back to top
शनिवार, अप्रैल 27, 2024
होमकिसान समाचारसिंचाई हेतु 75,500 रुपये की सब्सिडी पर तालाब बनवाने के लिए ऑनलाइन...

सिंचाई हेतु 75,500 रुपये की सब्सिडी पर तालाब बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

सिंचाई हेतु तालाब निर्माण हेतु अनुदान योजना

भूमिगत जल को बढ़ावा देने के लिए तथा भुमि के उपर हरियाली को बढ़ाने के लिए केंद्र प्रायोजित जल–जीवन–हरियाली अभियान की शुरुआत की गई है | इस योजना के अंतर्गत वर्षा के पानी को तालाब तथा मेड बनाकर संचित किया जाना है, जिसके लिए सरकार किसानों को 75,500 रुपये तक की सब्सिडी दे रही है ताकि किसान उस जल से किसान खेत की सिंचाई कर सकेंगे | इस योजना की खास बात यह भी है की तालाब के मेडबंदी के उपर पेड़ पौधों की बुआई की जाएगी |

इस योजना के अंतर्गत किसानों को शत प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है | अभी इस योजना  के अंतर्गत बिहार कृषि विभाग ने किसानों से आवेदन मांगे है | यह आवेदन बिहार के सभी जिलों के किसानों के लिए हैं | अभी तक प्रदेश से 495 किसानों ने तालाब से जलसंचयन एवं मेडबंदी योजना के तहत आवेदन किये हैं | किसान समाधान इस योजना की पूर्ण जानकारी लेकर आया है |

कौन से किसान तालाब बनवाने के लिय पात्र हैं ?

  • योजना के लिए पात्रता को दो वर्गों में वर्गीकृत किया गया है |
  • पहला व्यक्तिगत श्रेणी वैसे किसान जो न्यूनतम एक एकड़ भूमि में इस योजना का क्रियान्वयन करना चाहते हैं |
  • दूसरा सामूहिक श्रेणी, जिसमें छोटे जोत के एक से ज्यादा किसान समूह बनाकर एक एकड़ / एक इकाई के लिए इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं |
  • वैसे समूह जो इस योजना में मात्र जल संचयन की योजना (मेढबंदी) पांच हेक्टेयर से अधिक रकबा में एक साथ लेने के लिए इच्छुक हैं, उन्हें शत–प्रतिशत वास्तविक लागत के अनुरूप अनुदान देय होगा | इस श्रेणी में जीविका समूह एवं एफ.पी.ओ. को भी लाभ दिया जायेगा |
यह भी पढ़ें   महिलाओं को दिया जाएगा ड्रोन के लिए ऋण और प्रशिक्षण, बनाई जाएँगी 2 करोड़ लखपति दीदी: प्रधानमंत्री मोदी

किसान को अनुदान कितना दिया जाएगा

इस योजना के अंतर्गत सभी श्रेणी के कार्यमदों में अनुदान वास्विक आच्छादन की सीमा के अंतर्गत होगा, जिसकी अधिकतम सीमा प्रति इकाई के लिए 75,500 रूपये तक होगी | एक किसान को अधिकत्तम एक एकड़ के लिए ही अनुदान देय होगा |

किसानों का चयन कैसे किया जाएगा ?

यह योजना एक एकड़ खेत को एक इकाई मानकर कार्यान्वित की जायेगी, जिसमें जल संचयन के चिन्हित 5 माडलों में से किसानों द्वारा अपनी इच्छा से किसी एक माडल पर कार्य कराया जा सकेगा तथा शेष भूमि में शश्य / उधानिकी फसल, फलदार वृक्ष, कृषि वानिकी एवं बायो – फेंसिंग के रकवा का निर्धारण करने के लिए स्वतंत्र होंगे, जिनके लिए आच्छादित रकवा के अनुसार समानुपातिक अनुदान देय होगा | 5 हेक्टेयर से ज्यादा में मात्र मेडबंदी की योजना कार्यान्वयन समूह में कराया जायेगा |

सब्सिडी का लाभ लेने के लिए किसान आवेदन कैसे करें ?

अनुदान की राशि का भुगतान लाभार्थियों को बैंक लिंक्ड खाते में अंतरित अर्थात ऑनलाइन सीधे बैंक अकाउंट में की जाएगी | एक एकड़ के लिए समूह की स्थिति में जल – संचयन की योजना का लाभ उस भू–धारी किसान को दिया जाएगा, जिनकी खेत में वह अवस्थित होगा, शेष किसानों को प्रोराटा आधार पर अनुदान का भुगतान किया जायेगा | यह योजना वर्ष 2019 – 20 में 10 हजार एकड़ के लिए निर्धारित की गई है | योजना में किसान माडल का चयन करने में स्वतंत्र होंगे | इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत होना अनिवार्य है |

यह भी पढ़ें   कम वर्षा वाले क्षेत्रों में किसानों को फ्री में दिये जाएँगे अरहर, मूँग एवं उड़द के बीज

सब्सिडी पर तालाब बनवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

25 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप