back to top
शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024
होमकिसान समाचारइस वित्त वर्ष में सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने का अंतिम मौका

इस वित्त वर्ष में सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने का अंतिम मौका

सब्सिडी पर कृषि यंत्र

वित्तीय वर्ष 2018 – 19 का अंतिम महिना चल रह है | इसके बाद सभी राज्य अगले वित्तीय वर्ष  अपना – अपना बजट पेश करेंगे | जिसके बाद नई योजनाये तथा उनके लिए नए फंड जारी किये जायेंगे | वर्ष 2018 – 19 का फंड या तो खत्म हो जायेगा या फिर बचे हुये फंड लौट जायेगा | इसलिए किसान समाधान आप सभी लोगों के लिए सरकार की योजना लेकर आ रहा है | इसी क्रम में बिहार राज्य के द्वारा कृषि यंत्र दिया जा रहा है | यह बिहार सरकार 76 प्रकार के कृषि यंत्रो पर अनुदान दे रहीं हैं जिसे प्रदेश के कोई भी किसान खरीद सकते है तथाअनुदान पा सकते हैं | जैसा की बिहार राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक माह अलग – अलग जिलों में कृषि मेला लगया जाता है | जिसमें देश की कम्पनियां आधुनिक तकनीक से युक्त मशीनें लेकर आते है |

इस कृषि मेला में किसान मशीनों का ट्रायल भी ले सकते हैं | अगर पसंद आता है तो उसे खरीद भी सकते हैं | इसके लिए सरकार सब्सिडी देगी | इस मेले का आयोजन करने का मुख्य कारण है की किसान को आसानी से उसके जिलों में उपलब्ध हो सके | किसान समाधान इस कृषि यंत्र मेला की सम्पूर्ण जानकारी दे रही है | जिसे आप आसानी से सरकार की इस योजना का ले सकें |

यह मेला कब और कहाँ लगेगा ?

प्रदेश में प्रत्येक माह कृषि मेला आयोजित किया जा रहा है ,जो 2 दिनों का होता है  | लेकिन इस बार थोडा परिवर्तन किया जा रहा है | यह मेला 09 – 12 फरवरी 2019 को पटना के गांधी मैदान में आयोजित किया जा रहा है | यह मेला प्रदेश में लगने वाले सभी मेले से बड़ा रहेगा | इस मेले में देश के सभी कंपनियों को आमंत्रित किया गया है |

इस मेले में कौन – कौन से यंत्र दिए जाएंगे ?

इस मेला में भी पिछले मेला (जो राजगीर में हुआ था) की तरह ही है | इस मेला में सिंचाई (ड्रीप, स्प्रिंकल, फब्बारा इत्यादी), पम्प, ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, थ्रेसर, पावर टिलर, दावा छिडकने वाली मशीन इत्यादी | इस मेला में महत्वपूर्ण यह है की इसमें देश के सभी कंपनियों को आमंत्रित किया गया है | जिससे एक ही यंत्र अलग – अलग कंपनियों के खरीद सकते हैं | पटना में होने वाले यांत्रिक मेला 3 लाख वर्ग मीटर में आयोजित किया जा रहा है | जिसमें 100 से ज्यादा स्टाल लगाएं जा रहे हैं |

स्कीम का फायदा कैसे प्राप्त करेंगे ?

यह योजना ऑनलाइन हो चूका है | जिसके लिए किसान को DBT (डी.बी.टी.) में पंजीयन करना जरुरी है | इसके लिए आपका आधार नंबर आप के मोबाईल नम्बर से जुडा होना चाहिए | DBT में पंजीयन कराने के बाद आप को एक पंजीयन नंबर मिलेगा | इस नंबर के आधार पर बिहार कृषि यांत्रिक पर जाकर अपने यंत्र प्राप्त करने के लिए फार्म भरने पड़ेगा | एक बात का ध्यान रखना होगा की DBT पंजीयन के 24 घंटे के बाद ही यांत्रिक फार्म भरा जायेगा |

अगर किसी किसान ने फार्म नहीं भरा होगा तो योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है ?

किसी किसान का यांत्रिक फार्म नहीं भरा होगा , तो उसे भी कृषि यंत्र प्राप्त होगा | लेकिन DBT में पंजीयन होना जरुरी है | आप DBT पंजीयन का फोटो कॉपी के साथ एक एकाउंट नंबर लेकर चले जायें | आपको जो भी मशीन खरीदना होगा उसे खरीद सकते हैं | आपको योजना का लाभ मिलेगा |

बिहार कृषि यांत्रिक पर पंजीयन के लिए क्लिक करें

अभी तक इस योजना का लाभ लेने के लिए वर्ष 2014 – 15 से 1,67,000 किसान आवेदन कर चुके हैं | इसमें से 64 हजार किसानों को योजना का लाभ दिया जा चूका है | जो किसान के खाते में सीधे दिया गया है |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप