back to top
गुरूवार, मई 2, 2024
होमकिसान समाचारकिसानों को अनुदान पर दिए जा रहे हैं गेहूं, चना एवं अन्य...

किसानों को अनुदान पर दिए जा रहे हैं गेहूं, चना एवं अन्य फसलों के उन्नत किस्मों के प्रमाणित बीज

गेहूं, चना एवं अन्य फसलों के उन्नत किस्मों के प्रमाणित बीज पर अनुदान

सरकार द्वारा फसलों का उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए किसानों को विभिन्न फसलों के प्रमाणित उन्नत बीज की खरीद पर अनुदान दिया जाता है। इस कड़ी में राजस्थान कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदानित दर पर उन्नत किस्म के बीज किसानों को उपलब्ध करवाये जा रहा हैं ।

इस रबी सीजन 2022-23 में विभिन्न योजनान्तर्गत किसानों को गेहूं चना एवं अन्य रबी फसलों के प्रमाणित बीज का वितरण कृषि विभाग द्वारा अनुदानित दर पर किया जा रहा है। विभिन्न बीज उत्पादक संस्थाएं जैसे राष्ट्रीय बीज निगम लि., राजस्थान राज्य बीज निगम लि., कृभको, नैफेड, एच.आई.एल. व नेशनल फर्टिलाईजर्स लि. द्वारा उत्पादित उन्नत किस्म के प्रमाणित बीज किसानों को इस रबी सीजन में अनुदानित दर पर सहकारी संस्थाओं के माध्यम से विक्रय किया जा रहा है।

किसान को इस भाव पर मिलेंगे चना बीज 

राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन-दलहन योजना के तहत चना फसल की 10 वर्ष से अधिक अवधि की अधिसूचित किस्मों जैसे जीएनजी-1581 (गणगौर) आदि जिनका बाजार दर 9000 रूपये प्रति क्विंटल है, जिस पर 50 प्रतिशत या अधिकतम 2500 रूपये प्रति क्विंटल के अनुदान उपरान्त 6500 रूपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों को उपलब्ध कराए जाएँगे। 10 वर्ष से कम अवधि की अधिसूचित किस्मों जैसे जीएनजी-1958, जीएनजी-2171 आदि जिनका बाजार दर 10,000 रूपये प्रति क्विंटल है, पर 50 प्रतिशत या अधिकतम 5000 रूपये प्रति क्विंटल के अनुदान उपरान्त 5000 रूपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों को विक्रय किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें   किसानों को अब हर साल 6 नहीं बल्कि मिलेंगे 12 हजार रुपए

जौ के प्रमाणित बीज पर दिया जाने वाला अनुदान

राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन-मोटा अनाज योजना के अंतर्गत जौ फसल की 10 वर्ष तक की अधिसूचित किस्में जिनका बाजार दर 3800 रूपये प्रति क्विंटल है, पर 50 प्रतिशत या अधिकतम 3000 रूपये प्रति क्विंटल के अनुदान उपरान्त 1900 रूपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों को कृषि विभाग द्वारा विक्रय किया जा रहा है।

गेहूं बीज पर दिया जाने वाला अनुदान

राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत गेहूं फसल की 10 वर्ष तक की अधिसूचित किस्में जिनका बाजार दर 3400 रूपये प्रति क्विंटल है, पर 50 प्रतिशत या अधिकतम 2000 रूपये प्रति क्विंटल के अनुदान उपरान्त 1700 रूपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों को कृषि विभाग द्वारा बीज विक्रय किया जा रहा है।

किसान कैसे ले सकते हैं अनुदान पर बीज

उपरोक्त योजनाओं हेतु इच्छुक पात्र किसान अधिकतम 2 हैक्टेयर क्षेत्रफल की बुवाई हेतु विभिन्न फसलों के प्रमाणित बीज अनुदानित दर पर प्राप्त कर सकते है। इसके लिए किसान को अपने क्षेत्र से संबंधित कृषि पर्यवेक्षक से अनुशंसा पत्र भरवाकर जनआधार कार्ड के माध्यम से बीज ले सकते हैं। किसान अनुदानित दर पर बीज खरीदने के लिए नजदीकी सहकारी समिति/क्रय-विक्रय सहकारी समिति/ग्राम सेवा सहकारी समिति/ कृषक उत्पादन संगठन समूह जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें   नहीं बढ़ेंगे प्याज के भाव, सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए लिया बड़ा फैसला

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप