सब्सिडी पर कृषि यन्त्र लेने के लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरू, जाने कैसे करें आवेदन

अनुदान पर कृषि यन्त्र लेने हेतु आवेदन

देश में अधिक से अधिक किसानों को कृषि यन्त्र उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई योजनायें चलाई जा रही है | योजना के तहत अलग-अलग राज्य सरकारों के द्वारा अलग-अलग समय पर किसानों से कृषि यंत्र अनुदान पर उपलब्ध करवाने के लिए किसानों से आवेदन आमंत्रित करती है | मध्यप्रदेश, हरियाणा, बिहार के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध करने के लिए कृषि यंत्रों एवं कस्टम हायरिंग केंद्र खोलने के लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं |

उत्तर प्रदेश सरकार 50 हजार से ज्यादा किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र देने जा रही है | यंत्र पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर वितरित किए जाएंगे | बुकिंग की प्रक्रिया 23 अगस्त से शुरू होनी थी लेकिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के आकस्मिक निधन और राजकीय अवकाश के बाद इसकी तारीखों में बदलाव किया गया, बुकिंग अब 24 और 26 अगस्त को दोपहर तीन बजे से शुरू होगी |

कृषि यंत्रों पर कितनी सब्सिडी दी जाएगी ?

योजना के तहत चयनित लाभार्थी को योजना के तहत लागत की 40 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है | सब्सिडी के लिए विभाग ने नियम तय कर दिए गए हैं | अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा सभी वर्ग की महिला किसानों को योजना के तहत लागत का 50 प्रतिशत सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है | कस्टम हायरिंग के लिए अधिकतम 12.50 लाख रूपये की सब्सिडी दी जाएगी |

इसी प्रकार सामान्य वर्ग के पुरुष किसानों को योजना के तहत 40 प्रतिशत की सब्सिडी दिया जायेगा | कस्टम हायरिंग योजना के तहत अधिकतम 10 लाख रूपये की सब्सिडी दिया जायेगा |सभी योजनाओं के लिए 30 प्रतिशत लक्ष्य महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगी |

इच्छुक किसान सब्सिडी पर कृषि यंत्र बुक करने के लिए कब कर सकेगें आवेदन

उत्तरप्रदेश में कई प्रकार के कृषि यंत्र के अलावा कस्टम हायरिंग केंद्र के लिए किसानों से आवेदन ऑनलाइन  मांगे गये हैं | इसके तहत किसान 24 अगस्त 2021 के 3 बजे से आवेदन कर सकते हैं | यह आवेदन सोमवार से होना था लेकिन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के मृत्यु के कारण आवेदन एक दिन देर से शुरू हो रहा है | जबकि कस्टम हायरिंग के लिए आवेदन 26 अगस्त 2021 से शुरू हो रहे हैं | राज्य के इच्छुक किसान इन कृषि यंत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं |

कृषि यंत्र देने के लिए लक्ष्य कितना है

यूपी सरकार ने कृषि यंत्रों के लिए लक्ष्य अलग–अलग निकाला है | इस वर्ष राज्य सरकार ने 50 हजार से अधिक किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा है | हायरिंग सेंटर की स्थापना के लिए राज्य के सभी जिलों के लिए 1400 का लक्ष्य रखा गया है | जबकि स्माल, गोदाम, थ्रेसिंग फ्लोर के लिए लक्ष्य 29,332 रखे गए हैं | इसके अलावा अन्य प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए राज्य के सभी जिलों के लिए लक्ष्य 19,969 का रखा गया है |

किसानों को जमा करना होगा टोकन मनी

कई बार देखा गया है की किसान पंजीयन करने के बाद भी कृषि यंत्रों का क्रय नहीं कर पाते हैं | इसके कारण दुसरे किसान योजना से वंचित रह जाते हैं |  इस बार राज्य सरकार ने सभी कृषि यंत्रों के लिए टोकन मनी अनिवार्य कर दिया है | योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को 2.5 लाख तक के कृषि यंत्रों के लिए 2500 रुपये तथा 2.5 लाख से ज्यादा के कृषि यंत्र / कस्टम हायरिंग के लिए 5,000 रुपया का टोकन मनी ड्राफ्ट के रूप में जमा करना होगा |

योजना के तहत आवेदन हेतु पात्रता

कृषि यंत्रीकरण योजना के अनुसार प्रदेश के सभी पंजीकृत किसान ही अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे | जो किसान एफपीओ, NRLM या अन्य कृषक समितियों से जुड़े हैं, वे पंजीकरण संख्या भरकर टोकन प्राप्त कर सकते हैं | प्रदेश में पंजीकृत किसानों की संख्या लगभग तीन करोड़ है | पंजीकारण के साथ ही किसानों को यंत्र के लिए टोकन मनी भी जमा करना पड़ेगा |

अनुदान पर कृषि यन्त्र लेने हेतु कैसे करें आवेदन

उत्तर प्रदेश के इच्छुक किसान सबसे पहले किसानों को पारदर्शी किसान सेवा योजना की आधिकारिक वेबसाईट http://upagriculture.com/default.aspx पर जाना होगा | इसके बाद वेबसाईट का होम पेज खुल जाएगा, जिस पर यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकालने के विकल्प में क्लिक करना है |

अगले पेज में आवेदक को यंत्र टोकन की व्यवस्था के कई विकल्प दिखाई देंगे | इनका किसान भाई को अपने अनुसार चुनाव करना है | इसके बाद आवेदक किसान को अपने जनपद का चुनाव करके पंजीकरण संख्या का विकल्प का चुनाव कर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है | जब सारी जानकारी भर दी जाए, तब सर्च के बटन में क्लिक करें | इसके अंतर्गत आवेदक किसान को अपने उपकरण का चुनाव करना होगा | फिर आगे बढ़े के विकल्प पर क्लिक करना है | इसके आगे के पेज में आवेदक से पूछी गई सारी जानकारी दर्ज करना है |

सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने हेतु आवेदन करने के लिए क्लिक करें

सम्बंधित लेख

14 COMMENTS

    • सर अभी आवेदन नहीं हो रहे हैं, चुनाव के बाद जब आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी।

    • सर खरीदने से पहले आवेदन करना होता है | लोन के लिए आप बैंक से सम्पर्क करें | सर आवेदन उसके बाद भी चल रहे थे |

    • किस राज्य से हैं सर ? अधिक जानकारी के लिए PM-KUSUM योजना के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-180-3333 पर कॉल करें |

  1. Name satyendra Kumar village lalpur lalpur jahangirabad Post barna tehseel aliganj thana jaithra district etah uttar pradesh India pin code no 207249 tractor, harvesters, yantra lena hai

    • किस राज्य से हैं ? सोलर पम्प लगवाना है या सोलर प्लांट ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Stay Connected

217,837FansLike
500FollowersFollow
865FollowersFollow
54,100SubscribersSubscribe

Latest Articles

ऐप इंस्टाल करें