back to top
शनिवार, अप्रैल 27, 2024
होमकिसान समाचारयहाँ किसानों को मेला लगाकर अनुदान पर दिए जा रहे हैं कृषि...

यहाँ किसानों को मेला लगाकर अनुदान पर दिए जा रहे हैं कृषि यंत्र

कृषि यंत्र मेला

बढती हुई जनसंख्या के परिप्रेक्ष्य में अधिक खाद्यान की आवश्यकता है एवं कृषकों की आय में वृद्धि किये जाने की जरुरत को दृष्टिगत रखते हुये वर्तमान खरीफ 2019 में आत्मा एवं कृषि सुचना तंत्र के सुद्दढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के अंतर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला व कृषक गोष्ठी एवं कृषि विशेषज्ञ चौपाल का आयोजन कर कृषिको में कृषि की नवीनतम तकनीकी एवं लाभकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराया जाना है | इस मेला में उत्तरप्रदेश संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी अपनी देख – रेख में कृषि निवेश मेला का आयोजन करायेंगे | इसमें सहायक विकास अधिकारी (कृषि)कार्य प्रभारी होंगे |

कब किया जायेगा कृषि यंत्र मेले का आयोजन

कृषि मेला का आयोजन 20 जुलाई से 5 अगस्त तक किया जायेगा | इसके लिए अलग – अलग तारीख पर स्थान अलग – अलग रहेगा |

मेले का स्थान और तारीख इस प्रकार है –
  1. 20 जुलाई 2019 को बक्सा,
  2. 22 जुलाई को बदलापुर, महाराजगंज ,
  3. 23 जुलाई को मुफ्तीगंज, सिरकोनी,
  4. 24 जुलाई को कारंजाकला,
  5. 25 जुलाई सिकरारा एवं केराकत,
  6. 27 जुलाई को मछलीशहर, बरसठी,
  7. 30 जुलाई को रामपुर एवं रामनगर,
  8. 31 जुलाई को मडियाहू जलालपुर,
  9. 01 अगस्त 2019 को सुजानगंज, मुगराबादशाहपुर,
  10. 02 अगस्त को शाहगंज, खुटहन,
  11. 03 अगस्त को सुइथाकला तथा
  12. 05 अगस्त को धर्मापुर एवं डोभी में किया जायेगा |
यह भी पढ़ें   25 अगस्त तक ग्राम पंचायतों में किया जाएगा किसान पाठशाला का आयोजन, किसानों को मिलेगी यह जानकारी

इस मेला में जिला स्तरीय अधिकारी पर्यवेक्षणीय अधिकारी बनाये गए है, जो कार्यक्रम का क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण कर किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन वाली तकनीकियों एवं किसानों के विकास के लिए सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की विविध जानकारी प्रदान करेंगे |

इस मेला का एक और लक्ष्य यह भी है कि किसनों की आय दुगनी करने के लिए कृषि वैज्ञानिकों एवं अधिकारीयों द्वारा किसानों की आमदनी दुगनी करने वाली रणनीतियों एवं जल शक्ति अभियान के अंतर्गत कम पानी में अधिक उत्पादन वाली तकनीकियों से जागरूक किया जायेगा | मेले में स्टाल लगाकर किसानों को कृषि यंत्र व अन्य कृषि निवेश भी उपलब्ध कराये जायेंगे | मेले में पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना से वंचित कृषकों का नि:शुल्क पंजीकरण भी किया जायेगा |

नोट :- किसानों से अपील किया जाता है की मेला में पहुँचकर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें

इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें

यह भी पढ़ें   अब किसानों को नहीं लगाने पड़ेंगे बिजली विभाग के चक्कर, इस एप पर घर बैठे मिलेगी सभी सुविधाएँ

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप