back to top
Tuesday, May 21, 2024
Homeकिसान समाचारमौसम चेतावनी: 6 से 8 अप्रैल के दौरान इन जिलों में हो...

मौसम चेतावनी: 6 से 8 अप्रैल के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

Weather Update: 6 से 8 अप्रैल के लिए वर्षा का पूर्वानुमान

तेज गर्मी के बीच एक बार फिर से देश के कई राज्यों में बारिश एवं ओला वृष्टि का दौर शुरू होने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD के मुताबिक राजस्थान-पाकिस्तान सीमा पर एक पश्चिमी विक्षोभ का साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय हो गया है इसके अलावा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तरी बांग्लादेश से लेकर असम तक बना हुआ है इसके साथ ही एक टर्फ लाइन विदर्भ से कर्नाटक एवं तमिलनाडु तक बनी हुई है। जिसके प्रभाव से आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियाँ देखी जाएंगी।

मौसम विभाग के मुताबिक़ 5 से 6 अप्रैल के दौरान जम्मू-कश्मीर, गिलगित, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, एवं राजस्थान के कई जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम एवं त्रिपुरा में आगामी 7 दिनों तक बारिश की गतिविधियाँ जारी रहने का अनुमान है। इसके अलावा 6 से 8 अप्रैल के दौरान मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र एवं तेलंगाना में कई स्थानों पर बारिश के साथ ही ओले गिर सकते हैं।

मध्य प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 6 से 8 अप्रैल के दौरान राज्य के भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, आगर-मालवा, मंदसौर, गुना, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, सागर, मैहर एवं पांडुरना जिलों में अलग-अलग दिनों के दौरान तेज हवाओं एवं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं कुछ हिस्सों में ओले गिरने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें   किसान इस समय करें खेतों की जुताई, मिलेंगे कई फायदे

महाराष्ट्र के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि

मौसम विभाग के मुंबई केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 7 से 8 अप्रैल के दौरान राज्य के धुले, नन्दुरबार, जलगाँव, नासिक, अहमदनगर, पुणे, सतारा, सांगली, शोलापुर, औरंगाबाद, जालना, परभणी, बीड, हिंगोली, नांदेड, लातुर, उस्मानाबाद, अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाना, चन्द्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वॉशिम एवं यवतमाल जिलों में अलग-अलग दिनों के दौरान तेज हवाओं एवं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं कुछ हिस्सों में ओले गिरने की भी संभावना है।

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के रायपुर केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 6 से 8 अप्रैल के दौरान सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, रायगढ़, मूंगेली, कोरबा, जाँजगीर, रायपुर, बलोदबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमतारा, कबीरधाम, राजनंदगाँव, बस्तर, कोंडागाँव, दंतेवाड़ा, सुकुमा, कांकेर, बीजापुर एवं नारायणपुर जिलों में अलग-अलग दिनों के दौरान गरज-चमक एवं तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। वहीं अनेक स्थानों पर ओला वृष्टि की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें   किसान सुपर सीडर मशीन से करें ग्रीष्मकालीन मूंग की बुआई, मिलेंगे यह फायदे

बिहार के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के पटना केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 7 से 8 अप्रैल के दौरान राज्य के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेख़पुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहनाबाद, भागलपुर, बाँका, जमुई, मुंगेर एवं ख़गड़िया जिलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के द्वारा जारी चेतावानी के अनुसार 5 और 6 अप्रैल के दौरान राज्य के अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालवाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरु, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर एवं पाली जिलों में कुछ  स्थानों पर तेज हवाएँ चलने की संभावना है। इसके साथ ही इन जिलों में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबर