back to top
शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024
होमकिसान समाचारअनुदान पर मधुमक्खी पालन शुरू करने हेतु अभी आवेदन करें

अनुदान पर मधुमक्खी पालन शुरू करने हेतु अभी आवेदन करें

मधुमक्खी पालन हेतु आवेदन

किसानों की आय को दोगुना करने के लिए वैज्ञानिक पद्धति से मधुमक्खी पालन को कृषि एवं बागवानी आधारित व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए सरकारें लगातार किसानों को प्रोत्साहित कर रही हैं इसके लिए कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग द्वारा किसानों को समय समय पर प्रशिक्षण भी दिया जाता है और साथ ही सरकारें किसानों को मधुमक्खी पालन के लिए किसानों को अनुदान भी उपलब्ध करवा रही है | अधिकतर लघु एवं सीमांत किसान हैं जो परंपरागत खेती के जरिये अपनी आय नहीं बढ़ा पा रहे हैं | किसानों की आय को दोगुना करने के लिए कृषि के साथ-साथ अन्य ऐसे अनुपूरक उद्यान व्यवसाय अपनाये जाने की आवश्यकता है,जिनमें भूमि की ज्यादा जरुरत न हो |

अभी मधुमक्खी पालन के लिए किस राज्य के किसान आवेदन कर सकते हैं 

8 अगस्त  सुबह 11 बजे से मध्यप्रदेश राज्य के किसान मधुमक्खी पालन योजना के लिए अनुदान हेतु आवेदन कर सकेंगे | किसान भाई ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो सुबह 11 बजे से शुरू होगा | सभी जिलों एवं सभी वर्ग के किसानों के लिए लक्ष्य अलग-अलग हैं जो नीचे तालिका में दिए गए हैं | जैसे ही लक्ष्य पूरे हो जाते हैं किसान भाई आवेदन नहीं कर पाएंगे | योजना सम्बन्धी अन्य जानकारी किसान भाई अपने जिले के उद्यानिकी विभाग में जाकर ले सकते हैं |

यह भी पढ़ें   अंतिम दिन: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए किसान 31 जुलाई तक करायें पंजीयन

मध्य प्रदेश मधुमक्खी पालन हेतु जिलेवार लक्ष्य

योजना
घटक
जिला
वर्ग

मधुमक्खी पालन (MIDH)

मधुमक्खी पालन – पेटिका

अशोकनगर, सतना,सीहोर,दमोह, बैतूल, पन्ना, छिंदवाड़ा, गुना, रायसेन, दतिया

सामान्य

सीहोर, बैतूल, पन्ना, गुना, रायसेन, दतिया

अनुसूचित जाती  

सीहोर, बैतूल, पन्ना, गुना, रायसेन

अनुसूचित जनजाती 

मधुमक्खी पालन (MIDH)

मधुमक्खी पालन – छत्ते

अशोकनगर, सतना,सीहोर,दमोह, बैतूल, पन्ना, छिंदवाड़ा, गुना, रायसेन, दतिया

 

सामान्य 

सीहोर, बैतूल, पन्ना, गुना, रायसेन, दतिया

अनुसूचित जाती

सीहोर, बैतूल, पन्ना, गुना, रायसेन

अनुसूचित जनजाती

मधुमक्खी पालन (MIDH)

मधुमक्खी पालन – मधुमक्खी पालन सेट

अशोकनगर, सतना,सीहोर,दमोह, बैतूल, पन्ना, छिंदवाड़ा, गुना, रायसेन, दतिया

सभी वर्ग 

नोट :- उपरोक्त दर्शाय गये लक्ष्यों के संबंध में जिलो को आवंटित लक्ष्य से 50 प्रतिशत अधिक तक आवेदन किया जा सकेगा |

मधुमक्खी पालन हेतु आवेदन कहाँ करें

दी गई सभी सामग्री के लिए आवेदन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्यप्रदेश के द्वारा आमंत्रित किये गए हैं अत; किसान भाई यदि योजनाओं के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं तो उद्यानिकी एवं विभाग मध्यप्रदेश पर देख सकते हैं | मध्यप्रदेश में किसानों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम पर जाकर कृषक पंजीयन कर सकते हैं | किसान कीओस्क पर जाकर अथवा एमपी ऑनलाइन पर जाकर पंजीयन करें जहाँ eKYC  (उंगलियों के निशान) सत्यापन कर सकें |

यह भी पढ़ें   पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बढ़ा इन खरीफ फसलों की बुआई का रकबा

मधुमक्खी पालन हेतु सब्सिडी लेने के लिए आवेदन हेतु क्लिक करें 

इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें

9 टिप्पणी

    • अपने ज़िले के कृषि विज्ञान केंद्र या उद्यानिकी विभाग में सम्पर्क करें। कृषि विज्ञान केंद्र से आप प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

    • अपने ब्लॉक या जनपद के कृषि विभाग या उद्यानिकी विभाग में सम्पर्क कर प्रशिक्षण प्राप्त करें। वही से आप योजना का लाभ भी ले सकते हैं।

    • अपने ब्लॉक या ज़िले के उद्यानिकी विभाग में सम्पर्क करें या ज़िले के कृषि विज्ञान केंद्र में सम्पर्क करें। आप KVK से प्रशिक्षण भी ले सकते हैं।

    • प्रशिक्षण एवं सामग्री के लिए जी अपने ज़िले के कृषि विज्ञान केंद्र, उध्यनिकी विभाग या कृषि विश्वविध्यालय से सम्पर्क करें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप