back to top
शनिवार, अप्रैल 20, 2024
होमपशुपालनइस तरह बनायें दस दुधारू पशुओं के लिए लोन पर सब्सिडी लेने...

इस तरह बनायें दस दुधारू पशुओं के लिए लोन पर सब्सिडी लेने के लिए प्रोजेक्ट

इस तरह बनायें दस दुधारू पशुओं के लिए लोन पर सब्सिडी लेने के लिए प्रोजेक्ट

किसान समाधान द्वारा दस दुधारू पशुओं के लिए लोन पर सब्सिडी लेने के लिए डेयरी प्रोजेक्ट तैयार किया गया है | इस प्रोजेक्ट में एक किसान अथवा पशुपालक द्वारा डेयरी के लिए लोन लेने के लिए प्रोजेक्ट कैसे बनाना है  यह सम्पूर्ण जानकारी दी गई है  | इसमें आपको दिए गए किसान एवं जगह के नाम की जगह अपना नाम एवं आप जहाँ डेयरी खोलना चाहते हैं उस जगह का नाम लिखना है | यह एक सैंपल प्रोजेक्ट है जो 10 पशु लेने के लिए है | किसान समाधान वेबसाइट पर 2 एवं 5 पशुओं के लिए भी सैंपल प्रोजेक्ट दिया गया है | इस प्रोजेक्ट के द्वारा मध्यप्रदेश के 1 किसान ने लोन पर सब्सिडी प्राप्त की  है |

दो दुधारू पशु (गाय/भैंस)हेतु 

पांच दुधारू पशु (गाय/ भैंस) हेतु

दस पशुओं के लिए प्रोजेक्ट नीचे दिया गया है :-

मैं पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा  रीवा – जिला के तहसील – मऊगंज के गांव – झवरा का एक किसान हूँ | तथा अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए डेयरी शुरू करना चाहता हूँ | यह डेयरी प्रोजेक्ट सरकार की योजना के माध्यम तथा बैंक के सहयोग से शुरू करना चाहता हूँ |  इससे पहले से मेरे पास भैंस है तथा कुछ और भैंस खरीदना चाहता हूँ | जिससे अपने दूध के कारोबार को बढ़ा सकूँ | लेकिन पूंजी कम होने के कारण शुरू नहीं कर पा रहा हूँ |

इस लिए राज्य सरकार की विद्यासागर योजना के तहत डेयरी की शुरुआत करना चाहता हूँ | इसके साथ ही नाबार्ड के द्वारा चलाये जा रहे योजना के तथत बैंक से लोन लेना चाहता हूँ |

इसके लिए हमारे तरफ से अपनी डेयरी के लिए एक प्रोजेक्ट तैयार किया है , जिसमें डेयरी में होने वाले खर्च, बैंक लोन तथा आय की पूरी जानकारी है | मै चाहता हूँ की राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजना का लाभ मुझे दिया जा सके | जिससे की हम अपनी आमदनी बढ़ा सके |

आधारभूत मान्यताएँ  

उन्नत नस्ल की प्रत्येक दुधारू मवेशी, बियान के पशचात 300 दिनों की अवधि में 3500 लीटर दूध देगी | प्रत्येक मवेशी 65 दिन की विसुखी अवधि में रहेगी | प्रथम या दिवतिये बियान की मवेशी का ही क्रय किया जायेगा |

तकनीकी मापदण्ड :

एक इकाई में दुधारू जानवरों की संख्या                              10

प्रत्येक मवेशी का प्रतिदिन औसत दूध उत्पादन                      15 ली.

यह भी पढ़ें   यदि आपके पास पशु है तो बारिश के मौसम में करें यह काम, नहीं होगा आर्थिक नुकसान

एक मवेशी और एक बच्चा के लिए जगह की आवश्यकता           60 वर्ग फीट

प्रति मवेशी प्रतिदिन चारे की आवश्यकता

दूध देने की अवधि में – हरा चारा                                       20 कि.ग्रा.

सुखा चारा                                                                       5 कि.ग्रा.

संतुलित पशु आहार                                                           5 कि.ग्रा.

विसुखी अवधि में                           

हरा चारा                                                                      15 कि.ग्रा.

सुखा चारा                                                                      7 कि.ग्रा.

संतुलित पशु आहार                                                           1 कि.ग्रा.

वित्तीय मापदण्ड :

एक उन्नत नस्ल की मवेशी की कीमत                                    रु. 60,000

प्रति लीटर दूध की विक्री का मूल्य                                        रु. 32

पशुपालन निर्माण पर लागत व्यय प्रति वर्गफीट                      रु. 250

संतुलित पशु आहार का कीमत प्रति किलोग्राम                        रु. 20

हरा चारा की कीमत प्रति कि.ग्रा.                                          रु. 2

सुखा – चारा की कीमत प्रति कि.ग्रा.                                     रु. 5

रख – रखाव एवं पशु चिकितसा पर व्यय (प्रतिवर्ष) प्रति इकाई     रु. 5000

प्रति गनी बैग बिक्री से आय                                                   रु.20

योजना की रूप रेखा प्रति इकाई

पूंजीगतखर्च :

1. दुधारू जानवर –   10 प्रति दुधारू मवेशी रु. 60,000 /- दर से (प्रति व्यान 35,00 लीटर दूध देने की क्षमता) (10 × 50,000) 6,00000
2. पशु बीमा (ट्रांजिट बीमा सहित) क्रय मूल्य का 6 % की दर से रु. 6,00000 × 6% 36,000
3. पशुशाला निर्माण 600 वर्गफीट , प्रति वर्गफीट रु. 250 1,50000
4. परिवहन रु. 2500 /- प्रति मवेशी × 10 2,5000
कुल राशि 8,11000

 

एक इकाई की स्थापना पर व्यय               रु. 8, 11000

लाभुक अंशदान                                    रु. 1, 00000 (10%)

बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण                           रु.5,36000  (66%)

राज्य सरकार द्वारा अनुदान                     रु. 1, 75000 (7, 00000 का 25%)

अनुदान राशि उपलब्ध कराने के पशचात बैंक ऋण

एकवर्ष में चारा एवं दाना की आवश्यकता एवं मूल्य :

चारा देने की आवश्यकता पशुओं की वयस्क इकाई के आधार पर आँका गया है जो इस प्रकार है :

क्र. पशु का विवरण संख्या वयस्क इकाई
1 उन्नत नस्ल की मवेशी 10 10
2 बाछा, बाछियाँ 10 5
कुल 20 15

चारा दाना का विवरण :

क्र.
मात्रा
दर
मूल्य (रु. में)
1. (क) सुखा चारा 5 कि.ग्रा.प्रति वयस्क इकाई प्रतिदिन की दर से दूध देने की अवधि के लिए (5 × 15 × 300 ) = 225 किवंटल / वर्ष

 

(ख) सुखा चारा विसुखी अवधि के लिए 7 कि.ग्रा. प्रति वयस्क इकाई प्रतिदिन की दर से (7 × 15 × 65) = 68.25 किवंटल / वर्ष

(क +ख) = 293.25 किवंटल

500 प्रति किवंटल 1,46,625
2. (क) दूध देने की अवधि में

हरा चारा 20 कि.ग्रा. प्रति वयस्क इकाई प्रतिदिन की दर से एक वर्ष के लिए (20 × 15 × 300) = 900 किवंटल / वर्ष

विसुखी अवधि में

(15 × 15 × 65) = 146.25 किवंटल / वर्ष

(क+ख) = 900 + 146.25  = 946.25 किवंटल

200 प्रति किवंटल 1,89250
3. संतुलित पशु आहार

दूध देने की अवधि में प्रति पशु 5 कि.ग्रा. प्रति दिन प्रति वयस्क इकाई की दर से 300 दिनों के लिए (5 × 10 × 300) = 150 किवंटल / वर्ष

विसुखी अवधि में 65 दिनों के लिए 1 कि.ग्रा. प्रति दिन के दर से (10 × 1 × 65) = 6.5 किवंटल / वर्ष

प्रति बछड़ा 0.5 कि.ग्रा, प्रतिदिन की दर से पूरे वर्ष (5 × 10 × 365) = 182.50 किवंटल / वर्ष

कुल संतुलित पशु आहार

(क+ख+ग) = 339 किवंटल

2000 प्रति किवंटल 6,78000
कुल योग 10,13875

 

मूल्य ह्रास एवं सूद :

बैंक ऋण पर सूद 12 प्रतिशत की दर से (सामन्य जाति 5,36000×12%)                64,320

व्यय एवं आय

व्यय

चारा एवं दाना पर व्यय
10,13875
पशु बीमा पर खर्च (6%) प्रतिवर्ष
36,000
रख – रखाव एवं पशु चिकित्सा पर खर्च प्रति वर्ष
10,000
मजदुर (एक मजदुर रु.200) प्रति दिन की दर से पूरे वर्ष के लिए (2 × 200 ×365 )
1,46000
कुल योग
12,05875

आय

1.
कुल उत्पादित दूध 45000 ली.का कीमत रु. 32 /- प्रति लीटर की दर से 32 × 45000 ली.
14,40000
2.
6 बाछी की बिक्री रु. 25,000 / – प्रति बछि की दर से
1,50000
3.
4 बाछे की बिक्री रु. 5000 / – प्रति बाछा की दर से
20,000
4.
 एक वर्ष में प्रति वयस्क गाय द्वारा उत्पादित गोबर से वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन 18 किवंटल प्रति मवेशी प्रति वर्ष रु. 800 प्रति किवंटल की दर से बिक्री करने पर (18 × 10 ×  800)
1,44000
5.
गोबर गैस प्लांट से उत्पादित गैस द्वारा इंधन की बचत रु. 600 प्रति के दर से (600 × 12)
7,200
6.
गनी बैग की बिक्री (200 × 20)
4,000

 

कुल योग
17,65,200

 

लाभ = आय – व्यय = रु. 17,65,200  – 12,05875  = रु.  5,59325

डेयरी फार्म या पशुपालन के लिए लोन पर सब्सिडी कैसे प्राप्त करें

 

10 टिप्पणी

  1. सर मेरा नाम विकी बस्तवार हे में तहसील इटारसी जिला होशंगाबाद मध्प्रदेस का रहने वाला हूं
    में इस व्यवसाय को आरंभ करना चाहता हूं ताकि मुझे रोजगार मिल सके और पशुपालन को बढ़ाना चाहता हूं में इस प्रोजेक्ट की जानकारी और मुझे लोन कैसे मिलेगा
    आप से सहायता चाहिए

    • जी आप अपने जिले के पशुपालन विभाग या जिला कृषि विज्ञानं केंद्र में जाएँ | प्रोजेक्ट बनायें | अप्रूव हो जाता है तो बैंक से लोन लेने हेतु आवेदन करें

  2. में गजेन्द्र सिंह राठौड़ गाव नया चैनपुरा तहसील बागोडा जिला जालौर राजस्थान से हूं। मेरे पास 5 भेसे है और में आगे दुध बढ़ाना साहता हूं मुझे इस प्रोजेक्ट की जानकारी साहिये
    अत पशुपालन बढ़ाना चाहते है मुझे राज्य सरकार से लोन की जरूरत है

  3. जय जवान जय किसान सर मैं अर्जुन सिलोदिया ग्राम मऊ खेड़ी तहसील घटिया जिला उज्जैन से हूं मैं एक किसान हूं और 10 भैंस का प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना चाहता हूं और बैंक से सब्सिडी वाला लोन निकालना चाहता हूं अभी मेरे पास फिलहाल में 2 भैंस और दो गायी है और और मैं अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहता हूं जिससे कि मुझे और मेरे परिवार को पालन पोषण और रोजगार मिल सके जय जवान जय किसान

  4. आवेदन कर दिया है बैंक ने लोन पास कर दिया है अब कोटेशन की बारी है अब कोटेशन कहां से मिलेगा कौन व्यापारी कोटेशन देगा कैसे खरीदी जाएंगी इसके बारे में जानकारी जानकारी चाहिए कोई व्यापारी का नंबर मिल सकता है क्या जो आगे की प्रोसेस करवा सके

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप