किसान क्रेडिट कार्ड हेतु शिविर
प्रधामंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जो भी किसान लाभ प्राप्त कर रहे हैं उन सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जा रहा है | इसके लिए एक अभियान के अंतर्गत 10 फरवरी से 27 फरवरी तक किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जाना है | इसके साथ किसानों की स्वेच्छा के अनुसार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत किसान का बीमा भी किया जा रहा है | केंद्र सरकार की गाइड लाइन के बाद भी कई बैंक किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए मना कर रहे हैं |
अभी केंद्र सरकार द्वारा जो गाइड लाइन जारी की गई है उसके अनुसार किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनाने सिर्फ 1 आवेदन भर कर जमा करना है परन्तु कुछ बैंक किसानों से पूरे दस्तावेज मांग रहे हैं | इससे बचने के लिए कई राज्य सरकारों के द्वारा अब किसानों की सहायता के लिए शिविर लगाये जा रहे हैं | किसान समाधान आपके लिए आवेदन फार्म उपलब्ध करवा रहा है | इस आप अपने बैंक में या इसके लिए लगाये जा रहे कामो में जमा कर सकते हैं | अभियान के तहत छत्तीसगढ़ राज्य सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ प्राप्त करने वाले किसानों के लिए किसानों को कैंप लगाकर किसान क्रेडिट कार्ड बना रही है |
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कैंप
छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशनुसार कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने जिले में पीएम किसान अंतर्गत लाभार्थी कृषकों को केसीसी के दायरे में लेन हेतु शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत लाभान्वित कृषक तथा अन्य योग्य सभी कृषकों को किसान क्रेडिट कार्य के दायरे मे लाने जिला के सभी विकासखंडो में 17 से 20 फरवरी तक किसान चौपाल लगाई जाएगी |
किसान क्रेडिट कार्ड की फीस एवं समय
छत्तीसगढ़ शासन के अनुसार इस अभियान के तहत बैंकों द्वारा केसीसी ऋण राशि तीन लाख रूपये तक के लिए लगने वाले समस्त शुल्क को माफ़ किया जाएगा | किसानों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त होने पर 14 दिवस के भीतर किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के निर्देश बैंकों को दे दिए गए है |
किसान क्रेडिट कार्ड इस प्रकार बनाया जाएगा
यह अभियान का लीड बैंक की सहायता से चलाया जाएगा | इसमें कृषि, राजस्व, पंचायत एवं सहकारिता विभाग की सक्रिय भागीदारी होगी | अभियान के दौरान बैंकों द्वारा लाभन्वित हितग्राहियों जिनका पीएम किसान अंतर्गत केसीसी नहीं बना है, ऐसे हितग्राहियों का पहचान कर पीएम किसान के दस्तावेजों का उपयोग केसीसी के लिए किया जाएगा | पीएम किसान अंतर्गत लाभान्वित किसान जिनका केसीसी उस बैंक में नहीं है अथवा केसीसी निष्क्रिय है, ऐसे कृषकों की सूचि बैंकों द्वारा तैयार करके अन्य बैंकों, बैंक सहायकों, सरपंच, कृषि एवं राजस्व के मैदानी अमलों के साथ साझा किया जाएगा | किसानों को केसीसी बने हेतु प्रोत्साहित किया जाए | गैर किसान क्रेडिट कार्डधरी कृषकों की पहचान के लिए भुईया पोर्टल का उपयोग किया जाए |
जिनके पास पहले से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) हैं
पीएम-किसान में पंजीकृत हितग्राही संबंधित बैंक से अथवा जन सेवा केंद्र में आवेदन कर आसानी से कृषि ऋण प्राप्त कर सकते हैं | केसीसी होने के बावजूद जो किसान ऋण नवीनीकृत नहीं कर पाते ऐसे किसान भी बैंकों से संपर्क कर नई राशि स्वीकृत कर सकते हैं | जिन किसानों का ऋण सीमा एक लाख साथ हजार रूपये है, एसे कृषकों को बिना किसी गारंटी के तत्काल ऋण की स्वीकृति दी जाए |
केसीसी के माध्यम से उधानिकी, पशुपालन एवं मछलीपालन से जुड़े किसान भी आसानी से अल्पकालीन कृषि ऋण प्राप्त कर सकते हैं | पीएम किसान में पंजीकृत कृषक की सूचि पोर्टल में उपलब्ध है | किसान के नाम एवं आधार नंबर से ग्रामवार केसीसी धारी कृषकों की सूचि तैयार किया जाएगा | केसीसी यदि निष्क्रिय है तो तत्काल संबंधित बैंक द्वारा एक्टिवेट किया जाना है | गैर केसीसी धारी कृषक का खाता जिस बैंक में है अथवा धान उपार्जन हेतु अपेक्स बैंक डीसीसीबी में खाता संधारित होने पर उक्त बैंक शिविर में केसीसी जारी करें | शिविर के पूर्व पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पंचायत सचिव डोर टू डोर कृषकों से संपर्क स्थापित कर किसान सम्मान निधि में पंजीकृत कृषक से आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे |
अगर रुपये 2 साल के बाद दे तो ब्याज़ क्या होगी
फिर ब्याज पर सब्सिडी नहीं मिलती| फिर बैंक की ब्याज दर के अनुसार ही ब्याज लगेगा | किसान क्रेडिट कार्ड पर अल्पकालिक ऋण पर ही कम ब्याज लगता है |
Kya mai 2 bank se alag alag kcc loan le sakta hu.
यदि दो किसान क्रेडिट कार्ड है तो, परन्तु आपको साख सीमा के अनुसार ही ऋण दिया जायेगा |
सर मेरा किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बना रहे बैंक वाले तो क्या करें
कुछ सहौयग करो
जिस बैंक में सम्मान निधि का पैसा आ रहा है उस बैंक से बनवाएं, बैंक के टोल फ्री नम्बर पर कॉल करें |
Sir me bahut din se gum Raha me Kishan carit cad nahi Bana rahe Mene online bhi Liya he aplai Aab Liya
जी बैंक के टोल फ्री नम्बर पर कॉल करें |
Sir pm kissan samman nidhi sbi kiosk me less aata hai kya muje SBI badi bank se kcc ban jayga abhi 1 अगस्त2020 me //guna m.p. she hu.
जी सर बन जायेगा | बैंक में आवेदन करें |