back to top
रविवार, मई 5, 2024
होमकिसान समाचारसरकार ने किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देने के लिए जारी...

सरकार ने किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देने के लिए जारी किए दिशा निर्देश, किसानों को ऐसे मिलेगा योजना का लाभ

कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए दिशा निर्देश

देश में कृषि की लागत कम करने एवं खेती में नई तकनीकों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर भारी अनुदान दिया जाता है। इसके लिए सरकार द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रहीं है। इस कड़ी में राजस्थान सरकार ने इस वर्ष अपने बजट 2023-24 में राजस्थान कृषि तकनीकी मिशन के तहत कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने की घोषणा की थी। जिसके तहत किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान दिया जाना है। 

राजस्थान में कृषि तकनीकी मिशन के तहत कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रीय कृषि विकास योजना तथा मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के अंतर्गत किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर अनुदान दिया जाना है। इस हेतु कृषि विभाग ने कृषि यंत्र अनुदान वितरण कार्यक्रम वर्ष 2023-24 के लिए दिशा निर्देश जारी किये हैं।

कृषि यंत्रों पर कितना अनुदान (Subsidy) दिया जाएगा ?

किसानों को अनुमोदित कृषि यंत्रों पर भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्धारित सीमा तक अनुदान दिया जा सकता है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु, सीमांत एवं महिला कृषकों के लिए कृषि यंत्र की लागत राशि का अधिकतम 50 प्रतिशत तक एवं अन्य श्रेणी के कृषकों के लिए कृषि यंत्र की लागत राशि का अधिकतम 40 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। कृषकों को स्वीकृत अनुदान राशि का भुगतान केवल आवेदक के जन आधार से जुड़े खाते में ही दिया जाएगा।

इन किसानों को दिया जाएगा कृषि यंत्र खरीदने के लिए अनुदान Subsidy

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जीआर मटोरिया, श्रीगंगानगर ने बताया कि जारी दिशा निर्देश के अनुसार किसान के नाम पर कृषि योग्य भूमि का स्वामित्व होना चाहिए। किसान के स्वयं के नाम से भू-स्वामित्व नहीं होने की स्थिति में या नामांतरण के अभाव में कृषक द्वारा स्वयं के पक्ष में भू-स्वामित्व में नोशनल शेयर धारक का प्रमाण पत्र राजस्व विभाग से प्राप्त कर आवेदन के साथ प्रस्तुत किया जाता है, तो ऐसे किसान भी अनुदान हेतु पात्र माने जाएंगे। एक किसान को विभाग की किसी भी योजना में एक प्रकार के कृषि यंत्र पर 3 वर्ष की कालावधि में केवल एक बार ही अनुदान दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें   किसानों को 7 सितम्बर तक दिया जाएगा बारिश एवं बाढ़ से हुए फसल नुकसान का मुआवजा

एक किसान को एक वित्तीय वर्ष में केवल एक ही कृषि यंत्र पर किसी भी एक योजना में अनुदान दिया जा सकेगा। ट्रैक्टर चलित कृषि यंत्र खरीदने के लिए आवेदक के स्वयं के नाम से ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है, आवेदक के स्वयं के नाम से न होकर परिवार के अन्य सदस्य के नाम से ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन होने की स्थिति में रजिस्ट्रेशन धारक का शपथ पत्र देना अनिवार्य है।

कृषि यंत्र अनुदान हेतु आवश्यक दस्तावेज

राज्य में किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन किए जाने वाले आवेदन पत्र के साथ कृषक को नवीनतम जमाबंदी की नकल जो कि 6 माह से अधिक पुरानी ना हो, प्रस्तुत करनी होगी। आवेदन हेतु जन आधार कार्ड संख्या देना अनिवार्य होगा। जिन कृषकों का जन आधार पर लघु एवं सीमांत कृषक श्रेणी में पंजीयन है, उनको ही लघु एवं सीमांत कृषक मानते हुए अनुदान हेतु पात्र समझा जाएगा।

यदि जन आधार में लघु या सीमांत कृषक के पंजीयन की सुविधा नहीं हो तो ऐसी स्थिति में कृषकों को आवेदन के समय सक्षम स्तर से जारी लघु या सीमांत श्रेणी कृषक का प्रमाण पत्र साथ लगाना होगा। ट्रैक्टर चलित कृषि यंत्र क्रय करने के लिए ट्रैक्टर की रजिस्ट्रेशन की प्रति या आवश्यक होने पर शपथ पत्र सलंग्न करना होगा। कृषक को क्रय किए जाने वाले कृषि यंत्र का कोटेशन सलंग्न करना अनिवार्य होगा।

सब्सिडी पर कृषि यंत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया

किसान नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर अथवा स्वयं के स्तर पर राज किसान साथी पोर्टल पर जन आधार नंबर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र को ई-प्रपत्र में भरा जाएगा एवं आवश्यक दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करना होगा। खरीद किए जाने वाले कृषि यंत्र का नाम एवं उसकी बीएचपी श्रेणी का पोर्टल पर चयन करना होगा। आवेदक को आवेदन पत्र की प्राप्ति रसीद ऑनलाइन प्राप्त होगी एवं आधार में पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें   कृषि टयूबवैल कनैक्शन के लिए सरकार ने शुरू की नई योजना, किसानों को करना होगा यह काम

आवेदन पत्र की ऑनलाइन जांच के समय आवेदन में कोई कमी पाए जाने पर आवेदक को आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर इसका एसएमएस भेजा जाएगा। आवेदक को 15 दिवस के अंदर राज किसान साथी पोर्टल पर कमी की पूर्ति करनी होगी अन्यथा 15 दिवस के बाद आवेदन निरस्त हो जाएगा। आवेदनकर्ता आवेदन के पश्चात राज किसान सुविधा मोबाइल एप पर अथवा राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन की स्थिति की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन प्रपत्र नहीं लिए जाएंगे।

किसानों को पंजीकृत निर्माता या विक्रेता से ही खरीदना होगा कृषि यंत्र

राज्य के किसी भी जिले में पंजीकृत निर्माता या विक्रेता जिनकी सूची राज किसान साथी पोर्टल या राज किसान सुविधा मोबाइल एप पर प्रदर्शित हो, से कृषि यंत्र क्रय करने पर ही किसान को अनुदान दिया जाएगा । कृषकों को कृषि यंत्रों पर अनुदान उनकी कुल लागत (मशीन/उपकरण की कीमत समस्त कर/लागू जीएसटी सहित) पर देय होगा।

प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने के पश्चात् क्रय किए गए कृषि यंत्रों पर ही अनुदान देय होगा। प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने के दिनांक से पहले क्रय किए गए कृषि यंत्रों पर कोई अनुदान देय नहीं होगा।

इस तरह किया जाएगा किसानों का चयन

अनुदान के लिए वही किसान पात्र होंगे जिन्होंने पिछले 3 वर्षों में आवेदित कृषि यंत्र पर अनुदान नहीं लिया हो। जिले में श्रेणीवार “पहले आओ-पहले पाओ” के आधार पर ही ऑनलाइन वरीयता क्रम से आवेदनों का निस्तारण किया जाएगा, लेकिन जिले में आवेदन श्रेणीवार लक्ष्यों से डेढ़ गुना से अधिक प्राप्त होते हैं तो रेंडमाइजेशन प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

3 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप