back to top
मंगलवार, मार्च 19, 2024
होममौसम पूर्वानुमान एवं कृषि सलाहमौसम चेतावनी: आने वाले दो दिनों में इन जगहों पर हो सकती...

मौसम चेतावनी: आने वाले दो दिनों में इन जगहों पर हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

21 मार्च से 22 मार्च के लिए मौसम का पूर्वानुमान

देश में लगातार उत्तरी राज्यों के अधिकांश जिलों में बारिश अवं ओलावृष्टि का सिलसिला जारी है | भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों के लिए चेतावनी जारी की है | पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है और कई राज्यों के जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की सम्भावना जताई गई है। बता दें कि मार्च के पहले बीस दिन में पश्चिमी विक्षोभ तीसरी बार फिर सक्रिय हुआ है। भारत मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान में दक्षिण बिहार, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है | मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी पर बने विपरीत चक्रवाती क्षेत्र के कारण आर्द्र हवाएं बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल पहुंच रही हैं और यही कारण है कि मौसम पूर्वानुमान में यह कहा गया है विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में अनुमान है कि कई जिलों में मौसम खराब रहेगा।

मध्यप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

भारतीय मौसम विभाग भोपाल द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार अगले 24 घंटों में ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योंपुर कला, जबलपुर, बलाघाट, मंडला जिलों में वहीँ 20 एवं 21 मार्च को उमरिया, अनुपपुर, शहडोल, डिंडौरी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, टीकमगढ, पन्ना जिलों में गरज चमक के साथ कहीं- कहीं कुछ स्थानों पर तेज बारिश के साथ अल्पकालीन ओलावृष्टि होने की सम्भावना है | प्रदेश के शेष जिलों में मौसम सामान्य रहने का अनुमान जताया गया है |

राजस्थान राज्य के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

भारतीय मौसम विभाग जयपुर के द्वारा जारी चेतवानी के अनुसार 20 एवं 21 मार्च को अलवर, भरतपुर, दौसा, धोलपुर, जयपुर, झालावार, झुंझुनू, कोटा,सवाई माधौपुर, सीकर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, श्री गंगानगर जिलों में गरज चमक के साथ कहीं- कहीं कुछ स्थानों पर तेज बारिश के साथ अल्पकालीन ओलावृष्टि होने की सम्भावना है | प्रदेश के शेष जिलों में मौसम सामान्य रहने का अनुमान जताया गया है |

यह भी पढ़ें   मौसम चेतावनी: 2 से 4 अगस्त के दौरान इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

छत्तीसगढ़ राज्य के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

भारतीय मौसम विभाग रायपुर के द्वारा जारी चेतवानी के अनुसार 20 से 22 मार्च को सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा,  जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, कबीरधाम, बेमतारा, दुर्ग, बलौद, राजनांदगाव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेबाड़ा, सुकुमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर जिलों में गरज चमक के साथ कहीं- कहीं कुछ स्थानों पर हलकी बारिश के साथ अल्पकालीन ओलावृष्टि होने की सम्भावना है | प्रदेश के शेष जिलों में मौसम सामान्य रहने का अनुमान जताया गया है |

बिहार राज्य के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

भारतीय मौसम विभाग पटना के द्वारा जारी चेतवानी के अनुसार 22 मार्च को राज्य के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल आदि जिलों में गरज चमक के साथ कहीं- कहीं कुछ स्थानों पर तेज बारिश के साथ अल्पकालीन ओलावृष्टि होने की सम्भावना है | प्रदेश के शेष जिलों में मौसम सामान्य रहने का अनुमान जताया गया है |

झारखण्ड राज्य के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

भारतीय मौसम विभाग रांची के द्वारा जारी चेतवानी के अनुसार 21 मार्च को राज्य के सभी जिलों में गरज चमक के साथ कहीं- कहीं कुछ स्थानों पर तेज बारिश के साथ अल्पकालीन ओलावृष्टि होने की सम्भावना है | प्रदेश के शेष जिलों में मौसम सामान्य रहने का अनुमान जताया गया है | वहीँ 20 मार्च को पलामू, गरवा, लातेहार, छत्रा, लहोर्दागा, कोडरमा, बोकारो, खूंटी, रामगढ, रांची, पश्चिमी सिंह भूमि एवं सिमडेगा जिलों में कहीं कहीं कुछ स्थानों पर एवं २२ मार्च को ओगढ़, धनबाद, दुमका, गिरीध, जामात्रा, गोड्डा, पाकुर, साहिबगंज, गुमला, हजारीबाग, सराइकेला, पूर्वी-एवं पश्चिमी सिंग्भूमि, सिमडेगा जिलों में गरज चमक के साथ कहीं- कहीं कुछ स्थानों पर तेज बारिश के साथ अल्पकालीन ओलावृष्टि होने की सम्भावना है | प्रदेश के शेष जिलों में मौसम सामान्य रहने का अनुमान जताया गया है |

यह भी पढ़ें   अगस्त-सितंबर महीने में जानिए कैसी होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

पंजाब एवं हरियाणा राज्य के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

भारतीय मौसम विभाग चंडीगढ़ के द्वारा जारी चेतवानी के अनुसार 20 मार्च एवं 21 मार्च को पंजाब राज्य के पठानकोट, गुरुदासपुर, होशियारपुर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, भटिंडा, बरनाला, मनसा, संगरूर, रूपनगर जिलों में गरज चमक के साथ कहीं- कहीं कुछ स्थानों पर तेज बारिश के साथ अल्पकालीन ओलावृष्टि होने की सम्भावना है | प्रदेश के शेष जिलों में मौसम सामान्य रहने का अनुमान जताया गया है |

हरियाणा राज्य के लिए जारी की गई चेतावनी के अनुसार राज्य में 20 से 21 मार्च को महेंद्रगढ़, रेवारी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरिदवाद, रोहतक, सोनीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी जिलों में गरज चमक के साथ कहीं- कहीं कुछ स्थानों पर तेज बारिश के साथ अल्पकालीन ओलावृष्टि होने की सम्भावना है | प्रदेश के शेष जिलों में मौसम सामान्य रहने का अनुमान जताया गया है |

उत्तरप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

वहीँ उत्तरप्रदेश में भी प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है| लखनऊ में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को मध्य उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।  कानपुर, कानपुर देहात, एटा, हाथरस, कन्नौज, कासगंज, लखीमपुर खीरी, मैनपुरी, मथुरा, झांसी, इलाहाबाद में बारिश की संभावना है।

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप