back to top
28.6 C
Bhopal
बुधवार, सितम्बर 11, 2024
होमकिसान समाचारमौसम चेतावनी: 14 से 17 अक्टूबर के दौरान इन जिलों में...

मौसम चेतावनी: 14 से 17 अक्टूबर के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि

Weather Update: 14 से 17 अक्टूबर के लिए वर्षा का पूर्वानुमान

वैसे तो देश के कई राज्यों से मानसून की वापसी हो गई है, जिसके बाद एक बार फिर से मौसम गर्म हो गया है। इस बीच देश में एक नए पश्चिमी विक्षोभ ने दस्तक दे दी है। जिसके चलते देश के कई राज्यों में एक बार फिर से बारिश एवं ओला वृष्टि का दौर शुरू होने जा रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD की मानें तो एक नए पश्चिमी विक्षोभ WD के सक्रिय होने से उत्तरपश्चिम एवं मध्य भारत के कई हिस्सों में बारिश के साथ ही ओला वृष्टि होने की संभावना है।

मौसम विभाग की मानें तो 14 से 17 अक्टूबर के दौरान जम्मूकश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान एवं पश्चिम मध्य प्रदेश के जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने उत्तरी राज्यों में हिमपात के साथ ही कई स्थानों पर ओला वृष्टि की चेतावनी भी जारी की है।

मध्य प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के अनुसार 15 से 17 अक्टूबर के दौरान मध्यप्रदेश के भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगरमालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शयोपुर कला, रीवा, सतना, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी ज़िलों में अनेक स्थानों पर गरजचमक एवं तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। वहीं कुछ स्थानों पर ओला वृष्टि होने की भी संभावना है।

राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 15 से 17 अक्टूबर के दौरान अलगअलग दिनों में अजमेर, अलवर, बाँसवाड़ा, भरतपुर, बूंदी, चित्तौरगढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुंनू, करौली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बाढ़मेर, बीकानेर, चूरु, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर एवं श्रीगंगानगर जिलों में अनेक स्थानों पर गरजचमक एवं तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। वहीं कुछ स्थानों पर ओला वृष्टि होने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें   तरबूज की खेती से किसान कमा रहे हैं लाखों रुपये का मुनाफा

पंजाब एवं हरियाणा के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि

भारतीय मौसम विभाग चंडीगढ़ केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 14 से 17 अक्टूबर के दौरान पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारण, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, भटिंडा, लुधियाना, बरनाला, मनसा, संगरूर, मलेरकोटला, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला एवं सास नगर जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरजचमक के साथ बारिश हो सकती है साथ ही कुछ स्थानों पर ओला वृष्टि होने की भी सम्भावना है।

वहीँ हरियाणा राज्य में 15 से 17 अक्टूबर के दौरान चंडीगढ़, पंचकुला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवारी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी एवं चरखी दादरी जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरजचमक के साथ बारिश एवं ओला वृष्टि होने की सम्भावना है।

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि

भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 15 से 17 अक्टूबर के दौरान उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फ़िरोज़ाबाद, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, आज़मगढ़, मऊ, बरेली, बंदायू, पीलभीत, शाहजहांपुर, चित्रकूट, बाँदा, हमीरपुर, महोबा, बहराइच, बलरामपूर, गोंडा, बाराबंकी, श्रावस्ती ज़िलों में कहींकहीं कुछ स्थानों पर तेज हवा आंधी के साथ हल्की से मध्यम वर्षा एवं कुछ स्थानों पर ओला वृष्टि होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें   खरीफ फसलों की बुआई से पहले कृषि विभाग ने बताया धान सहित अन्य फसलों में कितना खाद-उर्वरक डालें

इसके अलावा झाँसी, जालौन, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फ़र्रुखाबाद, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, ग़ाज़ियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, सहारनपुर, मुज्जफरनगर, शामली, गाजीपुर एवं जौनपुर ज़िलों में कहींकहीं कुछ स्थानों पर तेज हवा आंधी के साथ हल्की से मध्यम वर्षा एवं कुछ स्थानों पर ओला वृष्टि होने की संभावना है। 

बिहार के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पटना केंद्र के अनुसार 16 अक्टूबर के दिन बिहार के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज़फ़्फ़रपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेख़पुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहनाबाद, जिलों में कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ गरजचमक के साथ बारिश होने की सम्भावना है।

हिमाचल प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के शिमला केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 14 से 17 अक्टूबर के दौरान राज्य के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, काँगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर लाहुल एंड स्पीती जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरजचमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है वहीं कुछ स्थानों पर हिमपात होने की संभावना है।

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें