Weather Update: 17 से 20 मार्च के लिए वर्षा का पूर्वानुमान
अभी देश के कई राज्यों में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के अलावा झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार समेत अन्य कई राज्यों में बारिश दर्ज की गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD की मानें तो एक टर्फ लाइन पश्चिम विदर्भ से उत्तरी केरल तक बनी हुई है। वहीं बंगाल की खाड़ी में एक प्रति चक्रवात की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते देश के कई हिस्सों में बारिश एवं ओला वृष्टि की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक मौजूदा सिस्टम के चलते 17 से 21 मार्च के दौरान बंगाल के गंगीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हो सकती है। वहीं इस दौरान 17 मार्च से 20 मार्च के दौरान पश्चिमी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, विदर्भ, उड़ीसा क्षेत्रों में कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश एवं ओला वृष्टि होने की संभावना है।
मध्यप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि
मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 17 से 20 मार्च के दौरान विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छत्तरपुर, टीकमगढ़, मैहर, पांडुरना जिलों में अलग-अलग दिनों के दौरान गरज-चमक एवं तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। वहीं अनेक स्थानों पर ओला वृष्टि की भी संभावना है।
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि
मौसम विभाग के रायपुर केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 17 से 20 मार्च के दौरान सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, रायगढ़, मूंगेली, कोरबा, जाँजगीर, रायपुर, बलोदबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमतारा, कबीरधाम, राजनंदगाँव, बस्तर, कोंडागाँव, दंतेवाड़ा, सुकुमा, कांकेर, बीजापुर एवं नारायणपुर जिलों में अलग-अलग दिनों के दौरान गरज-चमक एवं तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। वहीं अनेक स्थानों पर ओला वृष्टि की भी संभावना है।
बिहार के इन जिलों में हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विभाग के पटना केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 19 से 21 मार्च के दौरान राज्य के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज़फ़्फ़रपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेख़पुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहनाबाद, भागलपुर, बाँका, जमुई, मुंगेर एवं ख़गड़िया जिलों में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
झारखंड के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि
मौसम विभाग राँची केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 17 से 20 मार्च के दौरान झारखंड राज्य के राँची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूँटी, रामगढ़, पूर्वी–सिंघभूमि, पश्चिमी–सिंघभूमि, सिमडेगा, सरायकेला खरसावाँ, पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरडीह, गोड्डा, जामतारा, पाकुर एवं साहेबगंज ज़िलों में अधिकांश स्थानों पर गरज चमक एवं तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं कई जगहों पर बारिश के साथ ओला वृष्टि की भी संभावना है।
वहीं विदर्भ की बात करें तो 17 मार्च से 20 मार्च के दौरान नागपुर, वर्धा, भंडारा, गोंदिया, चन्द्रपुर, गढ़चिरौली, अमरावती एवं यवतमाल जिलों में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।