back to top
गुरूवार, मई 2, 2024
होमकिसान समाचार90 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर मधुमक्खी पालन शुरू करने के लिए...

90 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर मधुमक्खी पालन शुरू करने के लिए किसान 10 जनवरी तक करें आवेदन

मधुमक्खी पालन पर अनुदान हेतु आवेदन

देश में किसानों की आमदनी बढ़ाने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सरकार कृषि क्षेत्र की सहायक गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। अधिक से अधिक किसानों को इनके लिए प्रोत्साहित किया जा सके इसके लिए सरकार इन पर भारी अनुदान भी देती है। इस कड़ी में बिहार सरकार ने राज्य में मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन कार्यक्रम शुरू किया है। योजना के तहत सरकार किसानों को मधुमक्खी पालन के लिए आवश्यक वस्तुएँ अनुदान पर उपलब्ध कराएगी।

बिहार के उद्यान निदेशालय ने मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन कार्यक्रम के तहत राज्य के किसानों से आवेदन माँगे हैं। इच्छुक किसान योजना का लाभ लेने के लिए 10 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना का क्रियान्वयन राज्य के सभी जिलों में किया जा रहा है। योजना के अंर्तगत लाभार्थी किसान को मधुमक्खी बक्सा, मधुमक्खी छत्ता, मधु निष्कासन यंत्र एवं फूड ग्रेड कंटेनर आदि सामग्री किसानों को अनुदान पर उपलब्ध करायी जाएगी।

मधुमक्खी बक्सा Honey Bee Colony पर कितना अनुदान Subsidy दिया जाएगा?

योजना के तहत लाभार्थी किसानों को मधुमक्खी बक्सा पर अनुदान दिया जाएगा। उद्यानिकी विभाग की ओर से एक मधुमक्खी छत्ता की इकाई लागत 2,000 रुपए निर्धारित की गई है। जिस पर सामान्य कोटि के किसानों को 75 प्रतिशत, अधिकतम 1500 रुपए का अनुदान दिया जाएगा। वहीं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 90 फ़ीसदी, अधिकतम 1800 रुपये का अनुदान दिया जायेगा। एक किसान न्यूनतम 10 बक्सा एवं अधिकतम 50 बक्से पर अनुदान के लिए आवेदन कर सकता है।

यह भी पढ़ें   अब मात्र 100 रुपए में फसल पर होगा यूरिया का छिड़काव, सरकार ने बनाई नई योजना

मधुमक्खी छत्ता Honey Bee Hive पर कितना अनुदान Subsidy दिया जाएगा?

इस योजना के अंर्तगत इच्छुक किसानों को मधुमक्खी छत्ता के लिए भी अनुदान दिया जाएगा। उद्यानिकी विभाग द्वारा मधुमक्खी छत्ता की क़ीमत 2000 रुपए निर्धारित की गई है। जिस पर सामान्य कोटि के किसानों को 75 प्रतिशत, अधिकतम 1500 रुपए का अनुदान दिया जाएगा। वहीं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 90 फ़ीसदी, अधिकतम 1800 रुपये का अनुदान दिया जायेगा। एक किसान न्यूनतम 10 छत्ता एवं अधिकतम 50 छत्ता पर अनुदान के लिए आवेदन कर सकता है।

मधु निष्कासन यंत्र एवं फूड ग्रेड कंटेनर पर कितना अनुदान दिया जाएगा?

सरकार किसानों को मधु निष्कासन यंत्र एवं फूड ग्रेड कंटेनर पर भी अनुदान देगी। इसके लिए उद्यानिकी विभाग द्वारा इकाई लागत 20,000 रुपए निर्धारित की गई है। जिस पर सामान्य कोटि के किसानों को 75 प्रतिशत, अधिकतम 15,000 रुपए का अनुदान दिया जाएगा। वहीं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 90 फ़ीसदी, अधिकतम 18,000 रुपये का अनुदान दिया जायेगा। मधु निष्कासन यंत्र एवं फूड ग्रेड कंटेनर का लाभ उन्हीं किसानों को दिया जाएगा जो मधुमक्खी बक्सा अनुदान पर लेंगे। प्रति मधुमक्खी बक्सा पर एक मधु निष्कासन यंत्र एवं फूड ग्रेड कंटेनर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें   अब इन फसलों की खेती करने वाले किसानों को सरकार प्रति किलो देगी 10 रुपए की राशि

मधुमक्खी पालन पर अनुदान के लिए किसान आवेदन कहाँ करें?

बिहार में मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया अभी जारी है इच्छुक व्यक्ति 10 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इच्छुक किसान योजना का लाभ लेने के लिए विभागीय वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा योजना से जुड़ी विशेष जानकारी के लिए किसान अपने जिले के सहायक निदेशक उद्यान से संपर्क कर सकते हैं। योजना का लाभ राज्य में संचालित जीविका समूह को भी दिया जाएगा।

अनुदान पर मधुमक्खी पालन शुरू करने के लिए आवेदन हेतु क्लिक करें

7 टिप्पणी

    • मयंक जी क्या? आप मधुमक्खी पालन करना चाहते है, यदि हां तो हम आपको बता दे कि मध्यप्रदेश के किसान भाइयों के लिए विंध्या बी केयर आप सभी बंधुओं को बी बॉक्स एवं मधुमक्खी पालन कार्य संबंधित सामग्री उपलब्ध कराया जावेगा और इक्षुक किसान मित्रों का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी करवाया जायेगा। धन्यवाद🙏

      संपर्क:- +91- 8269225692

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप