदलाव किया है। इस वर्ष किसानों को रबी फसलों के पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र या आधार संख्या से जुड़े पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओ.टी.पी. प्राप्त होगा। उसके बाद ही किसान फसल पंजीकरण करा सकेंगे।

विभाग ने किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि यदि किसी कारण से परिवार पहचान पत्र या आधार संख्या से जुड़ा हुआ पंजीकृत मोबाइल नंबर सही काम नहीं कर रहा है तो नज़दीकी कॉमन सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर सही मोबाइल संख्या दर्ज करवाएं। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर फसल पंजीकरण करना अनिवार्य है।

यहाँ करें पंजीकरण

राज्य के किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल fasal.haryana.gov.in पर पंजीकरण करें। किसान परिवार पहचान पत्र या आधार संख्या की मदद से अपना पंजीकरण कर सकते हैं। किसानों को परिवार पहचान पत्र या आधार संख्या दर्ज कराने के बाद मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा, जिसके बाद ही किसान पंजीकरण करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए किसान 1800-180-2117 पर कॉल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें   मौसम चेतावनी: 3 से 5 अक्टूबर के दौरान इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश 

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप