back to top
गुरूवार, मई 2, 2024
होमकिसान समाचार14 और 15 सितम्बर को नारायणपुर में आयोजित किया जाएगा पशु प्रजनन...

14 और 15 सितम्बर को नारायणपुर में आयोजित किया जाएगा पशु प्रजनन एवं पशु मेला

देश में पशुपालकों को उन्नत तकनीकों की जानकारी देने एवं पशुओं के टीकाकरण के साथ ही अन्य स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं। अधिक से अधिक पशुपालकों को इन योजनाओं के लाभ के साथ ही उन्नत तकनीकों की जानकारी दी जा सके इसके लिए पशु पालन विभाग द्वारा समयसमय पर ज़िला स्तर पर पशु मेला का आयोजन करता है। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ के नारायणपुर ज़िले में पशु प्रजनन एवं पशु मेला शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पशुधन विकास विभाग एवं दाउ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग के संयुक्त तत्वाधान में पशुधन जागृति अभियान के अंतर्गत दिनांक 14 सितंबर को ग्राम करलखा एवं 15 सितंबर को छोटेडोंगर में पशु प्रजनन शिविर सह जागरुकता कार्यशाला एवं पशु मेला का आयोजन किया जाएगा।

पशुपालकों को दी जाएगी यह जानकारी

मेले का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को उन्नत तकनीकों की जानकारी सहित दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के लिए जागरूक करना है। इस शिविर में दुधारू पशुओं की प्रजनन संबंधी बीमारियों का परीक्षण, ईलाज एवं परामर्श दिया जायेगा एवं उन्नत तकनीक से पशुपालन कर रहे पशुपालकों के मध्य स्पर्धा कराकर पुरस्कार वितरण किया जायेगा।

यह भी पढ़ें   सरकार ने अब तक खरीदा 2 लाख लीटर से अधिक गौमूत्र, महिला समूहों ने की 60 लाख रुपए की कमाई

जागरूकता कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा पशुपालकों को पशुपालन की नवीनतम जानकारियां भी प्रदान की जायेंगी। पशुधन विकास विभाग जिला नारायणपुर के द्वारा जिले के सभी किसान एवं पशुपालकों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की गई है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप