तोरिया का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित, गिरती कीमतों के चलते चना और मसूर पर 30 प्रतिशत आयात शुल्क
2017-18 के सीजन के लिए उचित औसत गुणवत्ता (एफएक्यू) के तोरिया का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 3900 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, जिसका विपणन वर्ष 2018-19 में किया जाएगा। 2017-18 के सीजन की रबी फसलों की मूल्य नीति के बारे में आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति (सीसीईए) द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार तोरिया और रेपसीड/सरसों के सामान्य बाजार मूल्यों में अंतर के आधार पर तोरिया का एमएसपी निर्धारित किया गया है। इसका विपणन वर्ष 2018-19 में किया जाएगा।
सरकार ने तत्काल प्रभाव से चना और मसूर पर 30 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने का निर्णय लिया है। आगामी रबी सीजन के दौरान चना और मसूर का अपेक्षाकृत अधिक उत्पादन होने की आशा है और यदि बेरोकटोक सस्ते आयात की अनुमति दी गई तो इससे किसानों के हितों पर आंच आएगी। इन बातों को ध्यान में रखने के साथ-साथ किसानों के हितों की रक्षा के लिए सरकार ने इस आयात शुल्क में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है।
मौजूदा समय में तूर अथवा अरहर पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगता है। सरकार ने हाल ही में पीली मटर पर 50 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया है। हालांकि, अन्य दालों पर फिलहाल कुछ भी आयात शुल्क नहीं लगता है। चालू वर्ष में दालों का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है। हालांकि, देश में पर्याप्त उपलब्धता के बावजूद वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय मूल्य कम रहने के कारण दालों का निरंतर आयात किया जा रहा है। इस तरह के आयात से दालों की घरेलू कीमतें नीचे आ गई हैं और इस वजह से किसानों के हित बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं।