Friday, March 24, 2023

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी हेतु चल रहे किसानों के आवेदनों को किया गया निरस्त

अनुदान पर कृषि यंत्र हेतु आवेदन निरस्त

वित्तीय वर्ष 2020-21 को प्रारंभ हुए 3 माह से भी आधिक हो चुके हैं परन्तु अभी भी बहुत सी योजनाओं का क्रियान्वन सुचारू रूप से शुरू नहीं हो पाया है, इसका मुख्य कारण है कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतु चल रहा लॉक डाउन | लॉक डाउन के कारण जहाँ बहुत सी पाबंदियाँ चल रही है वही इससे सभी को काफी आर्थिक नुकसान भी हो रहा है | ऐसे में बहुत सी योजनायें अभी तक प्रारंभ नहीं हो पाई है | कुछ योजनायें राज्य सरकारों के द्वारा शुरू तो की गई हैं परन्तु कई जिलों में दोबारा लॉक डाउन की स्थिति के कारण किसान उसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं | ऐसे ही मध्यप्रदेश में किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने के लिए किसानों से आवेदन मांगे गए थे परन्तु कई जिलों में लॉक डाउन एवं बजट की कमी के चलते जारी की गए कृषि यंत्रों के लक्ष्यों को निरस्त कर दिया गया है | 

इन कृषि यंत्रों पर दी जाने वाली सब्सिडी के आवेदनों को किया गया निरस्त

कोविड-19 की स्थिति के कारण बजट उपलब्धता में कमी को देखते हुये ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर चल रहे कृषि यंत्र स्वचलित रीपर तथा रीपर कम बाईंडर के लक्ष्य जिनके विरूद्ध दिनांक 20-07-2020 से आवेदन चल रहे थे | किसान इन यंत्रों के लिए 30 जुलाई 2020 तक आवेदन किये जाने थे एवं जिनकी लॉटरी दिनांक 05-08-2020 को नियत की गई थी, उन लक्ष्यों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। अतः इन लक्ष्यों के विरूद्ध प्राप्त आवेदनों पर लॉटरी आदि की कोई कार्यवाही नही की जायेगी। इसके अतिरिक्त ऐसे बहुत से कृषि यंत्र जिनके लिए किसान मांग के अनुसार आवेदन कर सकते थे उसे भी बंद कर दिया गया है |

यह भी पढ़ें   लिस्ट आ गई है, इन किसानों को सब्सिडी पर दिए जाएँगे थ्रेशर एवं प्लाऊ कृषि यंत्र

हार्वेस्टर एवं ट्रेक्टर आदि कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु आवेदन

- Advertisement -

सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत कई प्रकार के कृषि यन्त्र अनुदान पर दिए जाते हैं, इनमें हार्वेस्टर एवं ट्रेक्टर जैसे कृषि यंत्र भी शामिल है | इन कृषि यंत्रों के लिए भी जिलेवार लक्ष्य निर्धारित कर किसानों से आवेदन मांगे जाते हैं परन्तु इस वर्ष कोविड-19 महामारी के चलते कई जिलों में लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है ऐसे में सभी किसान समय पर इन कृषि यंत्रों के आवेदन अभी तक नहीं मांगे गए है | बजट की कमी के चलते इस वर्ष हो सकता है लक्ष्यों की संख्या में कमी आगे चल कर किसानों से आवेदन मांगे जा सकते हैं | अर्थात किसानों को ट्रेक्टर, हार्वेस्टर एवं अन्य कृषि यंत्रों के अनुदान हेतु आवेदन के लिए अभी इन्तजार करना होगा |

स्प्रिंकलर सेट तथा ड्रिप सिस्टम हेतु आवेदन 1 अगस्त से

राज्य सरकार द्वारा सिंचाई यंत्रों हेतु ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर वर्ष 2020 -21 हेतु प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना PMKSY के अंतर्गत सिंचाई यंत्रों ( स्प्रिंकलर सेट तथा ड्रिप सिस्टम ) के जिलेवार लक्ष्य जारी किये जाने का प्रस्ताव है | इन लक्ष्यों के लिए किसान दिनांक 01 अगस्त 2020 से 10 अगस्त 2020 तक पोर्टल पर आवेदन कर सकगें | प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरुद्ध लॉटरी दिनांक 11 अगस्त 2020 को शाम 5 बजे लोटरी सम्पादित की जानी है | अभी तक सिंचाई यंत्रों हेतु आवेदन निरस्त नहीं किये गए हैं |

यह भी पढ़ें   इन किसानों को जल्द दिया जायेगा कृषि ऋण माफी योजना का लाभ

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

- Advertisement -

Related Articles

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Stay Connected

217,837FansLike
500FollowersFollow
859FollowersFollow
54,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

ऐप खोलें