back to top
28.6 C
Bhopal
रविवार, नवम्बर 3, 2024
होमकिसान समाचारयहाँ दिए जा रहे हैं नि:शुल्क औषधीय पौधे

यहाँ दिए जा रहे हैं नि:शुल्क औषधीय पौधे

नि:शुल्क औषधीय पौधे का वितरण

औषधीय फसलों की खेती की देश में जरुरत तो ज्यादा है लेकिन इसकी खेती अभी भी कम मात्रा में होती है | इसकी खेती के लिए अभी भी जंगलों या फिर आदिवासियों के द्वारा ही किया जाता है | इसकी खेती में किसानों को कम खर्च में भी अधिक मुनाफा होता है परन्तु इसके कम प्रचार – प्रसार के करण किसानों के बीच जागरूकता कम है | औषधीय पौधा का सबसे बड़ा फायदा यह है की एक बार लगाने पर एक से अधिक वर्ष तक चलता है |

कहाँ किये जा रहा है औषधीय पौधे का वितरण

छत्तीसगढ़ सरकार औषधीय पौधा को बढ़ावा देने के लिए पौधों को नि:शुल्क वितरण कर रही है | यह सुविधा होम हर्बल योजना के तहत प्राप्त हो सकेगी | राज्य में इसकी अधिक संभावना होने के कारण इस योजना के तहत किसानों को औषधीय पौधा उपलब्ध कराया जा रहा है | छत्तीसगढ़ राज्य औषधीय पादप बोर्ड कार्यालय परिसर ने आज नि:शुल्क औषधीय पौधा वितरण की शुरुआत की गई |

यह भी पढ़ें   मक्का बनी मुनाफे की खेती, किसानों को प्रति हेक्टेयर हो रहा है डेढ़ लाख रुपये तक का मुनाफा

यह योजना पहले से ही चल रही है लेकिन इस वर्ष पुरे राज्य के 18 वनमंडलों (बिलासपुर, कोरबा, मरवाही, कटघोर, दुर्ग, कबीरधाम, रायपुर, राजनांदगाँव , गरियाबंद, मुंगेली, बलौदाबाजर, जांजगीर चांपा, सूरजपुर, अंबिकापुर, जशपुर, कोरिया, पश्चिम भानुप्रतापपुर एवं पूर्व भानुप्रतापपुर) में लगभग 25.00 लाख औषधीय पौधों का नि:शुल्क वितरण का लक्ष्य रखा गया है |

कौन – कौन सी पौधों को वितरण किया जायेगा ?

इस योजना के तहत आँवला, नीम, हर्रा, बहेड़ा, जामुन, निर्गुण्डी, बेल, तुलसी, एलोवेरा, ब्रह्मही, केवकंद , सतावर, मंडूकपर्णी एवं अन्य कई प्रकार के औषधीय पौधा शामिल है | रायपुर शहर में रायपुर वनमंडल, बोर्ड कार्यालय (0771-2522056/99818-35527) से सम्पर्क कर निःशुल्क औषधीय पौधे प्राप्त किया जा सकता है।

इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें

यह भी पढ़ें   किसान इस तरह ले सकते हैं पेड़ी गन्ने की अधिक पैदावार
download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News